ब्रेकिंग न्यूज़

दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

CM नीतीश का बड़ा एलान, कहा - वशिष्ठ नारायण सिंह को जल्द देने वाले हैं बड़ी जिम्मेदारी, करेंगे सरकारी काम

CM नीतीश का बड़ा एलान, कहा - वशिष्ठ नारायण सिंह को जल्द देने वाले हैं बड़ी जिम्मेदारी, करेंगे सरकारी काम

02-Mar-2024 10:29 AM

By VISHWAJIT ANAND

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बड़ा ऐलान किया है। सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के पुराने नेता वशिष्ठ नारायण सिंह को लेकर कहा है कि जल्द ही उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देने वाले हैं और इसका ऐलान भी कुछ दिनों में कर दिया जाएगा। ये सरकारी काम करेंगे और इसका ऐलान भी कुछ दिनों में कर दिया जाएगा।


दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वशिष्ठ नारायण सिंह की पुस्तक के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे जहां मंच से सीएम नीतीश कुमार ने यह कहा कि वह जल्द ही दादा यानी वशिष्ठ नारायण सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देने जा रहे हैं और इसकी घोषणा भी जल्द ही कर दी जाएगी। इसके बाद नीतीश कुमार ने खुद का दादा के पुराने रिश्ते और स्वास्थ्य को लेकर भी बड़ी बात कही है।


सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि - मैं लगातार वशिष्ठ नारायण से मुलाकात करने उनके आवास पर आता रहता हूं और इनसे कहता रहता हूं कि हम आपके साथ हैं। जबकि वशिष्ठ नारायण बाबू हमसे कहते रहते हैं कि मेरी तबीयत खराब है और उसके बावजूद में इनको आश्वासन देता हूं कि- आप ठीक हैं तो उसके बाद इनको भी लगता है कि यह ठीक हो गए हैं।


सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि- मैं वशिष्ठ बाबू से आग्रह करूंगा कि आप चिंता मत कीजिए और आपको जो कुछ भी कहना है खुलेआम कहिए। अब तो हम आपको बड़ी जिम्मेदारी देने जा रहे हैं कुछ दिन के अंदर ही सारा कुछ तय होने वाला है। अब तो परमानेंट मैं आपको जिम्मेदारी देने जा रहा हूं। अब तो आपको घर में रहने में कोई दिक्कत नहीं होगी, अब तो आप सरकारी काम करने वाले हैं।अभी मैं इसकी घोषणा क्यों करूंगा, बाद में करूंगा और जल्द करुंगा।


उधर, सीएम नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में मौजूद तमाम लोगों से तमाम लोगों से आग्रह किया कि आप लोग जब भी  वशिष्ट बाबू से मिलने आइए और इनसे मिलिए तो कहिए कि -आप सही है, ठीक है और स्वस्थ हैं उसके बाद  यह ठीक रहेंगे। वैसे भी इनकी उम्र ही क्या है मैं 73 साल का हूं और आप 79 साल के है तो इसमें कहां कोई बड़ी बात है, बस आप स्वस्थ रहे यही हमारी कामना है।