ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के इन जिलों में इंडस्ट्रियल हब का निर्माण, रोजगार की आने वाली है बाढ़.. Bihar News: बिहार के इन जिलों में एयरपोर्ट का निर्माण, गया हवाई अड्डे को बनाया जाएगा इस मामले में खास.. ISM पटना में व्याख्यान का आयोजन: इसके माध्यम से युवाओं को मिला लैंगिक संवेदनशीलता का संदेश Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला...इस विभाग में 459 लिपिक की होगी बहाली..इन आंदोलनकारियों की पेंशन राशि में भारी वृद्धि अररिया में लूट की कोशिश नाकाम: एक्सीडेंट में घायल हुए दो बदमाश, ग्रामीणों ने हथियार के साथ पकड़ा Bihar Education News: 1st Bihar की खबर का बड़ा असर, भ्रष्टाचार में लिप्त A.E. की सेवा होगी समाप्त.. शिक्षा विभाग को भेजा गया प्रस्ताव, करप्शन की जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी Patna News: पटना में स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन से होगी निगरानी Patna News: पटना में गंदगी फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस दिन से अभियान शुरू Janmashtami 2025: जन्माष्टमी पर क्यों तोड़ी जाती है दही हांडी? जानिए... इस परंपरा का इतिहास और महत्व Bihar News: बिहार में मिला इतने हजार करोड़ का खनिज, खजाने की ई-नीलामी की तैयारी में जुटी केंद्र सरकार

चुनावी रण में उतरे 'पावर स्टार' पवन सिंह, कल से शुरू होगा दो दिवसीय रोड शो कार्यक्रम

चुनावी रण में उतरे 'पावर स्टार' पवन सिंह, कल से शुरू होगा दो दिवसीय रोड शो कार्यक्रम

22-Apr-2024 10:24 AM

By First Bihar

PATNA : काराकट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह औरंगाबाद के देव में विश्व विख्यात सूर्य मंदिर में माथा टेक कर अपने चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। पवन सिंह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे। इस लोकसभा क्षेत्र में 13 मई से नामांकन कार्य शुरू हो जाएगा। 


दरअसल, काराकाट लोक सभा क्षेत्र में 13 मई से नामांकन कार्य शुरू हो जाएगा, इससे पहले भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने अपने चुनावी यात्रा का आगाज कर दिया है। सुपरस्टार पवन सिंह काराकाट लोक सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट पर उम्मीदवार बनाया था। लेकिन उन्होंने वहां किस्मत आजमाने के बजाए मैदान छोड़ दिया। इसके बाद अब वो काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले हैं। 


पवन सिंह ने नामांकन के पहले के रोड शो और जनसंपर्क अभियान का ऐलान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि काराकाट संसदीय क्षेत्र में वह 23-24 अप्रैल को दो दिवसीय रोड शो करेंगे। यह उनकी "जन आशीर्वाद यात्रा" होगी। यात्रा के प्रथम दिन 23 अप्रैल को वह आरा से सुबह 6.00 बजे प्रस्थान करेंगे। इसके बाद रोड शो की शुरुआत दनवार से सुबह 7:00 बजे होगी। इस दौरान 7:30 बजे तक समर्थकों और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके बाद रोड शो करते वह 7.40 बजे कछवा पहुंचेंगे, जहां 8:00 बजे कार्यकर्ता संवाद होगा। 


इसके बाद नासरीगंज में 8:25 से 8:55 तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद, गोड़ारी में 9:15 से 09:35 तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद, काराकाट में 09:50 से 10:20 तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद, बिक्रमगंज में 10:30 से 11:15 तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद, नोखा में 11:45 से अपराह्न 12:15 तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद, राजपुर में 12:40 से 01:00 बजे तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद, अकोढी गोला में 01:25 से 01:45 तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद। डेहरी ऑन सोन में 02:05 से 03:05 तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद। 


बारुण में 03:18 से 03:33 बजे तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद, नबीनगर में संध्या 04:30 से 06:30 तक रोड शो एवं विशाल जनसभा होगी। इस दिन वें नबीनगर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 24 अप्रैल को नबीनगर से ही सुबह 7.30 बजे प्रस्थान करेंगे और जन आर्शीवाद यात्रा करते हुए सुबह 9.00 बजे ओबरा पहुंचकर 9:30 बजे तक रोड शो एवं कार्यकर्ता संवाद करेंगे। इसके बाद दाउदनगर में 10:10 से 11:10 बजे तक रोड शो एवं लघु जनसभा करेंगे।


उधर,  पवन सिंह देव सूर्य मंदिर पहुंचे उससे पहले से ही भीड़ बेकाबू थी. सुरक्षाबलों के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. काराकाट का सांसद कैसा हो- पवन भईया जैसा हो कि नारों से देव का इलाका गूंज उठा. इस दौरान समर्थकों की सेल्फी लेने की होड़ मच गई। पूजा पाठ के दौरान उन्होंने मीडियाकर्मी से किसी प्रकार की कोई बातें नही की। पवन सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से वे गायकी और नायिकी में चर्चित है वैसे ही वे संसद जाकर लोगों की आवाज उठाकर चर्चित बनेंगे। जिस तरह से जनता ने उन्हें अपना प्यार, दुलार, स्नेह और आशीर्वाद दिया है. वही प्यार, दुलार, स्नेह और आशीर्वाद राजनीति की नई पारी में भी मिलेगा।