ROAD ACCIDENT : सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, परिवार वालों ने लगाया हत्या का आरोप ROAD ACCIDENT : कोचिंग पढ़ कर घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने रखी यह मांग Road Accident: रील बनाते वक्त हुआ सड़क हादसा, दो युवकों की मौत, एक गंभीर घायल IAS Officer : जानिए कौन है डिप्टी सीएम की बेटी के साथ शादी रचाने जा रहे IAS ऑफिसर,पहली बार में ही मिल गई थी सफलता BCCI Pension Scheme: क्रिकेटर को संन्यास के बाद BCCI कितनी देती है पेंशन? जानिए... पूरी डिटेल Bihar land mutation online : “बिहार में जमीन म्यूटेशन का नया सिस्टम लॉन्च, अधिग्रहण के साथ ही होगा दाखिल-खारिज” Bihar Crime News: दूध लाने जा रहे युवक को बदमाशों ने मारी गोली, मां को फोन पर कहा- “मम्मी मुझे गोली लगी है” Patna School Tragedy: : पटना सरकारी स्कूल कांड: पांचवी की छात्रा आग से झुलसी, लोगों ने पुलिस पर बरसाए थप्पड़ और लाठियां Patna Metro: पटना मेट्रो का नया लुक हुआ वायरल, मधुबनी पेंटिंग से सजी बोगियां Bihar Crime News: प्रेमिका को गोली मार प्रेमी ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट ने खोले राज
02-Feb-2023 11:24 AM
By First Bihar
PATNA: बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी और मद्य निषेध, उत्पाद औऱ निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. पाठक के एक वायरल वीडियो ने बिहार के प्रशासनिक महकमे में खलबली मचा दी है. इस वायरल वीडियो में के.के. पाठक बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को गालियां देते हुए उनकी ऐसी तैसी करने की बात कह रहे हैं. वीडियो किसी मीटिंग का है, जिसमें के.के. पाठक के साथ साथ दूसरे कुछ लोग भी बैठे हुए है. हालांकि फर्स्ट बिहार इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता लेकिन इस वीडियो ने बिहार के प्रशासनिक महकमे में खलबली मचा दी है. बिहार प्रशासनिक सेवा संघ ने के.के. पाठक के खिलाफ केस दर्ज करने का एलान किया है.
बिहार का गालीबाज IAS! करने लगा मां-बहन!
— FirstJharkhand (@firstjharkhand) February 2, 2023
केके पाठक का आया UNCUT वीडियो!
डिप्टी कलेक्टर के साथ बिहारियों को भी नहीं छोड़ा...
सुनिए अधिकारियों के साथ मीटिंग में क्या कह रहे हैं...
डिप्टी कलक्टर की 'क्लास' लगाने की कड़क तैयारी!
बिहार की चेन्नई से तुलना…@IASassociation #bihar pic.twitter.com/HgrXmW1qf4
क्या कहा के.के. पाठक ने
जो वीडियो वायरल हुआ है वह मद्य निषेध, उत्पाद और निबंधन विभाग की बैठक का है. वायरल वीडियो में के.के. पाठक पहले बिहार के लोगों को कोसते दिख रहे हैं. वे कह रहे हैं
“यहां का लोग आदमी है साला, चेन्नई में लोग बायें से चलते हैं. यहां देखे हो किसी को बायें से चलते? लाल लाइट पर चेन्नई में किसी को हार्न बजाते देखे हो? यहां साला ट्रैफिक में खड़ा होकर पैं..पैं..हार्न बजायेगा. देखे नहीं हो क्या तुम लोग बेली रोड पर. साला, लाल लाइट भी है और पैं...पैं..भी करेगा. यहां का आदमी, आदमी है?”
बिहार के लोगों को इन शब्दों से कोसने के बाद के.के. पाठक बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के बारे में बोलने पर उतरे. वीडियो में बोलते दिख रहे हैं
“यहां डिप्टी कलेक्टर का ये हाल है. अब मैं सालों की....अरे, जरा दो-चार लोग लिख कर दो तो कागज पर. साला, डिप्टी कलेक्टर....ब#$@$%% इनकी ऐसी तैसी करता हूं. कल जरा भेजो मुझको, मैं बासा का बैंड बजाता हूं. और...हम लोग 13 तारीख को इसको डिस्कस करेंगे, वेडनेस डे को.”
बासा ने केस करने का एलान किया
इस वायरल वीडियो ने खलबली मचा दी है. बिहार प्रशासनिक सेवा संघ यानि बासा के अध्यक्ष सुशील तिवारी ने के.के. पाठक के खिलाफ केस दर्ज करने का एलान किया है. सुशील तिवारी ने कहा कि के.के. पाठक उत्पाद, मद्य निषेध औऱ निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव होने के साथ साथ प्रशासनिक अधिकारियों के प्रशिक्षण संस्थान बिपार्ड के डीजी भी है. उनके इस वीडियो को देखने के बाद बिहार के प्रशासनिक अधिकारी स्तब्ध हैं.
सुशील तिवारी ने कहा कुछ दिन पहले उनके संगठन बासा ने के.के. तिवारी से मांग की थी कि नवनियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों की ट्रेनिंग में थोड़ी नरमी बरती जाये. क्योंकि ट्रेनिंग कर रहे एक युवा अधिकारी की मौत हो गयी थी. इसके बाद बासा ने ट्रेनिंग में नरमी बरतने की मांग की थी. लेकिन के.के. पाठक ने इसे अपने इगो पर ले लिया. बासा के अध्यक्ष ने कहा कि के.के. पाठक का अहंकार बहुत बड़ा है. जैसे ही बासा ने उनसे ये मांग की उसके बाद से ही वे बासा पर निशाना साधने लगे. के.के. पाठक ही निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव हैं इसलिए उन्होंने बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के रजिस्ट्रेशन को ही रद्द कर दिया है.
मानसिक तौर पर विक्षिप्त हैं पाठक
सुशील तिवारी ने कहा कि अब जो उनका वीडियो वायरल हुआ है उसमें वे बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को गाली दे रहे हैं. मां-बहन कर रहे हैं. वे मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं. हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि के.के. पाठक को सेवा में रहने का कोई अधिकार नहीं है. हम मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव से मांग करते हैं कि सरकार तत्काल के.के. पाठक को बर्खास्त करे. अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो हमारा संगठन सड़क पर उतरने को तैयार है.