ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में शिक्षक को पॉक्सो के तहत 3 साल की सजा, 6 वर्षीय बच्ची से बैड टच करने का था आरोप किशनगंज आवासीय विद्यालय में फूड पॉइजनिंग: 16 छात्राएं बीमार, एक की हालत नाज़ुक पटना में साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़: 25 मोबाइल-लैपटॉप के साथ 4 अपराधी गिरफ्तार बिहार के गृह मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान, कहा..लालू की प्रॉपर्टी सीज कर गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई: पोखरेरा टोल प्लाजा से 11 कार्टन अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया TCH EDUSERV का स्थापना दिवस, स्कॉलरशिप योजना की हुई घोषणा पटना में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: कदमकुआं–कोतवाली–गांधी मैदान सहित कई थानों के थानाध्यक्ष बदले, देखिये पूरी लिस्ट भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! 7 जिलों को जोड़ेगा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे, 40 फीसदी पूरा हुआ बिहार के पहले हाई-स्पीड रोड नेटवर्क का काम Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें...

पिता ने कर्ज लेकर करायी थी बेटी की ट्रेनिंग, अब इंडिया की फेमस फ्लाइट कैप्टन हैं शिवानी कालरा

पिता ने कर्ज लेकर करायी थी बेटी की ट्रेनिंग, अब इंडिया की फेमस फ्लाइट कैप्टन हैं शिवानी कालरा

22-Aug-2022 08:24 PM

DESK: आज हम बात कर रहे हैं भारत की सबसे मशहूर फ्लाइट कैप्टन शिवानी कालरा की जिसने बचपन में ही पायलट बनने का सपना देखा था। आज वह एयर इंडिया में पायलट हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के वक्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को इंडिया वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया गया था जिसमे शामिल हुईं शिवानी एयर इंडिया की अकेली महिला पायलट थीं। जिसने 249 भारतीय छात्रों को सुरक्षित इंडिया लेकर पहुंची थीं।


कैप्टन शिवानी पहले इवेंट्स मैनेजमेंट में काम करती थी। लोन लेकर पायलट की ट्रेनिंग ली। इवेंटस में जो पैसे आते थे उसी से वह लोन चुका रही थी। शिवानी ने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया। कैप्टन शिवानी फैशन और स्टाइल के लिए भी फेमस हैं। शिवानी ने बताया कि वो दिल्ली की रहने वाली है और पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। 


12वीं करने के बाद वह न्यूज चैनेल में न्यूज रीडिंग का  काम करती थी लेकिन वह कुछ अलग करना चाहती थी। अपने बचपन का सपना पूरा करना चाहती थी। उसका सपना था कि वो आसमान में बादलों को नजदीक से देंखे। इसलिए शिवानी ने पायलट बनने का मन बना लिया। अपने माता-पिता को भी इसके लिए मना लिया। परिवार के लोग भी चाहते थे कि शिवानी पायलट बनकर देश की सेवा करे। 


शिवानी की मां शिक्षिका और पिता किसी कंपनी में जीएम थे। बिटिया को पायलट बनाने के लिए पिता ने 35 लाख का लोन लिया। जिसके बाद पायलट की पढ़ाई और टेनिंग शिवानी ने शुरू की। पढ़ाई के बाद लाइसेंस भी मिल गया। लेकिन नौकरी नहीं मिली। घरवाले इस बात से परेशान थे कि शिवानी को नौकरी नहीं लगी अब लोन की रकम कैसे चुकाएंगे। 


लोन की रकम चुकाने के लिए शिवानी ने इस दौरान कई छोटे मोटे काम किये। एक दिन एयर इंडिया में पायलट की बहाली निकली। फॉर्म भरने के बाद शिवानी ने एक्जाम पास किया और इंटरव्यू भी क्लियर किया जिसके बाद 2018 में पायलट के रूप में एयर इंडिया में ज्वाइन किया। तब से एयर इंडिया में बतौर फ्लाइट कैप्टन शिवानी कार्यरत हैं। शिवानी सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस है। इंस्टाग्राम पर 6 लाख के करीब फॉलोवर्स हैं। फैशन और ब्यूटी कंटेट के लिए शिवानी इंस्टाग्राम पर काफी फेमस है।