अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
16-May-2022 04:17 PM
DESK: दो समलैंगिक बहनों द्वारा मंदिर में शादी किए जाने का मामला सामने आया है। मामला ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से जुड़ा है। ग्रेटर नोएडा के बागरपुर में एक लड़की 20 अप्रैल को अचानक लापता हो गयी। उसी दिन दिल्ली के अंबेडकर नगर की एक और लड़की गायब हो गयी। एक साथ दोनों के अचानक गायब होने से परेशान परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई अता पता नहीं चल सका। जिसके बाद दोनों परिवार ने अपने अपने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। एक परिवार ने दनकौर थाने में मामला दर्ज कराया तो दूसरे ने अंबेडकर नगर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।
बताया जाता है कि लापता दोनों युवतियां ममेरी और फुफेरी बहन है। दोनों करीब एक महीने से गायब थी जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई थी तभी जांच के दौरान पता चला कि दोनों युवतियों ने दिल्ली के एक मंदिर में शादी रचा ली है। नोएडा की लड़की दुल्हन के लिबास में थी तो वही दिल्ली की लापता लड़की दूल्हा बनी हुई थी। मंदिर में शादी करने के बाद दोनों दिल्ली में ही रेंट पर समलैंगिक संबंध में रह रही थी। जिसे पुलिस ने बरामद किया है।
पुलिस ने जब पूछताछ की तब दोनों ने बताया कि वे अपनी मर्जी से शादी किए हैं। दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं एक दूसरे के बगैर जिंदा नहीं रह सकते। वह साथ रहकर बाकी की जिन्दगी हंसी खुशी गुजारना चाहती है। दोनों को उसके परिजन काफी समझाते रहे लेकिन उन्होंने उनकी एक ना सुनी। इस दौरान दोनों के परिजन भी आपस में लड़ते दिखे। जिन्हें शांत कराते हुए लड़कियों ने कहा कि वे बालिग है उन्हें अपना जीवन साथी चुनने का पूरा अधिकार है।
दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है। अब साथ जीयेगे और साथ मरेंगे। लड़कियों की बातें सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी। जब लड़कियों ने पुलिस से मदद मांगी तब पुलिस ने भी दोनों का साथ दिया दोनों को सुरक्षित जगह भिजवाया गया। पुलिस का कहना था कि दोनों युवतियां समलैंगिक हैं और बालिग हैं। दोनों ने अपनी मर्जी से शादी भी कर ली है। अब दोनों एक दूसरे के साथ रहना चाहती है। दोनों को उनके रिश्तेदार के साथ सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।