ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड

कैंसर से जूझ रहे सुशील मोदी से मिलने पहुंचें CM नीतीश कुमार, कहा - जल्द ठीक होकर करेंगे जनसेवा

कैंसर से जूझ रहे सुशील मोदी से मिलने पहुंचें CM नीतीश कुमार, कहा - जल्द ठीक होकर करेंगे जनसेवा

08-Apr-2024 09:04 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  पूर्व उप मुख्यमंत्री व भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास जाकर उनके स्वास्थ्य का हालचाल लिया। उनके उपचार के संबंध में  भी विस्तार से जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सुशील मोदी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर लोगों के बीच फिर से उपस्थित होकर उनकी सेवा करेंगे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा भी उपस्थित थे।


दरअसल, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी कैंसर से पीड़ित हैं। इस बीमारी की वजह से उनकी हालत अच्छी नहीं है। इस बात की जानकारी लोगों को तब मिली जब वह अपना इलाज करवाकर पटना लौटे। वह जब एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर बैठकर बाहर निकले तो वहां मौजूद लोग उनको देखकर हैरान रह गये। उनको देखकर लोगों को यकीन नहीं हो रहा था कि व्हील चेयर पर बैठा शख्स सुशील मोदी हैं। लोगों ने उसके स्वास्थ्य बेहतर होने की कामना की। 


मालूम हो कि अपने तीन दशक से अधिक के राजनीतिक करियर में सुशील मोदी विधायक, विधान परिषद के सदस्य, लोकसभा सदस्य और राज्यसभा के सदस्य रहे हैं। वह 2005 से 2013 और 2017 से 2020 तक बिहार के उप मुख्यमंत्री रहे। सुशील मोदी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत पटना विश्वविद्यालय में एक छात्र नेता के रूप में की थी। वर्ष 1973 में वो पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के महासचिव बने। वर्ष 1990 में वो सक्रिय राजनीति में शामिल हुए और  ‘पटना सेंट्रल’ विधानसभा (अब कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र) से उन्होंने चुनाव लड़ा और उसमें जीत हासिल की। वर्ष 2004 में वह  भागलपुर से लोकसभा के सदस्य भी चुने गए। 


उधर, इससे पहले शनिवार को तेजप्रताप यादव भी सुशील मोदी की खराब तबियत की बात सुनकर उनसे मिलने पहुंचे थे। तेजप्रताप यादव ने कहा कि उन्हें उनकी दीदी के सोशल मीडिया के द्वारा उन्हें पता चला कि सुशील मोदी की तबियत खराब है। इसलिए वह उनका हाल-समाचार पूछने उनके आवास पर आये और उनकी तबीयत के बारे में पूछा। इससे पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की एयरपोर्ट वाली तस्वीर को देखकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भी दुःख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तकलीफ भी व्यक्त की।


लालू प्रसाद ने लिखा 'भाई सुशील मोदी के स्वास्थ्य संबंधित खबर सुनकर हैरान और दुखी हूँ। 50 वर्षों से उन्हें जानता हूँ।वह जुझारू और संघर्षशील प्रवृति के व्यक्ति हैं। परमपिता से उनके अच्छे स्वास्थ्य की मंगलकामना करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शीघ्र स्वस्थ होकर सार्वजनिक जीवन एवं जनसेवा में सक्रिय हों। ताकि उनके लंबे राजनीतिक अनुभव का सबको लाभ मिलता रहे।