ब्रेकिंग न्यूज़

मधुबनी में मुखिया के घर पर 3 दर्जन बदमाशों ने किया हमला, ग्रामीणों ने 6 को दबोचा, मोबाइल और बाइक बरामद Sushant Singh Rajput के साथ यह फिल्म बनाना चाहते थे अनुराग कश्यप, कहा "अब होता है पछतावा.." Sarkari Naukri: बिहार के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 218 पदों पर इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू; सैलरी 1,31,000 तक ट्रोलर्स के टारगेट पर होते हैं ज्यादातर मुस्लिम क्रिकेटर्स? Mohammed Shami ने किया खुलासा.. पूर्णिया में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, कार्रवाई की मांग ISM पटना में खेल सप्ताह का शुभारंभ, 'Pinnacle' में 25 टीमें ले रही हैं भाग कटिहार के बरारी में NDA का शक्ति प्रदर्शन, विधानसभा चुनाव से पहले कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटे सभी घटक दलों के दिग्गज PURNEA: बेलगाम ट्रक ने 12 साल के छात्र को कुचला, मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम हंगामा BIHAR CRIME : रेल लाइन के पास मिला अज्ञात युवक का शव, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस Samrat chaudhary: विकास को लेकर एक्टिव है NDA सरकार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने किए बड़े ऐलान

चुनाव आयोग ने चिराग और पारस को बुलाया, चुनाव चिन्ह से जुड़ा है मामला

चुनाव आयोग ने चिराग और पारस को बुलाया, चुनाव चिन्ह से जुड़ा है मामला

15-Nov-2022 05:39 PM

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ( पारस ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और पशुपति पारस को चुनाव आयोग ने 29 नवंबर को दोपहर तीन बजे चुनाव चिन्ह आवंटित करने को लेकर इन दोनों को बुलाया है। मालूम हो कि फिलहाल चिराग पासवान की पार्टी के पास जो चुनाव चिन्ह है वो हेलीकाप्टर है। वहीं, पशुपति पारस की पार्टी के पास जो चुनाव चिन्ह है वो सिलाई मशीन है। 


दरअसल, लोजपा में दो गुट होने के बाद पिछले दिनों चुनाव आयोग ने पार्टी सिंबल को फ्रीज कर दिया है। जिसके बाद चाचा पशुपति पारस और चिराग पासवान ने अपनी - अपनी पार्टी बनाकर अलग चुनाव मैदान में उतरने का एलान किया। जिसके बाद चिराग कि पार्टी का नाम लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) और उन्हें चुनाव चिन्ह हेलिकॉप्टर दिया गया है। जबकि उनके चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस की पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी होगा। उन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन दिया गया है।  इसके बाद चिराग पासवान और पशुपति पारस ने चुनाव आयोग के पास पत्र लिखकर लोजपा का पुराना चुनाव बंगला देने कि मांग उठाई थी। जिसके बाद अब इस मसले को लेकर बातचीत करने को आयोग ने दोनों को 29 नवंबर को चुनाव आयोग कार्यालय में बुलाया है। 


गौरतलब हो कि, लोक जनशक्ति पार्टी के बंगले से बाहर किए गए पार्टी के दोनों धड़े अब नए नाम और निशान के साथ बिहार में फिलहाल कोई चुनाव नहीं लड़ा रहा है। भले ही बिहार में इसके बाद तीन जगहों पर विधानसभा का उपचुनाव हुआ हो, लेकिन दोनों दलों द्वारा इसमें भाजपा को समर्थन दिया है। हालांकि,अभी भी एकजुटता के नाम पर दोनों दलों के नेताओं और राष्ट्रीय अध्यक्ष का अलग - अलग राय है। जहां चिराग पासवान का कहना है कि वो अपने चाचा के साथ कभी भी समझौता नहीं कर सकते तो चाचा पशुपति पारस का कहना है कि हम अपनी पार्टी बना रखें हैं और हमारी पार्टी बेहतर काम कर रही है। जबकि वहीं दोनों पार्टी के कुछ नेताओं का कहना है कि परिवार में थोड़ा बहुत होते रहता है, लेकिन बाद में सबकुछ ठीक हो जाता है। 


बहरहाल, अब देखना यह है कि, चुनाव आयोग द्वारा इस बुलावे के बाद क्या निर्णय आता है और दोनों चाचा - भतीजा को अलग - अलग चुनाव चिन्ह मिलता है या फिर ये लोग उससे पहले सुलह कर लेते हैं।  हालांकि, फिलहाल तो इस बात की गुंजाइश बेहद कम दिख रही है कि दोनों आपस से कोई सुलह करने वाले हैं। इसलिए तय यही माना जा रहा है कि चुनाव आयोग इन दोनों को वापस से चुनाव चिन्ह आवंटित करेगी और पार्टी का पुराना चुनाव चिन्ह बंगला सीज ही रहेगा।