1st Bihar Published by: RITESH HUNNY Updated Sun, 18 Jan 2026 10:19:44 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Crime News: बिहार की सहरसा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25 हजार के इनामी एवं 9 आपराधिक मामलों में वांछित कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। सहरसा के एसपी हिमांशु के निर्देश पर जिलेभर में फरार, वांछित एवं इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में डीआईयू (DIU) टीम एवं सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 25,000 रुपये के इनामी तथा पूर्व से कई गंभीर कांडों में वांछित अभियुक्त शशिभूषण कुमार उर्फ यश कुमार, पिता महेश साह, निवासी सपहा, थाना बैजनाथपुर, जिला सहरसा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी गंगजला, वार्ड संख्या - 04, संतनगर क्षेत्र से की गई।
छापेमारी के दौरान यश कुमार एवं उसके सहयोगी अमित कुमार के पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त शशिभूषण कुमार उर्फ यश कुमार पर आरोप है कि उसने विशनपुर स्थित एक पेट्रोल पंप के पास मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति से लूट के दौरान गोली मारकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त शशिभूषण कुमार उर्फ यश कुमार के विरुद्ध सहरसा जिले के विभिन्न थानों में कुल 09 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर धाराएं शामिल हैं। इनमें बैजनाथपुर, सौरबाजार, सदर, बिहरा, सिमरी बख्तियारपुर एवं मधेपुरा (घैलाढ़) थाना क्षेत्र के कांड शामिल हैं, जिनमें वह लंबे समय से वांछित चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की जा रही है तथा उसके नेटवर्क और अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। सहरसा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी कीमत पर कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।