ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Vidhan Sabha : बिहार विधानसभा में 19 समितियों का गठन, भाई वीरेंद्र को अहम जिम्मेदारी; पूर्व मंत्रियों को भी सौंपी गई कमान Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU

बीजेपी में नहीं कोई परिवारवाद, बेगूसराय में बोले नीतीश..हमारे लिए तो पूरा बिहार ही मेरा परिवार

बीजेपी में नहीं कोई परिवारवाद, बेगूसराय में बोले नीतीश..हमारे लिए तो पूरा बिहार ही मेरा परिवार

02-May-2024 04:26 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: बेगूसराय के एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं मंत्री विजय चौधरी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। बछबारा के रेलवे लोहिया मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर लालू परिवार पर जमकर हमला बोला। कहा कि आज पूरा देश में मोदी जी का लहर है। 


आज के इस कार्यक्रम में भीषण गर्मी के इस दौरान बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गिरीराज सिंह के लिए हम आप लोगों के बीच वोट मांगने के लिए आए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा है कि बिहार में 40 सीट हम लोग जीत रहे हैं साथ ही साथ पूरे देश में 400 सीट एनडीए गठबंधन जीत रहा हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि मुसलमान के लिए हमने कब्रिस्तानों की घेराबंदी शुरू करवायी, मदरसों को भी सरकारी मान्यता दी। पहले हिंदू-मुस्लिम में काफी झगड़ा होता था और स्वास्थ्य की व्यवस्था भी बहुत खराब थी। हमने सभी क्षेत्र में काम किया अब हिंदू- मुस्लिम के बीच झगड़ा नहीं होता है। 2005 से अब तक किए कामों को नीतीश कुमार ने गिनाया।


विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीतीश ने कहा कि इन लोगों ने कुछ काम नहीं किया सिर्फ भाषण देते रहते हैं। बीच में हमलोग कुछ दिन के लिए इनको अपने साथ ले लिए थे। वही सब भाषण में बोलता रहता है कि हम किए, हम किए. किसी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ पत्नी, बेटे, बेटियों और परिवार के लिए ही काम कर रहे हैं। हम न कोइ बेटा के लिए काम किये और ना कोई बेटी के लिए ही काम किये। हम तो पूरे बिहार के लिए काम किये और कर रहे हैं। नीतीश ने कहा कि जब हम लोग 2005 के नवंबर से काम करना शुरू किये और तब से ही पूरे राज्य में सब तरह का काम हुआ है। उसके पहले यह लोग जो काम करते थे कांग्रेस के थे या और भी दूसरे थे तब सोच लीजिए कि शाम में लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। कहीं सड़क नहीं थी बुरा हाल था। बहुत कम बिजली उपलब्ध थी।


जब हम लोगों को काम करने का मौका मिला तो हमने एक-एक चीज पर काम किया। बेगूसराय में अपने कामों को गिनाते हुए सीएम ने कहा कि पहले लड़कियां पढ़ती नहीं थी फिर हमने साइकिल और पोशाक योजना चलाई।  इंटर पास करने पर 25 हजार, स्नातक पास करने पर 50 हजार की राशि दी। सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि पहले स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हाल था लेकिन आज देखिये स्वास्थ्य व्यवस्था कितनी बेहतर है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कांग्रेस के द्वारा कहा जा रहा है की जातीय जनगणना मेरे द्वारा कराया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों में भी परिवारवाद है ये लोग भी अपने परिवार को ही बनाते हैं। भारतीय जनता पार्टी में कोई परिवारवाद नहीं है। नीतीश ने कहा है कि बीच में हम थोड़ा सा गड़बड़ा गए थे इसलिए इधर-उधर चले गए थे अब इधर-उधर कहीं नहीं जाने वाले हैं अब बीजेपी के साथ ही रहेंगे।