ब्रेकिंग न्यूज़

VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार मांझी ने खुले मंच से बेटे को समझाया: BJP ने बेईमानी की है, अब इंकलाब जिंदाबाद करने के लिए तैयार होइये, मैं भी मंत्री की कुर्सी छोड़ूंगा Patna Crime News: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, पूर्व प्रमुख के बेटे समेत दो लोगों को सरेआम मारी गोली; फायरिंग से हड़कंप Patna Crime News: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, पूर्व प्रमुख के बेटे समेत दो लोगों को सरेआम मारी गोली; फायरिंग से हड़कंप

चीन से तमिलनाडु पहुंची महिला को हुआ कोरोना, 6 साल की बेटी भी संक्रमित

चीन से तमिलनाडु पहुंची महिला को हुआ कोरोना, 6 साल की बेटी भी संक्रमित

27-Dec-2022 09:21 PM

DESK: एक बार फिर देश में कोरोना अपना पांव तेजी से पसार रहा है। देश में मंगलवार को कोरोना के 157 नए केस सामने आए हैं। कोरोना से एक की मौत भी हुई है। तमिलनाडु के मदुरै में एक महिला और उसकी छह साल की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गयी है। बताया जाता है कि श्रीलंका के रास्ते वह चीन से मदुरै पहुंची थी। 


दोनों मां और बेटी का कोरोना जांच हुआ जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित होने के बाद दोनों को आइसोलेट किया गया है। दोनों के कोविड सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा गया है। बता दें कि देश में अब तक कुल 4.46 करोड़ मामले सामने आए। जिसमें 4.41 करोड़ मरीज ठीक भी हो गये। स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो अभी देश में कोरोना के 2448 एक्टिव केसेज हैं। भारत में अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। 


बात यदि बिहार की करे तो यहां भी कोरोना धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है। गया के बाद अब पटना में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। पटना के दुल्हिन बाजार में एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। जबकि गया में भी कोरोना के 5 नए केसेज सामने आए हैं। गया के डुमरिया प्रखंड में 5 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 


गौरतलब है कि सोमवार को यानि कल बोधगया में 12 विदेशी नागरिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी और आज 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। गया में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 17 हो गयी है। गया सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए सभी संक्रमितों का सैंपल पटना के IGIMS हॉस्पिटल भेजा गया है। चीन सहित कई देशों में मौत का तांडव मचाने वाले कोरोना के BF7 वैरिएंट को लेकर बिहार में भी लोग दहशत में हैं। 


पटना के दुल्हिन बाजार में रहने वाली 26 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव हो गयी है। आश्चर्य की बात है कि महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। इसके बावजूद वो कोरोना संक्रमित हो गयी हैं। आरटीपीसीआर जांच में इसकी पुष्टि हो पायी है। महिला में पाए गए संक्रमण के वैरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। महिला के संपर्क में आए 8 लोगों का भी कोविड टेस्ट कराया गया है। पटना सिविल सर्जन केके राय ने इस बात की जानकारी दी है।