₹1 लाख करोड़ की रोजगार योजना आज से लागू, लाल किले से PM MODI का बड़ा ऐलान गांधी मैदान से CM नीतीश ने की कई बड़ी घोषणाएं...नौकरी के लिए परीक्षा देने वालों के लिए खुशखबरी, परदेश से घर आने वालों के लिए बड़ी घोषणा, और भी बहुत कुछ जानें... Asia Cup 2025: भारत के स्टार ओपनर को चयनकर्ताओं का झटका, बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिलेगी टीम में जगह Bihar News: गांधी मैदान से CM नीतीश का ऐलान- बताई अपनी प्राथमिकता, पूर्व की सरकार पर भी साधा निशाना Bihar Weather: 15 अगस्त को बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल
29-May-2020 02:53 PM
DESK : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण पूरी दुनिया त्रस्त हो गई है. इस जानलेवा बीमारी के कारण लाखों लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है. एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक कोरोना पॉजिटिव को अस्पताल ले जाने में पुलिस को ताबड़तोड़ 3 राउंड फायरिंग करनी पड़ी. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया, जिन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठियां भी चटकानी पड़ी.
मामला सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड की सीमा से सटे नेपाल के रौतहट (गौर) जिले के ईशनाथ नगरपालिका वार्ड-7 का है. जहां जोकहा गांव में शुक्रवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए आईसोलेशन वार्ड में ले जाने के लिए आये पुलिस बल पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. पथराव कर रहे उग्र ग्रामीणों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने 13 राउंड हवाई फायरिंग की है. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस और पब्लिक के बीच करीब एक घंटे तक हुई झड़प के बाद उग्र ग्रामीणों पर काबू पाया जा सका है.
गौर इलाके के एसपी रवि राज खड्का ने बताया कि भारतीय शहर से लौटे प्रवासी श्रमिक को गांव के क्वारंटाइन सेंटर में रख कर उनके सैंपल की जांच करायी गयी थी. इसमें दो श्रमिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दोनों संक्रमितों को आईसोलेशन वार्ड गरुडा में ले जाने के लिए पहुंची पुलिस का ग्रामीण विरोध कर रहे थे. ग्रामीण गांव के ही क्वारेंटिन सेंटर में संक्रमितों का इलाज कराने की मांग कर रहे थे. लेकिन, जब पुलिस दोनों संक्रमितों को ले जाने लगी, तो ग्रामीणों ने पुलिस बल पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
रोड़ेबाजी कर रहे ग्रामीणों पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ-साथ 13 राउंड हवाई फायरिंग की. उसके बाद स्थिति सामान्य होने के बाद दोनों संक्रमितों को गरुडा स्थित आईसोलेशन वार्ड में ले जाया जा सका. पुलिस-पब्लिक के बीच हुई भिड़ंत में करीब एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं. इससे पहले भी इस इलाके के कटहरिया गांव में क्वारेंटिन सेंटर बनाने को लेकर गुरुवार को पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें एक दारोगा समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गये थे. इस दौरान भी पुलिस को 12 राउंड हवाई फायरिंग करना पड़ा था.