ब्रेकिंग न्यूज़

Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध Katihar News: बिहार बंद के समर्थन में एनडीए कार्यकर्ताओं ने निकाला मशाल जुलूस, पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी का विरोध सारण SP ने की बड़ी कार्रवाई, मशरक थानाध्यक्ष रणधीर कुमार को किया सस्पेंड Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार Patna Crime News: पटना में रेलवे स्टेशन से युवती को किडनैप कर गैंगरेप, सोनू सन्नाटा समेत दो आरोपी गिरफ्तार दिल्ली में 4 सितंबर को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा का राष्ट्रीय अधिवेशन, मांझी और संतोष सुमन रहेंगे शामिल Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Purnea News: स्वाभिमान सभा में भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता हुईं शामिल, PM मोदी की रैली के लिए लोगों को दिया निमंत्रण Bihar News: बिहार में करमा पूजा के दौरान बड़ा हादसा, आहर में डूबने से दो सगी बहन समेत चार की मौत Bihar News: बिहार में चुनावी जंग से पहले सत्ताधारी दल की प्रवक्ता ब्रिगेड बिखरी...रोज-रोज पार्टी की पिट रही भद्द, निशाने पर राष्ट्रीय प्रवक्ता

Bihar Crime News: बिहार में 14 लाख के लिए खूनी खेल, कर्ज का पैसा वापस मांगने पर ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला

Bihar Crime News: बिहार के बेतिया में 14 लाख रुपये के कर्ज विवाद में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। कर्ज लौटाने की मांग पर पहले कुदाल से वार किया गया और फिर ट्रैक्टर से कुचलकर मार डाला गया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 06 Jul 2025 02:40:03 PM IST

Bihar Crime News

- फ़ोटो reporter

Bihar Crime News: खबर बेतिया से हैं जहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति को गांव के ही लोगों ने ट्रैक्टर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया हैं। हत्यारे और मृतक के बीच 14 लाख रुपए का विवाद चल रहा था। मृतक शख्स ने कर्ज के पैसे वापस मांगे तो बात बढ़ गई। घटना सिरसिया थाना क्षेत्र के गरभुआ बाबू टोला की है।


मृतक की पहचान सिरसिया थाना क्षेत्र बाबू टोला गरभुआ निवासी अवध बिहारी मिश्र के 45 वर्षीय पुत्र हृदय मिश्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब 9 बजे गांव के ही जयप्रकाश यादव एवं उसके बेटे विशाल यादव ने ट्रैक्टर से कुचलकर ह्रदय मिश्र को मौत के घाट उतार दिया।


परिजनों ने बताया है कि पैसे के विवाद को लेकर ट्रैक्टर चालक ने पहले कुदाल से मार कर उसे घायल किया और फिर ट्रैक्टर से कुचलकर मौके से फरार हो गया। घायल ह्रदय मिश्र को परिजनों ने आनन फानन में जीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। परिजनों का आरोप है कि हत्यारा जयप्रकाश यादव से 14 लाख रुपए लेना था। 


जयप्रकाश यादव से मृतक कई बार अपने पैसे की मांग कर रहा था लेकिन जयप्रकाश यादव पैसा नहीं लौटा रहा था जिसको लेकर कहा सुनी हुई और जयप्रकाश यादव ने ह्रदय मिश्र को कुदाल से मार कर पहले घायल कर दिया और फिर उसका बेटा विशाल यादव उनके शरीर पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर बेतिया जीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया है।


मौत के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया। परिजन आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जमकर अस्पताल परिसर में ही बवाल काटा। मौके पर पहुंचे डीएसपी विवेक दीप के कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा बुझाकर पोस्टमार्टम कराया है। डीएसपी विवेक दीप ने बताया है कि प्रथम दृष्टया हत्या ही हैं। आरोपी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।

बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट..