Bihar Crime News: बिहार में एक्सप्रेस ट्रेन से तस्करी का खुलासा, जनरल कोच से 311 कछुए बरामद

Bihar Crime News: सासाराम में आरपीएफ ने नेताजी एक्सप्रेस के सामान्य कोच से 311 जीवित कछुए बरामद कर वन्यजीव तस्करी के बड़े प्रयास को नाकाम किया। बरामद कछुओं को संरक्षण के लिए वन विभाग को सौंप दिया गया है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 18 Jan 2026 10:01:11 PM IST

Bihar Crime News

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Crime News: बिहार में वन्यजीव तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है। सासाराम जिले में रेलवे सुरक्षा बल ने शनिवार रात डाउन लाइन पर चल रही नेताजी एक्सप्रेस से 311 जिंदा कछुए बरामद किए हैं। यह कार्रवाई ट्रेन के सामान्य कोच में संदिग्ध बैग और बोरों की सूचना मिलने के बाद की गई।


आरपीएफ निरीक्षी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 12312 डाउन नेताजी एक्सप्रेस के आगे वाले सामान्य कोच में कछुओं की तस्करी की सूचना मिली थी। इसके बाद प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर ट्रेन को अटेंड कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान सीटों के नीचे लावारिस हालत में कई बोरे और बैग मिले, जिनमें कछुए रखे गए थे।


कोच में मौजूद यात्रियों से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने भी इन बोरों और बैगों को अपना नहीं बताया। इसके बाद सभी बैग और बोरों को खोलकर मौके पर वीडियोग्राफी कराई गई, जिसमें बड़ी संख्या में जीवित कछुए पाए गए। आरपीएफ स्टाफ की मदद से सभी बोरे और बैग को कोच से नीचे प्लेटफॉर्म पर उतारा गया।


कुल 311 सामान्य प्रजाति के कछुए जीवित अवस्था में बरामद किए गए। इसके बाद सभी कछुओं को सुरक्षित रूप से आरपीएफ पोस्ट सासाराम लाया गया और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग सासाराम के वन परिसर पदाधिकारी अमलेश कुमार मौके पर पहुंचे, जिन्हें संरक्षण और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सभी कछुए सुरक्षित रूप से सौंप दिए गए।


आरपीएफ के अनुसार, बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 11 हजार रुपये आंकी गई है। आशंका जताई जा रही है कि तस्कर इन्हें कहीं ले जाने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की मौजूदगी की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए। फिलहाल मामले की जांच जारी है और तस्करों की तलाश की जा रही है।