Samriddhi Yatra: 20 जनवरी को इस जिले में सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा Samriddhi Yatra: 20 जनवरी को इस जिले में सीएम नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा, विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा मुजफ्फरपुर में 4 मौतों का रहस्य बरकरार, अपहरण मामले में प्रेमी गिरफ्तार, पुलिस के रडार पर पति प्रेम-प्रसंग को लेकर आपस में भिड़ गये लड़का और लड़की वाले, जमकर की तोड़फोड़ और मारपीट Bihar Bhumi: ‘सरकारी भूमि के दाखिल-खारिज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश Bihar Bhumi: ‘सरकारी भूमि के दाखिल-खारिज में लापरवाही बर्दाश्त नहीं’, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए सख्त निर्देश बिहार सरकार का बड़ा एलान: राज्य के 52 लाख स्कूली बच्चों को मिलेगा यूनिफॉर्म, रोजगार सृजन को लेकर बड़ा कदम बिहार सरकार का बड़ा एलान: राज्य के 52 लाख स्कूली बच्चों को मिलेगा यूनिफॉर्म, रोजगार सृजन को लेकर बड़ा कदम बिहार में एक इंच जमीन के लिए हैवान बना भाई: कमरे में सो रहे पति-पत्नी पर पेट्रोल फेंककर लगाई आग, तीन लोग झुलसे बिहार में एक इंच जमीन के लिए हैवान बना भाई: कमरे में सो रहे पति-पत्नी पर पेट्रोल फेंककर लगाई आग, तीन लोग झुलसे
25-Feb-2020 07:23 AM
DELHI : नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर दिल्ली में भारी हिंसा देखने को मिली है। कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच मौजपुर से शुरू हुई हिंसा दिल्ली के अन्य इलाकों में भी फैल गई है। इस हिंसा में अब तक 5 लोगों की जान जा चुकी है। एक हेड कांस्टेबल सहित चार अन्य लोगों की मौत की खबर है जबकि लगभग 5 दर्जन लोग घायल हुए हैं। घरों में तकरीबन आठ की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है।
सोमवार की सुबह नागरिकता संशोधन कानून के मुद्दे पर उत्तर पूर्वी दिल्ली में शुरू हुई हिंसा देर रात तक अन्य इलाकों में फैल गई। गोकुलपुरी के टायर बाजार में उपद्रवियों ने देर रात आग लगा दी। सोमवार की दोपहर भजनपुरा के पेट्रोल पंप को उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था। दिल्ली में फैली हिंसा को देखते हुए प्रशासन रात भर सड़क पर नजर आया।
दिल्ली में हिंसा को देखते हुए केजरीवाल सरकार के मंत्री गोपाल राय आधी रात के वक्त उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात के लिए उनके आवाज पहुंच गए। हालांकि बाद में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राजेश खुराना उपराज्यपाल के आवास के बाहर पहुंचे और उन्होंने मंत्री गोपाल राय को आश्वासन दिया है कि दिल्ली पुलिस संवेदनशील इलाकों में मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 3 दिन पहले फिरोजाबाद की सड़क पर प्रदर्शनकारी उतर आए थे। फिरोजाबाद मेट्रो स्टेशन को प्रदर्शनकारियों ने बंद करा दिया था। नागरिकता संशोधन कानून के समर्थक भी बाद में सड़क पर उतर आये जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी हुई। धीरे-धीरे इस हिंसा ने दिल्ली में बड़ा रूप अख्तियार कर लिया।