भाई वीरेंद्र के खिलाफ पटना सिविल कोर्ट में चार्जशीट दायर, राजद विधायक को हो सकती है 7 साल की सजा! Bihar Ias Transfer: बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का ट्रांसफर-पोस्टिंग, पूरी लिस्ट देखें... विश्वस्तरीय बनेगा भीमबांध वन्यजीव अभ्यारण, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के दिए निर्देश Bihar Politics: बिहार चुनाव में पार्टी के खिलाफ फिल्डिंग पड़ी भारी, JDU ने चार नेताओं को पद से हटाया, आरोप साबित हुआ तो.. Bihar Politics: बिहार चुनाव में पार्टी के खिलाफ फिल्डिंग पड़ी भारी, JDU ने चार नेताओं को पद से हटाया, आरोप साबित हुआ तो.. बिहटा के NSMCH में जुटे मेडिकल विशेषज्ञ, बीमारियों की पहचान के लिए आधुनिक तरीकों के इस्तेमाल पर हुई गहन चर्चा गोपालगंज में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, बुलडोजर से हटाए गए अवैध कब्जे, ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर फोकस Bihar Crime News: दरवाजे पर सो रहे किसान की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने बाजार में की ताबड़तोड़ फायरिंग, गोलीबारी से दहला इलाका; दो गुटों की रंजिश में चली गोलियां Tej Pratap Yadav: बिहार चुनाव में हार के बावजूद नहीं टूटे तेज प्रताप यादव के हौसले, यूपी और बंगाल के चुनावी रण में उतरने का किया एलान
29-May-2020 02:53 PM
DESK : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण पूरी दुनिया त्रस्त हो गई है. इस जानलेवा बीमारी के कारण लाखों लोगों की मौत अब तक हो चुकी है. लेकिन इसके बावजूद भी लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है. एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल एक कोरोना पॉजिटिव को अस्पताल ले जाने में पुलिस को ताबड़तोड़ 3 राउंड फायरिंग करनी पड़ी. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया, जिन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठियां भी चटकानी पड़ी.
मामला सीतामढ़ी जिले के बैरगनिया प्रखंड की सीमा से सटे नेपाल के रौतहट (गौर) जिले के ईशनाथ नगरपालिका वार्ड-7 का है. जहां जोकहा गांव में शुक्रवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज को इलाज के लिए आईसोलेशन वार्ड में ले जाने के लिए आये पुलिस बल पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. पथराव कर रहे उग्र ग्रामीणों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने 13 राउंड हवाई फायरिंग की है. उग्र ग्रामीणों ने पुलिस वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. पुलिस और पब्लिक के बीच करीब एक घंटे तक हुई झड़प के बाद उग्र ग्रामीणों पर काबू पाया जा सका है.
गौर इलाके के एसपी रवि राज खड्का ने बताया कि भारतीय शहर से लौटे प्रवासी श्रमिक को गांव के क्वारंटाइन सेंटर में रख कर उनके सैंपल की जांच करायी गयी थी. इसमें दो श्रमिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दोनों संक्रमितों को आईसोलेशन वार्ड गरुडा में ले जाने के लिए पहुंची पुलिस का ग्रामीण विरोध कर रहे थे. ग्रामीण गांव के ही क्वारेंटिन सेंटर में संक्रमितों का इलाज कराने की मांग कर रहे थे. लेकिन, जब पुलिस दोनों संक्रमितों को ले जाने लगी, तो ग्रामीणों ने पुलिस बल पर रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
रोड़ेबाजी कर रहे ग्रामीणों पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज के साथ-साथ 13 राउंड हवाई फायरिंग की. उसके बाद स्थिति सामान्य होने के बाद दोनों संक्रमितों को गरुडा स्थित आईसोलेशन वार्ड में ले जाया जा सका. पुलिस-पब्लिक के बीच हुई भिड़ंत में करीब एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये हैं. इससे पहले भी इस इलाके के कटहरिया गांव में क्वारेंटिन सेंटर बनाने को लेकर गुरुवार को पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत हुई थी, जिसमें एक दारोगा समेत एक दर्जन लोग जख्मी हो गये थे. इस दौरान भी पुलिस को 12 राउंड हवाई फायरिंग करना पड़ा था.