ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में इतने प्रत्याशी मैदान में उतरे, 48 लाख वोटर करेंगे किस्मत का फैसला; युवा मतदाताओं करेंगे फैसला Bihar Election 2025: आप भी मोबाइल लेकर जा रहे हैं बूथ पर, तो जरुर करें यह काम; मिल रही है यह सुविधाएं Bihar Assembly Election 2025 : पहले चरण का मतदान आज, जानें समय और नियम; बाइक या कार से देने जा रहे वोट, इन जरूरी नियमों का रखें ध्यान Bihar election 2025 : 16 मंत्रियों की साख दांव पर, हर बूथ पर मतदाताओं में दिख रहा उत्साह; फर्स्ट वोटर बनने की मची होड़ Bihar Election 2025: गिरिराज सिंह ने वोटिंग करते ही मुस्लिम महिलाओं को लेकर कहा - हर बुर्का पहने लोगों की हो जांच, सिन्हा ने भी किया मतदान Bihar News: बिहार का AQI रेड जोन में पहुंचा, अगले 3 दिन कुछ ऐसा रहेगा राज्य का तापमान Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान में इतनी महिला उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, 18 जिलों के कितने पोलिंग बूथ पर हो रही है वोटिंग? Bihar Assembly Election 2025: बिहार में पहले फेज के लिए वोटिंग शुरू, सम्राट और गिरिराज के अलावा BJP के कई सीनियर लीडर ने किया मतदान; पहली बार पोलिंग बूथ मिल रही यह सुविधा Bihar Election 2025 :बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में बाहुबली नेताओं के बीच रोमांचक मुकाबला, मोकामा और दानापुर सीटें प्रमुख Bihar Election 2025: बिहार में शुरु हुआ मतदान, आपके भी बूथ पर हो रही गड़बड़ी, तो ऐसे करें शिकायत

दिल्ली में खेत, गुरुग्राम में करोड़ों की बिल्डिंग, बैंक में हजारों रुपए कैश; जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं राहुल गांधी

दिल्ली में खेत, गुरुग्राम में करोड़ों की बिल्डिंग, बैंक में हजारों रुपए कैश; जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं राहुल गांधी

04-Apr-2024 07:18 AM

By First Bihar

DESK : राहुल गांधी ने बुधवार 3 अप्रैल को केरल के वायनाड से नामांकन पर्चा दाखिल किया। चुनावी हलफनामे के मुताबिक कांग्रेस सांसद की सालाना कमाई एक करोड़ से ज्यादा है। जिसके बाद लोगों में यह जानने की उत्सुकता बढ़ गई है कि आखिरकार कांग्रेस सांसद कितनी संपत्ति के मालिक हैं। ऐसे में अब हमने उनके चुनावी हलफनामे से उनकी  संपत्ति  की पूरी जानकारी निकाल कर सामने लाए हैं। 


सबसे पहले तो यह जान लें कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के पास दिल्ली में खेती की जमीन है। इसके अलावा, गुरुग्राम में उनके पास कॉमर्शियल बिल्डिंग में ऑफिस की जगह भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। हालांकि, करोड़ों के मालिक होने के बाद भी राहुल के पास महज 55 हजार रुपये नकदी है।कांग्रेस नेता के हलफनामे के अनुसार, हर साल उनकी कमाई एक करोड़ रुपये से अधिक की है। 


वित्तीय वर्ष 2022-23 में राहुल गांधी को 1.02 करोड़ रुपये की आय हुई। जबकि 2021-22 में 1.31 करोड़ रुपये आय थी। इसी तरह 2020-21 में उनकी कुल आमदनी 1.29 करोड़ रुपये थी। इससे पहले, 2019-20 में उनकी आय 1.21 करोड़ रुपये रही। राहुल गांधी ने कहा है कि उनकी आय किराये, सांसद के तौर पर मिलने वाले वेतन और रॉयल्टी से होती है। हलफनामे के अनुसार, राहुल गांधी के पास 55 हजार रुपये की नकदी है। उनके नाम से दो बचत खातों में 15 मार्च तक कुल 26 लाख 25 हजार रुपये जमा हुए हैं। 


निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मौजूद कांग्रेस उम्मीदवार राहुल गांधी के हलफनामे के अनुसार, उनके पास नई दिल्ली के महरौली इलाके के सुल्तानपुर गांव में खेती की दो जमीनें हैं। एक की कीमत 1 करोड़ 24 लाख 33 हजार 800 रुपये, जबकि दूसरी जमीन की कीमत 78 लाख 31 हजार 250 रुपये है। इन दोनों जमीन में उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा का 50 फीसदी हिस्सा है। जमीन की कुल कीमत 2 करोड़ 10 लाख 13 हजार रुपये से अधिक बताई गई है। खेती की ये जमीनें क्रमश: 2.346 और 1.432 एकड़ हैं।


राहुल गांधी ने अपने हलफनामा में कहा है कि उनके पास गुरुग्राम स्थित कॉमर्शियल बिल्डिंग सिग्नेचर टावर्स में दो ऑफिस की जगह हैं। उन्होंने यह संपत्ति 7 करोड़ 93 लाख तीन हजार 977 रुपये में खरीदी थी। इसका मौजूदा बाजार मूल्य 9 करोड़ 4 लाख 89 हजार रुपये है। राहुल गांधी के नाम पर कुल 11 करोड़ 15 लाख दो हजार 598 रुपये की अचल संपत्ति है।


कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पास यंग इंडियन के 1900 शेयर हैं। यह 100 रुपये प्रति शेयर के दाम पर हैं। इसके अतिरिक्त कांग्रेस नेता के पास 4,33,60,519 रुपये के अन्य कंपनियों के शेयर हैं, जिनमें बजाज फिनांस, लालपैथ लैब, एशियन पेंट जैसी कंपनियां हैं। हलफनामे के अनुसार, राहुल गांधी के पास 3,81,33,572 रुपये के म्यूचुअल फंड्स हैं। उन्होंने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में भी 15,21,740 रुपये का निवेश किया है। इसके अलावा, उन्होंने डाक बीमा पॉलिसी में 61,52,426 रुपये का निवेश किया है। उनके पास 4,20,850 रुपये के जेवरात हैं। राहुल गांधी की कुल चल संपत्ति 9 करोड़ 24 लाख रुपये से अधिक है।