ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: बिजली चोरी का विरोध करना छोटे भाई को पड़ा महंगा, बड़े भाई ने पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा, मायके गई हुई थी पत्नी गिरिडीह में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन, 400 से अधिक लोगों का इलाज 23 दिसंबर को पटना में नितिन नवीन का रोड शो, घर से बाहर निकलने से पहले जान लीजिए रूट चार्ट VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार VB-G RAM G Act: ‘विकसित भारत- जी राम जी’ बिल को राष्ट्रपति की मिली मंजूरी, अब मजदूरों को 125 दिनों का रोजगार गोल प्रतिभा खोज परीक्षा 2025: छात्रों की प्रतिभा को पहचानने और मार्गदर्शन देने का भरोसेमंद मंच बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के गृह जिले का हाल देखिये, टॉर्च की रोशनी में हुआ मरीज का इलाज, वीडियो हो गया वायरल नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा नए साल के जश्न की तैयारी में बिहार के माफिया: पटना में सरकार की नाक के नीचे चल रही थी नकली शराब फैक्ट्री; ऐसे हुआ खुलासा पटना के सचिवालय थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़, धंधेबाज भी गिरफ्तार

चप्पल चोरी होने की शिकायत लेकर एक शख्स पहुंच गया थाने, आवेदन देखकर पुलिस भी रह गयी हैरान

चप्पल चोरी होने की शिकायत लेकर एक शख्स पहुंच गया थाने, आवेदन देखकर पुलिस भी रह गयी हैरान

06-May-2022 05:22 PM

DESK: अब तक आपने मोबाइल चोरी, डकैती, लूट, हत्या, अपहरण, मारपीट जैसी आपराधिक घटनाओं को लेकर थाने में आवेदन देते और एफआईआर कराते लोगों को देखा होगा। लेकिन यह नहीं देखा होगा कि कोई चप्पल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा हो लेकिन मध्य प्रदेश के उज्जैन में इसी तरह का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक शख्स चप्पल चोरी की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया और एफआईआर दर्ज करने की अपील की। शिकायतकर्ता जीतेन्द्र ने जो आवेदन थाने को दिया है उसकी चर्चा खूब हो रही है। सोशल मीडिया पर भी जीतेन्द्र का आवेदन खूब वायरल हो रहा है जिसे लोग पढ़कर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। 


आवेदन के विषय कॉलम में युवक ने लिखा कि "अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे चप्पल को चोरी करने के संबंध में" अपने आवेदन में जीतेन्द्र ने लिखा कि मेरे घर से किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे चप्पल की चोरी कर ली है। यदि उक्त व्यक्ति द्वारा किसी अन्य जगह चोरी करके उन चप्पलों को वहां छोड़ दिया जाता है तो उक्त मामले में मुझे फंसाया जा सकता है। जीतेन्द्र ने यह भी लिखा है कि मेरे चप्पलों का किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अनुचित प्रयोग किए जाने पर मैं जवाबदेह नहीं रहूंगा। 


शिकायतकर्ता का आवेदन मिलने के बाद फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। बताया जाता है कि चप्पल की शिकायत लेकर थाने पहुंचने वाला शख्स जीतेन्द्र बागरी पेशे से किसान है जो तारोद तहसील खाचरोद का रहने वाला है। उसके घर से ही चप्पल चोरी हो गया है। उसने चप्पल का रंग और रकम का भी जिक्र अपने आवेदन में किया है। 


जीतेंद्र कहता है कि उसके चप्पल का रंग काला है जिसे उसने 180 रुपये में पिछले महीने ही खरीदी थी। जो गुरुवार की रात को अचानक गायब हो गया। यदि उसके चप्पल को पहनकर कोई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है तो चप्पल के आधार पर वह फंस सकता है। आज चप्पल चोरी हुई है कल घर के बाहर रखी फसल भी गायब हो सकती है। इसी आशंका को लेकर उसने थाने में  लिखित आवेदन दिया है और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। अब जीतेन्द्र का यह आवेदन जिसे उसने थाने में दिया है वह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।