Bihar News: वज्रपात की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, बारिश के दौरान हुआ हादसा मधुबनी में दहेज दानवों की करतूत: दो लाख रूपये के लिए 2 बच्चों की मां की पीट-पीटकर हत्या Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Pahalgam Attack: ‘हर आतंकवादी के चुन-चुनकर मारेंगे’ आतंक के आकाओं को अमित शाह का सख्त मैसेज Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, तिलक से लौट रहे शख्स की गोली मारकर ले ली जान Patna Crime News: पटना में अपराधियों का तांडव, तिलक से लौट रहे शख्स की गोली मारकर ले ली जान Bihar Crime News: काजू हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, वारदात में शामिल दो बदमाश अरेस्ट; शक के घेरे में बिहार का दारोगा पूर्वी चंपारण में शर्मनाक घटना: टैंकर के पलटने के बाद तेल लूटने की मची होड़, किसी ने नहीं की घायल ड्राइवर की मदद Bihar Transport News: 1.24 लाख घूस लेने में अदना सा 'परिवहन सिपाही' पर केस..हाकिम तो बच गए ! किसके इशारे पर महिला के खाते में मंगवाई गई राशि ? घर पर ट्यूशन पढ़ाते-पढ़ाते 11 साल के बच्चे से प्यार कर बैठी 23 साल की लेडी टीचर, घुमाने के बहाने कई होटल में ले जाकर किया गंदा काम
13-May-2020 10:40 PM
PATNA : कोरोना संकट के दौरान सरकारी कामकाज से असहमत नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का नोटिस बिहार के मुख्यमंत्री ने लिया है. मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कांफ्रेंसिग का एक सप्ताह बीत जाने के बाद सीएम ने तेजस्वी की बातों का नोटिस लिया है. मुख्यमंत्रियों ने अपने अधिकारियों को 5 स्पेशल टास्क सौंपे हैं. जिसमें अफसरों को यह भी कहा गया है कि बिहार में एक दिन में 10 हजार टेस्ट हों. इस टारगेट को पूरा करने के लिए अधिकारियों को टास्क दिया गया है.
तेजस्वी ने उठाया टेस्ट पर सवाल
मुख्यमंत्री के वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान तेजस्वी प्रसाद यादव ने सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा था कि सरकार में कहीं कोई तालमेल नहीं दिख रहा है. तेजस्वी ने सरकार की ओर से जारी आंकड़े पर गंभीर सवाल खड़े किये थे. बीते दिन मंगलवार को भी तेजस्वी ने टेस्टिंग की प्रक्रिया को लेकर चिंता व्यक्त किया था. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से लिखा था कि बिहार में टेस्टिंग की प्रक्रिया धीमी है, जबकि हर रोज पॉजिटिव मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
Testing in Bihar continues to be worryingly low & daily surge in positive cases alarmingly high.
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 12, 2020
First 10 days of May:
❗️Average daily test- 952
❗️Average daily surge-25
In conferencing with CM, I suggested to set the milestone to 3-5K tests per day & increases it subsequently
सीएम ने लिया तेजस्वी का नोटिस
मंगलवार को तेजस्वी यादव ने एक डाटा पेश करते हुए कहा था कि मई महीने के शुरूआती दस दिनों में प्रतिदिन औसतन सिर्फ 952 टेस्ट हो रहे हैं, जबकि रोज औसतन 25 पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. तेजस्वी ने कहा कि वीडियो कांफ्रेसिंग में मुख्यमंत्री से उन्होंने हर रोज 3 से 5 हजार टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने की अपील की थी. आज सीएम नीतीश ने बिहार में टेस्टिंग की धीमी रफ़्तार को लेकर अपने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है. एक दिन में कम से कम 10 हजार टेस्ट की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को कहा है. इसके साथ ही आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों की समुचित व्यवस्था करने की बात कही गई है.
Step 1➖TEST
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 7, 2020
Step 2➖ISOLATE
Step 3➖TREAT
Step 4➖TRACE
With meager testing of 28 per 10 lacs population Bihar seems to be stuck at step 1.
An exponential explosion awaits. Even if doesn’t, shouldn’t we be better prepared? pic.twitter.com/9cFLlQ5iT4
अधिकारियों को 5 स्पेशल टास्क
इसके अलावा बिहार में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. कोविड-19 की रोकथाम को लेकर मुख्यमंत्री ने अपने अधिकारियों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. जिसमें उन्होंने अपने अधिकारियों को 5 महत्वपूर्ण टास्क सौंपा है. प्रवासी मजदूरों को उनके स्किल के अनुसार रोजगार मुहैया करने की बात कही गई है. कोरोना संकट से जूझ रहे प्रवासी मजदूरों के लिए एक बड़ा एलान किया गया है. नीतीश ने श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों को उनके स्किल के अनुसार रोजगार देने को कहा है. मुख्यमंत्री ने उधोग विभाग को कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि चुनौती को अवसर के रूप में स्वीकार करते हुए प्रवासी मजदूरों को नौकरी दी जाये. इसके लिए उधोग विभाग अन्य नए कार्य शुरू कर प्रवासियों को स्थायी रोजगार दे.
गरीबों को मदद
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के स्किल का राज्य के अर्थव्यवस्था में सकारात्मक योगदान हो सकता है. इसके साथ ही सभी गरीब परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने की भी बात कही गई है. सरकार ने किसानों को त्वरित राहत पहुंचाने और उनकी फसल क्षति की भरपाई के लिए कृषि इनपुट अनुदान का शीघ्र वितरण करने को निर्देश दिया है. सीएम नीतीश ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के योग्य ने लाभुकों को पेंशन की शीघ्र स्वीकृति और राशि का अंतरण करने का निर्देश दिया गया है. कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री ने टेस्टिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही है.