ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार स्वास्थ्य विभाग में बड़ी प्रोन्नति: 1,222 डॉक्टरों को ACP–DACP लाभ, सूची वेबसाइट पर जारी गोपालगंज में बुलडोजर एक्शन: सड़कों को कराया गया अतिक्रमण मुक्त Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Traffic Challan: मनमाने ढंग से काटे जा रहे ट्रैफिक चालान के खिलाफ HC में याचिका दायर, पटना हाई कोर्ट ने बिहार सरकार से मांगा जवाब Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश Patna School News: खतरे में पटना के 67 प्राइवेट स्कूलों का रजिस्ट्रेशन, जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिए जांच के दिए आदेश BPSC 70वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट जारी, 5,401 अभ्यर्थी हुए सफल BIG BREAKING: नितिन नबीन के इस्तीफे के बाद दिलीप जायसवाल और विजय कुमार सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट Bihar Crime News: DIG के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी, पुलिस ने साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से किया अरेस्ट

दो बेटियों के बाद अब दामाद जी को भी टिकट: लालू परिवार के एक और मेंबर की लोकसभा चुनाव में एंट्री, इस क्षेत्र से उतरेंगे मैदान में

दो बेटियों के बाद अब दामाद जी को भी टिकट: लालू परिवार के एक और मेंबर की लोकसभा चुनाव में एंट्री, इस क्षेत्र से उतरेंगे मैदान में

22-Apr-2024 04:00 PM

By First Bihar

PATNA: लोकसभा चुनाव में लालू-राबड़ी परिवार के तीसरे सदस्य की एंट्री हो गयी है. पहले से ही लालू-राबड़ी की दो बेटियां मीसा भारती और रोहिणी आचार्या उम्मीदवार बनायी जा चुकी हैं. अब लालू प्रसाद यादव के दामाद भी मैदान में उतरे हैं. उन्हें लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी से तो टिकट नहीं दिया है लेकिन लालू की पैरवी से उऩ्हें टिकट जरूर मिला है.


लालू के दामाद तेजप्रताप यादव को टिकट

लालू प्रसाद यादव के दामाद तेजप्रताप यादव को उत्तर प्रदेश के कन्नौज से समाजवादी पार्टी का टिकट मिला है. कन्नौज वह सीट है, जहां से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा थी. लेकिन अखिलेश यादव ने आज खुद ही कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ने के कयासों को पूरी तरह से खत्म कर दिया. उन्होंने सोमवार को कन्नौज में अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया. 


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज में लालू यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को सपा का उम्मीदवार बनाया है. तेजप्रताप यादव रिश्ते में अखिलेश यादव के भतीजा लगते हैं. वे अखिलेश के चचेरे भाई के पुत्र हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से कन्नौज में अखिलेश यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी. हालांकि इस मसले पर कभी खुद सपा प्रमुख ने खुद खुलकर कुछ नहीं कहा था, लेकिन वे यहां चुनाव लड़ने का इशारा जरूर कर रहे थे. पार्टी के स्थानीय नेता भी उन्हीं को प्रत्याशी बनाए जाने की बात कर रहे थे.


पिछले दिनों जब अखिलेश यादव कन्नौज गए तो उन्होंने कहा था कि यह क्षेत्र तो हमारा घर है. इस क्षेत्र से उनके परिवार को दो दशकों से भी ज्यादा का रिश्ता रहा है वो कन्नौज को नहीं छोड़ सकते हैं. वैसे भी कन्नौज लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी का गढ़ मानी जाता रहा है. हालांकि पिछले लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भाजपा के सुब्रत पाठक से हार गईं थीं.  सुब्रत पाठक इस बार भी प्रत्याशी हैं. लेकिन सपा का कन्नौज सीट पर 1998 से 2019 तक कब्जा रहा है. मुलायम सिंह यादव एक बार, अखिलेश यादव तीन बार और डिंपल यादव दो बार यहां से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं. 


पहले भी सांसद रह चुके हैं तेजप्रताप यादव

लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के दामाद तेजप्रताप यादव पहले भी सांसद रह चुके हैं. वे उत्तर प्रदेश की मैनपुरी क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं. वे लालू-राबड़ी के बेटी राजलक्ष्मी के पति हैं. वे मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह के पोते हैं. उन्होंने इंग्लैंड की लीड्स यूनिवर्सिटी से मैनेजमेंट साइंस में एमएससी की है. लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले तेजू सैफई ब्लॉक प्रमुख थे.