ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

क्या एक हो जाएगा लोजपा का दोनों गुट? : चाचा के साथ आने पर चिराग ने किया बड़ा खुलासा : कहा- उन्होंने कोशिश तो मुझे खत्म करने की थी ...

क्या एक हो जाएगा लोजपा का दोनों गुट? : चाचा के साथ आने पर चिराग ने किया बड़ा खुलासा : कहा- उन्होंने कोशिश तो मुझे खत्म करने की थी ...

01-May-2024 08:30 AM

By First Bihar

PATNA : लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए के अंदर चाचा-भतीजे के बीच बनी दूरी बरक़रार है। यह दूरियां कब कम होंगी या या यूं ही बनी रहेंगी कहना मुश्किल है। ऐसे में तमाम सवालों का जवाब अब खुद चिराग पासवान ने दिया है। वैसे भतीजे चिराग ने चुनाव की घोषणा होते ही अपने चाचा को पटखनी जरूर दे दी है। जिसके बाद चाचा थोड़े नाराज भी दिखे। लेकिन बाद में कोई उचित विकल्प नहीं मिलने की वजह से उनके बोल बदल गए हैं। ऐसे में अब चाचा को लेकर भतीजे की आगे क्या रणनीति होगी, इन सवालों का भी जवाब दिया गया है। 


दरअसल,बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि चाचा और भतीजा में दूरियां घट सकती हैं और लोजपा के दोनों धड़े एक हो सकते हैं। हालांकि, जब इस बारे में एक दैनिक समाचार पत्र के साक्षात्कार के दौरान चिराग पासवान से सवाल किया गया तो उन्होंने क्या कहा, यह जनाना काफी अहम हो जाता है। चिराग ने कहा है कि भविष्य में क्या होगा, यह हम अभी नहीं कह सकते हैं।


इसके बाद चिराग पासवान से यह सवाल किया गया कि एनडीए के अंदर सीट बंटवारे में आपने अपने चाचा को मात दे दी? इसका जवाब देते हुए चिराग ने कहा कि सीट बंटवारे को वह हार और जीत से नहीं देखते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश तो चिराग पासवान को खत्म कर देने की थी। मेरे पिता (रामविलास पासवान) की बनाई पार्टी का सिंबल तक ले लिया गया। जब अपने ही ऐसा काम करेंगे, तो किसी दूसरे को क्या दोष देना? 


चिराग ने कहा कि चाचा और भाई ने जो कुछ भी किया और कहा, उसके बाद कुछ नहीं रह जाता है। इससे परिवार में सभी आहत हैं। लोजपा के दोनों गुटों के विलय पर चिराग ने कहा कि भविष्य में क्या होगा, यह अभी नहीं कह सकता। उन्हें जिम्मेदारी का एहसास हो रहा है। उनका विजन बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट का है। 


उधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रिश्तों पर भी चिराग पासवान ने खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि विधानसभा चुनाव में उन्होंने नीतीश को निशाने पर रखा था, लेकिनअब साथ हैं। इस पर चिराग ने कहा कि सीएम नीतीश ने बहुत परिपक्वता के साथ सारी चीजों को संभाला है। हमारे बीच बेहतर समन्वय है। नीतीश कुमार पूरी ईमानदारी से संबंध निभाते हैं। देशहित में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है, हमारा पूरा फोकस इसी पर है।