पूर्व IPS अधिकारी पर भड़के तेज प्रताप, पटना के सचिवालय थाने में दर्ज कराया FIR बिहार में VVIP गाड़ियों पर TOLL TAX खत्म, परिवहन विभाग ने जारी किया यह निर्देश विधानसभा सत्र के बीच यूरोप चले गए तेजस्वी यादव? शिवानंद तिवारी के आरोप से बिहार की सियासत गरमाई, कहा...मैदान छोड़ दिया मंदिरों की तरह मदरसों और मस्जिदों में भी लगाए जाएं CCTV कैमरे, संसद में बोले रामायण के ‘राम’ जमुई में बालू का अवैध खनन जारी, प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल CHAPRA: ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से छपरा के लाल की मौत, गुजरात पुलिस में थे तैनात कमरिया गोले-गोले-गोले-डोले राजा जी: शराब की बोतल और डांसर का जलवा, नगर निगम के डिप्टी मेयर का वीडियो वायरल एयरपोर्ट निर्माण पर ग्रहण: केंद्र सरकार ने बिहार के इस जिले में हवाई अड्डा बनाने से किया इनकार, सामने आई यह बड़ी वजह एयरपोर्ट निर्माण पर ग्रहण: केंद्र सरकार ने बिहार के इस जिले में हवाई अड्डा बनाने से किया इनकार, सामने आई यह बड़ी वजह Bihar Bhumi: बिहार में जमीन की ई-मापी की निगरानी होगी सख्त, समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अमीनों के कार्य की मांगी रिपोर्ट
20-Oct-2022 04:17 PM
PATNA : इस साल अक्टूबर का महीना अपने साथ कई त्योहारों को साथ लेकर आया है। इस महीने में कई त्योहार पड़ रहे हैं। ऐस में कई सारी छुट्टियां भी एक साथ ही पड़ रही हैं। जिनमें बैंक की छुट्टियों के नाम भी शामिल हैं। इसी कड़ी में अब आगामी कुछ दिनों के अंदर बैंकों में दिवाली, काली पूजा और छठ पर्व की छुट्टी होने वाली है। ऐसे में अगर आप भी बैंक से जुड़े जरूरी काम को कराने की सोच रहे हैं तो बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर उन्हें फटाफट निपटा लें। नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
वैसे तो बैंकों में छुट्टियों की बात करें तो यह राज्यों पर भी निर्भर करता है, लेकिन कुछ छुट्टियां हर जगह मान्य होती हैं। जैसे राष्ट्रीय अवकाश और शनिवार (दूसरे और चौथे), रविवार की छुट्टी हर जगह होती है। बाकी छुट्टियां राज्यों के हिसाब से होती हैं। जिस प्रदेश में जो त्योहार पड़ता है, उसी हिसाब से छुट्टियां रहती हैं। ऐसे में अगर बिहार की बात करें तो आगामी 22 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर तक बैंक बंद रहने वाले हैं। दरअसल, 22 अक्टूबर को चौथा शनिवार है। उसके बाद 23 अक्टूबर को रविवार और 24 अक्टूबर को काली पूजा और दिवाली पर बैंक बंद रहेंगे।
वहीं, इसके बाद बैंक वापस से 25 अक्टूबर को खुलेगा लेकिन कुछ दिन काम होने के उपरांत छठ पूजा की छुट्टी शुरू हो जाएगी। छठ की छुट्टी शुरू हो इस बार छठ में रविवार को 30 अक्टूबर को अस्ताचलगामी सूर्य की पूजा की जाएगी। जबकि सोमवार की सुबह उदिप्त सूर्य की पूजा की जाएगी। यानी इस दिन भी बैंक बंद रहेंगे। इस तरह अगर अक्टूबर महा से देखें तो पूरे माह में बिहार में बैंक लगभग कुल 20 दिनों तक बंद रहेंगे।