ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar politics : नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर, पीएम मोदी और अमित शाह से करेंगे मुलाकात, कैबिनेट विस्तार समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा Bihar Bhumi: बिहार में सोने, चांदी और हीरे से भी महंगे जमीन के भाव, जानिए इस इलाके में एक कट्ठे का क्या है रेट Gandhi Maidan : गांधी मैदान से रोक हटी, इन कामों के लिए दीघा घाट और कलेक्ट्रेट घाट बने नए केंद्र; प्रसाशन ने जारी किया नया आदेश Bihar News: बिहार में AI से जनरल टिकट धोखाधड़ी का खुलासा, पुलिस ने चार शातिरों को किया गिरफ्तार Bihar crime news : महिला पुलिसकर्मी का वीडियो बनाने पर बवाल, विरोध पर डायल-112 की जीप पर पथराव Amrit Bharat Express Bihar: नए साल 2026 में बिहार से चलेंगी 4 नई अमृत भारत ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगा यह विशेष सुविधा CBI Raid: रक्षा मंत्रालय में तैनात आर्मी अफसर रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से 2.36 करोड़ नकद बरामद Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना 2025: 31 दिसंबर तक करें आवेदन, 10 हजार के बाद मिलेंगे 2 लाख रुपये Bihar News: फर्जी दरोगा रवि परासर तीसरी बार पकड़ाया, तीसरी बार अवैध शराब के साथ गिरफ्तार; जांच में खुल रही कई पोल Bihar News: बिहार में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नई दिशा, इन जिलों में डेस्टिनेशन प्लान और 5-स्टार होटल निर्माण

कोरोना फ्री बना पटना, राजधानी के सभी 5 मरीज ठीक होकर लौटे घर

कोरोना फ्री बना पटना, राजधानी के सभी 5 मरीज ठीक होकर लौटे घर

07-Apr-2020 07:34 PM

PATNA : कोरोना वायरस से जहां एक तरफ विश्व परेशान है. इंडिया में भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर बिहार के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. राजधानी पटना के सभी मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. यानी कि पटना के सभी 5 पॉजिटिव मरीज अब ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं.


स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह बड़ी जानकारी दी गई है कि बिहार में और 6 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. सूबे में अब तक टोटल 34 पॉजिटिव मरीजों में 15 मरीज ठीक हो गए हैं. जिसमें पटना के सभी 5 मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही मुंगेर के 6 और सीवान के 4 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में अब तक मात्र एक ही मरीज की मौत कोरोना वायरस से हुई है. जबकि अभी भी सूबे में कुल 17 केस एक्टिव हैं.


बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने यह बड़ी खुशखबरी बिहार के लोगों को दी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि "एक सुखद समाचार प्राप्त हुआ है कि कोरोना पॉजिटिव 6 मरीज भागलपुर मेडिकल कॉलेज से स्वस्थ हो कर घर चले गए हैं. बिहार में अभी तक कुल 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए स्वस्थ हुए हैं.


इसके साथ ही स्थ्य विभाग की ओर से इन मरीजों के पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की गई है. बिहार के स्वास्थ विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सीवान जिले से ये दोनों मामले सामने आये हैं.  45 साल और 22 साल की दो महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है कि दोनों की ट्रेवल हिस्ट्री रही है.



दो नए मरीज मिलने के साथ ही बिहार में पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 34 हो गई है. बिहार में सीवान सबसे प्रभावित जिला है. सीवान में सबसे ज्यादा 8 पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. जिसमें से 4 मरीज ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा मुंगेर जिले में 7 मरीज हैं. पटना और गया जिले से 5-5 मिले हैं. इसके साथ ही गोपालगंज से 3 मरीज मिले हैं. सूबे के अन्य जिलों में भी अब तक कुछ मरीज सामने आये हैं. जिसमें नालंदा जिले के 2, लखीसराय के एक, बेगूसराय के एक और भागलपुर के एक मरीज भी शामिल हैं. पटना एम्स की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक वहां कोई भी मामले अब तक पॉजिटिव नए आये हैं. 30 लोगों की जांच की गई है. वहां से सभी मामले निगेटिव आये हैं. एम्स प्रबंधन की ओर से इसकी पुष्टि की गई है.


देश में  पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 354 मामले आए हैं और आठ लोगों की मौत हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के चार बजे के करीब आयोजित अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि COVID-19 के अब तक कुल 4,421 मामलों की पुष्टि हुई है. 117 मरीजों की मौत हुई है और 326 ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से आठ लोगों की मौत हुई है.


लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं? इसको लेकर उन्होंने कहा कि सही वक्त पर सरकार के स्तर पर फैसला लिया जाएगा. अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि आईसीएमआर ने अपने अध्ययन में स्पष्ट किया है कि कोविड-19 का एक मरीज अगर लॉकडाउन और सामाजिक मेलजोल से दूरी का पालन नहीं कर रहा है तो वह 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है.


मौजूदा 21 दिनों के लॉकडाउन की मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रही है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर दिल्ली, मुंबई, भीलवाड़ा, आगरा में छोटे-छोटे क्षेत्रों को चिह्नित कर उन्हें सील करने की रणनीति बनायी गयी है. लव अग्रवाल ने कहा कि भारतीय रेलवे ने 2,500 डिब्बों में 40,000 आइसोलेशन बेड तैयार किए हैं. वे प्रतिदिन 375 आइसोलेशन बेड तैयार कर रहे हैं और यह देश भर में 133 स्थानों पर चल रहा है.