ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar crime : असामाजिक तत्वों ने पेट्रोल पंप पर खड़ी तीन बसों को फूंका, लाखों का नुकसान; मचा हडकंप Bihar news : 'तुझ में रब दिखता हैं यारा मैं क्या करूं ...', प्रेमी युगल का मोहल्लेवालों ने मंदिर में डलवाया सिंदूर, पुलिस रही बेबस BJP MLA Protest : बीजेपी विधायक को वोट मांगने पर ग्रामीणों ने खदेड़ा, बोले – “झूठ मत बोलिए विधायक जी” फिर कार्यकर्ता करने लगे यह काम Bihar politics : “जिसे कुछ करना ही नहीं है, उसके घोषणा पत्र की क्या कीमत...," बोले ललन सिंह- तेजस्वी कर रहे जनता के साथ मज़ाक Begusarai road accident : बेगूसराय में भीषण सड़क हादसा: डीटीओ, सीओ और ओएसडी गंभीर रूप से घायल, सिमरिया घाट से लौटते समय हुआ हादसा Bihar election : चुनावी सरगर्मी के बीच मचा हड़कंप, होटल से 10.36 लाख रुपये नकद बरामद; सीएम नीतीश के गृह क्षेत्र से जुड़ा है मामला IRCTC update : अब ट्रेन टिकट कैंसिल नहीं, बस बदलें डेट; जानिए रेलवे का नया नियम यात्रियों के लिए बनेगा राहत की सौगात Bihar accident : रील बनाने के चक्कर में बड़ा हादसा, दो किशोरों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल; छठ की खुशियां मातम में बदलीं Bihar News: बिहार में जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला, ड्राइवर को भी पीटा Bihar election : राहुल गांधी की 11, प्रियंका गांधी की 6 और खरगे की 3 सभाएं तय, तेजस्वी संग आज से प्रचार अभियान की जोरदार शुरुआत

दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलीं कल्पना सोरेन, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता से भी की मुलाकात

दिल्ली में सोनिया गांधी से मिलीं कल्पना सोरेन, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता से भी की मुलाकात

30-Mar-2024 08:02 PM

By First Bihar

DELHI: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन शनिवार को दिल्ली पहुंचीं, जहां उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच झारखंड और देश की राजनीति पर चर्चा हुई। 


बता दें कि इससे पहले कल्पना सोरेन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल से भी मिली। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। लोकसभा चुनाव से इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। सोनियां गांधी और सुनीता केजरीवाल की कल्पना सोरेन से हुई मुलाकात को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।


बता दें कि रविवार को दिल्ली में इंडिया गठबंधन की महारैली होने वाली है। जिसमें इंडि गठबंधन के घटक दलों के तमाम बड़े नेता शामिल होंगे। इसी रैली में शामिल होने के लिए कल्पना सोरेन दिल्ली पहुंची है। दरअसल, झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले में 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया था। ठीक इसी तरह दिल्ली शराब नीति केस में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने बीते दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट कर लिया था। अरविंद केजरीवाल फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं। 


अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने केजरीवाल की पत्नी सुनीता से मुलाकात की। कल्पना सोरेन दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ केजरीवाल के घर पहुंची। इस दौरान पंजाब सरकार में मंत्री कुलदीप धालीवाल भी मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव से पहले दोनों की मुलाकात को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।


सुनीता केजरीवाल से मुलाकात के बाद कल्पना सोरेन ने कहा कि दो महीने पहले जो घटना झारखंड में हुई थी ठीक वहीं घटना दिल्ली में भी हुई है। मेरे पति हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया और दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी जेल भेजा गया है। जो स्थिति झारखंड में है वही अब दिल्ली में भी हो गई है। सुनीता केजरीवाल का दुख दर्द बांटने के लिए उनसे मिलने आई थी।


कल्पना ने कहा कि हमलोगों ने साथ मिलकर इस लड़ाई को दूर तक ले जाने का फैसला लिया है। इस लड़ाई में पूरा झारखंड अरविंद केजरीवाल के साथ है। इस दौरान उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात करने की भी बात कही और कहा कि झारखंड के ताजा हालात की जानकारी उन्हें देंगे। वहीं रामलीला मैदान में इंडी गठबंधन द्वारा आयोजित रैली में शामिल होने की भी बात कही।