ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय

JDU से इस्तीफे के बाद बीमा भारती RJD में शामिल, तेजस्वी ने दिलायी पार्टी की सदस्यता

JDU से इस्तीफे के बाद बीमा भारती RJD में शामिल, तेजस्वी ने दिलायी पार्टी की सदस्यता

23-Mar-2024 09:26 PM

By First Bihar

PATNA:  जेडीयू और आरजेडी से जुड़ी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जेडीयू से इस्तीफा देने के बाद रुपौली की विधायक बीमा भारती ने राजद का दामन थाम लिया है। एक तरफ बीमा भारती ने जनता दल यूनाइटेड से इस्तीफा दिया वही दूसरी ओर आरजेडी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। तेजस्वी यादव ने बीमा भारती को आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करायी। 


बताया जाता है कि एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी से बीमा भारती काफी नाराज थी। जिसके बाद से वो लगातार राष्ट्रीय जनता दल के संपर्क में थी। अब बीमा भारती राजद के टिकट से लोकसभा चुनाव लड़ेगी। पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से बीमा भारती आरजेडी की उम्मीदवार बनने जा रही है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन्हें हरी झंडी दिखा दी है। बीमा भारती के पूर्णिया से लड़े जाने की चर्चा से पप्पू यादव का सपना टूट गया है। क्योंकि पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी का विलय कांग्रेस में इसलिए किया कि उन्हें कांग्रेस पूर्णिया का टिकट देगी लेकिन लालू यादव ने पूर्णिया सीट बीमा भारती को दे दिया है। ऐसे में पप्पू यादव का पत्ता साफ होता दिख रहा है।  


जेडीयू से इस्तीफे के बाद बीमा भारती ने कहा कि अतिपिछड़ा का सम्मान नहीं मिल रहा था इसलिए हमने इस्तीफा दे दिये है। हमारे नेता लालू प्रसाद यादव पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका देंगे तब जरूर लड़ेंगे। हमारे पति और बेटा को जेल भेजने का काम नीतीश कुमार ने किया हैं। हम अपने पुराने घर में आ गये हैं। हमारे नेता लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी का जो आदेश होगा उसका पालन करेंगे। पूर्णिया से टिकट देंगे तब जरूर चुनाव लड़ेंगे। संतोष कुशवाहा से कोई फर्क पूर्णिया में पड़ने वाला नहीं है। इस बार पूर्णिया की जनता हमें जीताएगी और आरजेडी को मजबूत बनाएगी।


बीमा भारती मजबूत विधायक मानी जाती है. अतिपिछड़ा वोट पर बीमा भारती का मजबूत पकड़ है। बीमा लगातार इस क्षेत्र से विधायक बनती रही है। पूर्णिया के रूपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती ने अपने इस्तीफे में यह लिखा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जनता दल यूनाइटेड.. मैं बीमा भारती दल के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हूं। कृपया इसे स्वीकृत किया जाए। बीमा भारती कल बिहार विधानसभा से इस्तीफा देगी इसके बाद वो आरजेडी से उम्मीदवार होगी। 


इससे पहले बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य डॉ. फराज फातमी (लहेरियासराय-दरभंगा) और जाले विधानसभा के पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद ने जेडीयू से इस्तीफा दिया। फातमी ने अपने इस्तीफे में लिखा कि अपने नैतिक मूल्यों की रक्षा के पार्टी के प्राथमिकी सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं, जबकि पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद ने लिखा है कि मैं अपने सभी पदों और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूँ। डॉ. फराज फातमी पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी के बेटे है जो केवटी विधानसभा के पूर्व विधायक है। 2015 में राजद के टिकट पर बीजेपी के अशोक यादव को चुनाव में हराया था वही 2020 में जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन बीजेपी के मुरारी मोहन झा से हार गये थे।