ब्रेकिंग न्यूज़

bihar news : बिहार में अब घर बैठे-बैठे मंगाइए दूध,सरकार करवाएगी दुग्ध उत्पादों की होम; प्लान हुआ तैयार Patna NEET student : नीट छात्रा मामले में बड़ा खुलासा, शंभू गर्ल्स हॉस्टल संचालक के बेटा का नाम आया सामने; उठने लगी गिरफ्तारी की मांग Tamil Nadu government : बिहार में बने कप सिरप में मिला जहरीला रसायन, ‘आलमंड किट’ खांसी सिरप के बिक्री और निर्माण पर रोक Shambhu Girls Hostel case : मोबाइल लोकेशन से खुल रहे राज, लड़की और हॉस्टल के मालिक का मोबाइल लोकेशन सेम; SIT ने अस्पतालों के कागजात किए जब्त Bihar librarian job : बिहार के स्कूलों में पुस्तकालयाध्यक्ष बहाली पर फिलहाल ब्रेक, हजारों अभ्यर्थियों को झटका Bihar District Officer List : बिहार सरकार ने सभी जिलों के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, सीके अनिल को गयाजी और डॉ. बी राजेंदर पटना; देखें पूरी लिस्ट weather update : राज्य में घना कोहरा और सर्द रातें, 20 जनवरी से मौसम में बड़े बदलाव के संकेत बिहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, कट्टा और गोलियां बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद

गोपालगंज में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, पूरे गांव को किया गया सील

गोपालगंज में कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप, पूरे गांव को किया गया सील

31-Mar-2020 01:16 PM

By Meraj Ahmad

GOPALGANJ :  पूरी दुनिया में कहर बरपाने वाले कोरोना वायरस के कारण भारत में भी लॉकडाउन की स्थिति है. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है गोपालगंज से जहां बिहार में कोरोना का एक और मरीज पॉजिटिव मिला है. इस मरीज के मिलने से लोगों में भय बढ़ गया है. गोपालगंज की प्रशासनिक टीम ने पूरे गांव को सील कर दिया है. घर के सभी सदस्यों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है.


मामला गोपालगंज जिले के थावे प्रखंड का है. जहां बेदूटोला गांव में कोरोना मरीज मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है. पूरे गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. इसके अलावा तीन किलोमीटर के दायरे में स्थित इलाके को भी सील करने का निर्देश दिया गया है. मरीज के घरवालों की भी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि पीड़ित शख्स कुछ ही पहले सऊदी अरब से लौटकर गांव पहुंचा था.


बिहार में मरीजों की संख्या में एक और इजाफा होते हुए आंकड़ा अब 16 हो गया है. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिये पूरे देश को 14 अप्रैल तक 'लाॅक डाउन' कर दिया गया है. बिहार में भी इसका काफी असर दिख रहा है. सोमवार को बिहार में एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया था, लेकिन मंगलवार दोपहर तक ही एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है.


बिहार में भी अबतक कोरोना वायरस के 12 मरीज हैं और एक की मौत हो चुकी है. जबकि तीन मरीज ठीक हो गए हैं. मरीजों का पटना एम्स में इलाज चल रहा है. जो नया मरीज सामने आया है, वह गोपलगंज का रहने वाला बताया जा रहा है. जिसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है. वह हाल ही में सऊदी अरब  से गोपालगंज लौटा था.


आरएमआरआई के नोडल अफसर अभिषेक सेन ने इस बात की पुष्टि की. आरएमआरआई के डायरेक्टर डॉ प्रदीप दास ने बताया कि आरएमआरआई में कोरोना के 44 सैंपल जांच में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.  इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली समेत दूसरे राज्यों से बिहार आने वाले लोगों को उनके गांव तक पहुंचाने का इंतजाम करने का निर्देश दिया है. कोविड -19 के एक पॉजिटिव एक महिला को कल देर रात अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. रोगी को 20 मार्च को सामान्यीकृत अस्वस्थता, उत्पादक खांसी, दस्त और सिरदर्द की शिकायत के साथ एम्स में भर्ती कराया गया था.


एम्स में भर्ती कोरोना पाजिटिव महिला अब पूरी तरह से ठीक हो गयी है. उसे सोमवार को एम्स से छुट्टी दे दी गयी है. महिला अब अपने घर पर है. पटना के दीघा की रहने वाली यह महिला पिछली 20 मार्च को एम्स में भर्ती हुई थी. 22 मार्च को इसके कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक महिला की उम्र 42 वर्ष है और उसका बेटा इटली से लौटा था. चार दिन पहले उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी, इसके तीन दिन बाद जब दूसरी बार रिपोर्ट निगेटिव आयी तो उसे एम्स से छुट्टी दी गयी है.