ब्रेकिंग न्यूज़

गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार मांझी ने खुले मंच से बेटे को समझाया: BJP ने बेईमानी की है, अब इंकलाब जिंदाबाद करने के लिए तैयार होइये, मैं भी मंत्री की कुर्सी छोड़ूंगा

DGCA का बड़ा एक्शन: स्पाइसजेट की 50% उड़ानों पर दो महीने के लिए लगी रोक

DGCA का बड़ा एक्शन: स्पाइसजेट की 50% उड़ानों पर दो महीने के लिए लगी रोक

27-Jul-2022 05:58 PM

DESK: Spicejet के खिलाफ DGCA ने बड़ी कार्रवाई की है। स्पाइसजेड के पचास फीसदी उड़ानों पर 8 हफ्तों के लिए रोक लगा दी है। बताया जाता है कि ऐसा इसलिए किया गया है कि स्पाइजेट के विमानों में लगातार तकनीकी खराबी आ रही थी। 


जिसकी वजह से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लगातार आ रही तकनीकी खराबी को देखते हुए ही डीजीसीए ने स्पाइसजेट को नोटिस भेजा है। अब दो महीने तक इस एयरलाइन को अतिरिक्त निगरानी में रखा जाएगा।   


Spicejet के साथ अब तक हुई घटनाएं

19 जून 2022 को पटना में स्पाइसजेट के विमान के लेफ्ट विंग से टेकऑफ के समय चिंगारियां निकलने लगीं थीं। जिसके बाद पटना एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। शुरुआती जांच में बर्ड हिट का मामला सामने आया था। विमान में 185 यात्री सवार थे। महिला पायलट कैप्टन मोनिका खन्ना पूरी तरह संयम बरतते हुए फ्लाइट को एक इंजन से रनवे पर उतारने में कामयाबी हासिल की। 


वही 2 जुलाई 2022 को दिल्ली से जबलपुर जा रही स्पाइस जेट की फ्लाइट नंबर SG-2962 की दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग करायी गई। दिल्ली-जबलपुर फ्लाइट के केबिन में जब धुआं दिखा तब प्लेन 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था। कुछ ही समय में एयरक्राफ्ट में धुआं भरने लगा। जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग दिल्ली में करायी गयी। 


जबकि दिल्ली-दुबई फ्लाइट की कराची में ही लैंडिंग करवानी पड़ गयी। ऑयल इंडिकेटर में खराबी का पता लगने के बाद स्पाइसजेट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। तब एयरलाइन ने बताया था कि स्पाइसजेट B-737 की फ्लाइट नंबर SG-11 दिल्ली से दुबई जा रही थी। लेकिन कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यात्रियों को दुबई तक पहुंचाने के लिए दूसरी फ्लाइट भेजी गई थी।


वही चीन जा रहे बोइंग 737 फ्रीटर कार्गो प्लेन के वेदर रडार ने काम करना बंद कर दिया। फ्लाइट कोलकाता से चीन के चोंगकिंग जा रही थी, लेकिन वेदर रडार खराब होने के बाद विमान वापस कोलकाता भेजा गया। एयरलाइंस ने इस बात की जानकारी दूसरे दिन दी।


कांगड़ा-मुंबई फ्लाइट की विंडशील्ड टूटने पर विमान की मुंबई में प्रायोरिटी लैंडिंग करानी पड़ी। DGCA के मुताबिक स्पाइसजेट के क्यू-400 विमान में 23 हजार फीट ऊंचाई पर विंडशील्ड में दरार आ गई थी। इसके बाद तत्काल कांडला-मुंबई फ्लाइट को लैंड कराने का निर्णय लिया गया। बार-बार स्पाइजेट की फ्लाइट में आ रही तकनीकी खराबी को देखते हुए डीजीसीए ने यह कार्रवाई की है। स्पाइसजेट की पचास फीसदी उड़ानों पर 8 सप्ताह के लिए रोक लगा दी गयी है।