Bihar News: दो सगे भाइयों की तालाब में डूबकर मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा बिजली वितरण में बिहार का जलवा: नॉर्थ और साउथ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को ए ग्रेड, कई बड़े राज्यों को छोड़ा पीछे बिजली वितरण में बिहार का जलवा: नॉर्थ और साउथ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को ए ग्रेड, कई बड़े राज्यों को छोड़ा पीछे 100 दिन से पहले ही तेजस्वी ने मीडिया के सामने खोला मुंह, मोदी-नीतीश पर साधा निशाना बिहार में सुनहरी ठगी: दो शातिर ठगों ने महिला के गहने उड़ा लिए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात बिहार में सुनहरी ठगी: दो शातिर ठगों ने महिला के गहने उड़ा लिए, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात Patna Traffic System on Republic Day: गणतंत्र दिवस पर बदली रहेगी पटना की यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक एसपी ने जारी की एडवाइजरी Patna Traffic System on Republic Day: गणतंत्र दिवस पर बदली रहेगी पटना की यातायात व्यवस्था, ट्रैफिक एसपी ने जारी की एडवाइजरी भाजपा सांसद के अजीबोगरीब बयान पर भड़के संजय यादव, कहा..तेजस्वी को ढाल बनाकर सम्राट चौधरी पर निशाना साध रहे रूडी पटना शंभू हॉस्टल मामला: NEET छात्रा की संदिग्ध मौत पर मनोज झा ने NDA सरकार को घेरा, मीडिया से कहा..सवाल मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से पूछिए
26-Feb-2024 11:24 AM
By First Bihar
SUPAUL: विपक्ष की भूमिका में आने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार की जनता के बीच पहुंचे हैं। जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव हर दिन विभिन्न जिलों की यात्रा कर केंद्र और राज्य सरकार की पोल खोल रहे हैं तो वहीं अपने 17 महीने की सरकार की उपलब्धियां भी लोगों को बता रहा है। तेजस्वी की यात्रा में जुट रही भीड़ से आरजेडी काफी उत्साहित है और बिहार में बड़े बदलाव के संकेत की बात कह रही है।
तेजस्वी यादव के साथ जन विश्वास यात्रा में सीमांचल पहुंचे आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि बिहार के लोग अच्छी तरह से जान चुके हैं कि नौकरी, भरोसा और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का मतलब तेजस्वी हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अबतक 22 जिले कवर कर चुके हैं और हर जिले में पहले सभाएं हुईं। सभा के दौरान पाया गया कि तीन मार्च को होने वाली रैली को लेकर रोड शो किया जाए।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी को मिल रहे समर्थन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पटना से सुबह चलकर रात ढाई बजे जन विश्वास यात्रा सुपौल पहुंची है। इसी से समझा जा सकता है कि इस यात्रा का व्याकरण क्या है। तेजस्वी यादव को हर जाति, हर समुदाय का भरपूर प्यार मिल रहा है। तेजस्वी की यात्रा में युवा, महिला और हर वर्ग के लोगों की भागीदारी, बदलाव का संकेत है।
मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार की सियासत का व्याकरण बदलकर रख दिया है। लोग यहां मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा की बात नहीं सुनना चाहते बल्कि नौकरी और विकास के मुद्दे पर बात चाहते हैं। हर रैली में नौकरी मतलब तेजस्वी, भरोसा मतलब तेजस्वी और बेहतर अस्पताल का मतलब तेजस्वी, ये जो सरोकार की राजनीति है उसमें आशा, आंगनबाड़ी, ममता, रसोइया उनके मानदेय बढ़ोतरी की बात हो रही है। ये जो राजनीति में बदलाव आया हैं वह लोकतंत्र और बिहार के लिए उचित हैं। लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव में इसके व्यापक परिणाम सामने आएंगे।
SUPAUL: विपक्ष की भूमिका में आने के बाद पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार की जनता के बीच पहुंचे हैं। जन विश्वास यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव हर दिन विभिन्न जिलों की यात्रा कर केंद्र और राज्य सरकार की पोल खोल रहे हैं तो वहीं अपने 17 महीने की सरकार की उपलब्धियां भी लोगों को बता रहा है। तेजस्वी की यात्रा में जुट रही भीड़ से आरजेडी काफी उत्साहित है और बिहार में बड़े बदलाव के संकेत की बात कह रही है।
तेजस्वी यादव के साथ जन विश्वास यात्रा में सीमांचल पहुंचे आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा है कि बिहार के लोग अच्छी तरह से जान चुके हैं कि नौकरी, भरोसा और बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था का मतलब तेजस्वी हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अबतक 22 जिले कवर कर चुके हैं और हर जिले में पहले सभाएं हुईं। सभा के दौरान पाया गया कि तीन मार्च को होने वाली रैली को लेकर रोड शो किया जाए।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी को मिल रहे समर्थन का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पटना से सुबह चलकर रात ढाई बजे जन विश्वास यात्रा सुपौल पहुंची है। इसी से समझा जा सकता है कि इस यात्रा का व्याकरण क्या है। तेजस्वी यादव को हर जाति, हर समुदाय का भरपूर प्यार मिल रहा है। तेजस्वी की यात्रा में युवा, महिला और हर वर्ग के लोगों की भागीदारी, बदलाव का संकेत है।
मनोज झा ने कहा कि तेजस्वी यादव ने बिहार की सियासत का व्याकरण बदलकर रख दिया है। लोग यहां मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा की बात नहीं सुनना चाहते बल्कि नौकरी और विकास के मुद्दे पर बात चाहते हैं। हर रैली में नौकरी मतलब तेजस्वी, भरोसा मतलब तेजस्वी और बेहतर अस्पताल का मतलब तेजस्वी, ये जो सरोकार की राजनीति है उसमें आशा, आंगनबाड़ी, ममता, रसोइया उनके मानदेय बढ़ोतरी की बात हो रही है। ये जो राजनीति में बदलाव आया हैं वह लोकतंत्र और बिहार के लिए उचित हैं। लोकसभा से लेकर विधानसभा चुनाव में इसके व्यापक परिणाम सामने आएंगे।