BIHAR: 15 सितंबर को अमृत भारत का परिचालन, जोगबनी और सहरसा से यहां तक चलेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री दिखाएंगे हरी झंडी शिवहर में पिता पर नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया FIR अररिया में 4 दिनों से बिजली गायब: ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा सहरसा में शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरी, 10 लाख के जेवरात और नगदी पर किया हाथ साफ ब्रह्मपुर में NDA कार्यकर्ता सम्मेलन: BJP सहित सहयोगी दलों के नेताओं ने दिखाया शक्ति प्रदर्शन गोल एजुकेशन विलेज में "हाउ टू क्रैक नीट" सेमिनार, मेडिकल की तैयारी कर रहे सैकड़ों छात्रों ने लिया भाग Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश सुमित सिंह हत्याकांड: राजद नेता रामबाबू सिंह ने राजपूत महापंचायत के आंदोलन को दिया समर्थन बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन
03-Nov-2021 04:42 PM
By RAMESH SHANKAR
SAMASTIPUR: रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी की हालत नाजुक हो गयी है। गिरफ्तारी के बाद उसे हाजत में रखा गया था। सफाईकर्मी की हालत को देखकर लोग आक्रोशित हो गये और रोसड़ा थाने का घेराव कर तोड़फोड़ करने लगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
समस्तीपुर के रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी रामसेवक राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद राम सेवक राम को हाजत में रखा गया था। जिसकी तबियत अचानक से बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे स्थानीय रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। उसकी गंभीर को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया।
समस्तीपुर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच में भी सुधार नहीं होने पर उसे पीएमसीएच रेफर किया गया। पैसे के अभाव में परिजनों ने बेहोशी की हालत में ही उसे घर पर ले आए। बेहोशी हालत में सफाई कर्मी को घर लाने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप था की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कस्टडी में ही जमकर पिटाई की गई। उन्हें बेहोशी हालत में ही अस्पताल में छोड़ दिया गया।
पुलिस की पिटाई से सफाईकर्मी की हालत गंभीर हो गयी। यह बात आग की तरह फैल गयी। सफाईकर्मी के परिजनों के साथ स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो गए और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे से लैश होकर आरोपी सफाईकर्मी को लेकर रोसड़ा थाना पर पहुंच गयी। आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और थाना परिसर में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा मचाया।
इसके बाद आक्रोशित लोगों ने नगर परिषद कार्यालय में भी आगजनी और तोड़फोड़ करने की कोशिश की। आक्रोशित लोग थानाध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। तोड़फोड़ और हंगामे की सूचना मिलते ही समस्तीपुर एसपी मानवजित सिंह ढिल्लों रोसड़ा पहुंचे और उनके आदेश पर भीड़ को काबू करने के लिए लोगों पर लाठीचार्ज किया गया। लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गये है वही आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।