Bihar Home Department : गृह विभाग का बड़ा निर्देश: सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को 15 फरवरी तक देना होगा चल-अचल संपत्ति का ब्योरा IPL 2026 Auction: कौन हैं IPL 2026 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी? 19–20 साल के युवा खिलाड़ियों पर भी लगी भारी बोली Chandan Mishra Murder Case: क्या खुलेगा चंदन मिश्रा मर्डर केस का राज? बंगाल जेल से पटना लाया गया शेरू Bihar Weather: पटना समेत राज्य में सुबह छाया रहेगा कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश
11-May-2024 08:46 AM
By First Bihar
PATNA : पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर विगत 5 मई को आयोजित नीट-यूजी में कथित धांधली से जुड़े मामले में अब बड़ा एक्शन लिया गया है। अब इस मामले की जांच आर्थिक अपराध इकाई, बिहार (ईओयू) ने संभाल ली है। अबतक पटना पुलिस द्वारा शास्त्रीनगर थाना में कांड संख्या-358/24 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी। हालांकि इस मामले में ईओयू की ओर से जांच में सहयोग दिया जा रहा था।
वहीं इस कांड में अबतक 13 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले की जांच में पाए गए तथ्यों व मामले की गंभीरता को देखते हुए और प्रथम दृष्टया संगठित गिरोह की सुनियोजित संलिप्तता के साक्ष्य के आधार पर ईओयू ने शुक्रवार को जांच की जिम्मेदारी स्वयं ले ली है। गिरफ्तार आरोपितों को रिमांड पर लेकर ईओयू पूछताछ करेगी। ईओयू के अनुसार इस मामले की जांच के लिए आठ सदस्यीय विशेष जांच टीम का गठन भी किया गया है।
टीम का नेतृत्व ईओयू, बिहार के एसपी (प्रशासन) मदन कुमार आनंद करेंगे। इस कांड में अबतक जिन 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें 4 अभ्यर्थी एवं शेष उनके अभिभावक एवं संगठित गिरोह के सदस्य हैँ। इनके द्वारा रामकृष्णा नगर थाना के खेमनीचक के लर्न वॉयज हॉस्टल एवं लर्न प्ले स्कूल में कथित रूप से कुल 35 परीक्षार्थियों को परीक्षा से पहले एकत्र कर नीट का प्रश्नपत्र हल करवाया गया था। संबंधित स्कूल से जले हुए प्रश्नपत्रों के कुछ अवशेष भी जब्त किए गए हैं। जिसकी जांच करायी जाएगी। गिरफ्तार सदसयों से कई अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड, पोस्ट डेटेड चेक व प्रमाण पत्र जब्त किए गए हैं।
उधर, ईओयू के अनुसार गया के सर्वदहा निवासी नीतीश कुमार को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। जिसे ईओयू द्वारा बीपीएससी चरण-3 पेपर लीक मामले में दर्ज कांड संख्या-6/24 में हजारीबाग से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसे संबंधित न्यायालय से जमानत पर मुक्त कर दिया गया था। इस कांड में गिरफ्तार सिकंदर प्रसाद यादवेंदु नगर परिषद, दानापुर में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत है। नीट फर्जीवाड़े में एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में तीन छात्रों के नाम सामने आ रहे हैं। इनमें दो छात्र गिरफ्तार हो चुके हैं। इन दोनों के अलावा एक अन्य छात्र के नाम की भी चर्चा है। उसकी भी तलाश हो रही है।