ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू

‘संविधान बदलने वालों की आंख निकाल लेगी जनता ; बीजेपी पर लालू का सबसे बड़ा अटैक, बोले- घबराहट में 400 पार का दावा कर रही बीजेपी

‘संविधान बदलने वालों की आंख निकाल लेगी जनता ;  बीजेपी पर लालू का सबसे बड़ा अटैक, बोले- घबराहट में 400 पार का दावा कर रही बीजेपी

15-Apr-2024 11:44 AM

By First Bihar

PATNA : लोकसभा चुनाव से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी हार के डर से घबराहट में है और इसी घबराहट में आकर बीजेपी के नेता 400 पार का दावा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान को बदलने की कोशिश करने वालों की जनता आंख निकाल लेगी।


एक न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी और एनडीए के लोग काफी घबराहट में हैं। वे लोग मान कर बैठे हैं कि इस बार चुनाव में उनकी हार तय है। ये लोग चार सौ पार की जो बात कर रहे हैं, वह घबराहट में बोल रहे हैं। विपक्ष की हिम्मत तोड़ने के लिए वे इस तरह की बात कह रहे हैं।


लालू प्रसाद ने कहा कि बीजेपी के नेता खुलेआम बोल रहे हैं कि वे संविधान को बदल देंगे लेकिन इन लोगों को पता नहीं है कि यह बाबा साहेब का बनाया हुआ संविधान है। किसी ऐरे-गैरे का बनाया हुआ नहीं है। जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा, देश की गरीब, पिछड़ी और दलित जनता उन लोगों का आंख निकाल लेगी। खबरदार, जो इस तरह का साहस किया तो, देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी।


उन्होंने कहा कि ये लोग घबराहट में इस तरह का बयान दे रहे हैं। ये लोग देश में अपना शासन लाना चाहते हैं। तानाशाही लाना चाहते हैं। संविधान को बदलने का मतलब लोकतंत्र को बदलना है। लोकतंत्र को बदलने का मतलब है कि ये लोग देश में जनतंत्र कायम नहीं होने देना चाहते हैं। लोकतंत्र को खत्म कर ये तानाशाही की तरफ जा रहे हैं।


लालू ने कहा कि ये लोग लगातार दावा कर रहे हैं कि चुनाव में उनको बहुमत आ रहा है और वे संविधान को बदल देंगे। बीजेपी को याद होगा कि पहले के चुनाव के वक्त मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा करने की बात कही थी और देश के दलितों ने उनके इरादों को नेस्तनाबूत कर दिया था। इस बार भी चुनाव में इन लोगों का वही हाल होने वाला है।


आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी के नेता लगातार संविधान बदलने की बात कह रहे हैं और प्रधानमंत्री ऐसे नेताओं के खिलाफ एक्शन नहीं ले रहे हैं और देश की जनता से बहुमत मांग रहे हैं। किस बात का बहुमत मांग रहे हैं, अब चलिए बहुमत का समय गया। देश आपको और आपके लोगों को पहचान चुका है और फिर से पुरानी गलती को लोग दोहराने वाले नहीं है। देश की गरीब और दलित जनता ऐसे लोगों का आंख निकाल लेगी। खबरदार, अगर इस तरह का हिम्मत की तो।