Bihar District Officer List : बिहार सरकार ने सभी जिलों के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, सीके अनिल को गयाजी और डॉ. बी राजेंदर पटना; देखें पूरी लिस्ट

Bihar District Officer List : बिहार सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए बड़ा फैसला लिया है। विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 Jan 2026 07:45:39 AM IST

Bihar District Officer List : बिहार सरकार ने सभी जिलों के लिए प्रभारी सचिवों की नियुक्ति, सीके अनिल को गयाजी और डॉ. बी राजेंदर पटना; देखें पूरी लिस्ट

- फ़ोटो

Bihar District Officer List : बिहार सरकार ने राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग जिलों का प्रभारी सचिव नियुक्त किया है। इस फैसले का मकसद जिलों में विकास योजनाओं की बेहतर मॉनिटरिंग, सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रशासनिक समन्वय को मजबूत करना है।


सरकारी आदेश के अनुसार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर को राजधानी पटना जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है। वहीं राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव सी.के. अनिल को गयाजी, कैबिनेट सचिवालय के अपर मुख्य सचिव अरविंद चौधरी को भोजपुर, योजना एवं विकास विभाग की विजयलक्ष्मी एन को समस्तीपुर तथा गन्ना उद्योग विभाग के के. सेंथिल कुमार को नवादा जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


इसी क्रम में पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के एच.आर. श्रीनिवास को पश्चिम चंपारण, जल संसाधन विभाग के संतोष कुमार मल्ल को पूर्णिया, ग्रामीण विकास विभाग के पंकज कुमार को रोहतास, कृषि विभाग के नर्मदेश्वर लाल को सहरसा और नगर विकास एवं आवास विभाग के विनय कुमार को मुजफ्फरपुर जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।


योजना एवं विकास विभाग के मयंक वरवड़े को बक्सर, विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की प्रतिमा कुमार को सारण, पीएचईडी के पंकज पाल को बेगूसराय, समाज कल्याण विभाग की वंदना प्रेयसी को वैशाली और स्वास्थ्य विभाग के लोकेश कुमार सिंह को मधुबनी जिले की जिम्मेदारी दी गई है।


इसके अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुपम कुमार को नालंदा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अभय कुमार सिंह को पूर्वी चंपारण, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अजय यादव को कटिहार तथा ग्रामीण कार्य विभाग के दिवेश सेहरा को किशनगंज जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है।


नगर विकास एवं आवास विभाग के संदीप आर. पुडकलकट्टी को बांका, सहकारिता विभाग के धर्मेंद्र सिंह को अररिया, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के गोपाल मीणा को मधेपुरा, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के जय सिंह को गोपालगंज, श्रम संसाधन विभाग के दीपक आनंद को भागलपुर, वाणिज्य कर विभाग के संजय कुमार सिंह को दरभंगा और शिक्षा विभाग के दिनेश कुमार को जमुई जिले का प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया है।


अन्य जिलों की बात करें तो अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मो. सोहैल को शिवहर, राजस्व परिषद की डॉ. आशिमा जैन को सुपौल, लघु जल संसाधन विभाग के बी. कार्तिकेय धनजी को कैमूर, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के प्रणव कुमार को खगड़िया, ऊर्जा विभाग के मनोज कुमार सिंह को सीवान, बिहार मानवाधिकार आयोग की सीमा त्रिपाठी को सीतामढ़ी, उच्च शिक्षा विभाग के राजीव रौशन को शेखपुरा, युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के डॉ. कौशल किशोर को अरवल, योजना एवं विकास विभाग के कंवल तनुज को लखीसराय, वित्त विभाग की रचना पाटिल को जहानाबाद और परिवहन विभाग के राज कुमार को मुंगेर जिले का प्रभारी सचिव बनाया गया है।


सरकार के इस फैसले को प्रशासनिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। प्रभारी सचिव अपने-अपने जिलों में विकास योजनाओं, कानून-व्यवस्था, राजस्व संग्रह, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं की नियमित समीक्षा करेंगे। साथ ही वे जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर जमीनी स्तर पर समस्याओं के समाधान पर ध्यान देंगे। माना जा रहा है कि इस व्यवस्था से योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बढ़ेगी और आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक प्रभावी ढंग से मिल सकेगा।