ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार विधानसभा सत्र का तीसरा दिन...आज भी सदन में हंगामा, स्पीकर ने चेताया- मेरी आवाज बुलंद है... Bihar Crime News: बिहार में मामूली बात को लेकर खूनी संघर्ष, पीट-पीटकर युवक की हत्या, दो घायल Bihar News: बिहार प्रशासनिक सेवा के इस अफसर के खिलाफ होगा एक्शन ! भू-अर्जन से जुड़ा है मामला.... Bihar Island: थाईलैंड को टक्कर देता है बिहार का यह अनोखा आइलैंड, यहां घूमने आते हैं देश-विदेश के पर्यटक Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिन बारिश का तांडव, इन जिलों के लोगों को बरतनी होगी विशेष सावधानी

कार्यपालक पदाधिकारी को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी की हालत नाजुक, आक्रोशित लोगों ने थाने में घुसकर की तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कार्यपालक पदाधिकारी को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी की हालत नाजुक, आक्रोशित लोगों ने थाने में घुसकर की तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

03-Nov-2021 04:42 PM

By RAMESH SHANKAR

SAMASTIPUR: रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी की हालत नाजुक हो गयी है। गिरफ्तारी के बाद उसे हाजत में रखा गया था। सफाईकर्मी की हालत को देखकर लोग आक्रोशित हो गये और रोसड़ा थाने का घेराव कर तोड़फोड़ करने लगे। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। 


समस्तीपुर के रोसड़ा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी रामसेवक राम को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद राम सेवक राम को हाजत में रखा गया था। जिसकी तबियत अचानक से बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे स्थानीय रोसड़ा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। उसकी गंभीर को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। 


समस्तीपुर सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने  डीएमसीएच रेफर कर दिया। डीएमसीएच में भी सुधार नहीं होने पर उसे पीएमसीएच रेफर किया गया। पैसे के अभाव में परिजनों ने बेहोशी की हालत में ही उसे घर पर ले आए। बेहोशी हालत में सफाई कर्मी को घर लाने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का आरोप था की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर कस्टडी में ही जमकर पिटाई की गई। उन्हें बेहोशी हालत में ही अस्पताल में छोड़ दिया गया।


पुलिस की पिटाई से सफाईकर्मी की हालत गंभीर हो गयी। यह बात आग की तरह फैल गयी। सफाईकर्मी के परिजनों के साथ स्थानीय लोग भी आक्रोशित हो गए और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे से लैश होकर आरोपी सफाईकर्मी को लेकर रोसड़ा थाना पर पहुंच गयी। आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दिया और थाना परिसर में तोड़फोड़ कर जमकर हंगामा मचाया। 


इसके बाद आक्रोशित लोगों ने नगर परिषद कार्यालय में भी आगजनी और तोड़फोड़ करने की कोशिश की। आक्रोशित लोग थानाध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। तोड़फोड़ और हंगामे की सूचना मिलते ही समस्तीपुर एसपी मानवजित सिंह ढिल्लों रोसड़ा पहुंचे और उनके आदेश पर भीड़ को काबू करने के लिए लोगों पर लाठीचार्ज किया गया। लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गये है वही आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।