मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय
06-Apr-2024 08:41 AM
By First Bihar
PATNA : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज यानि 6 अप्रैल को अपना 44वां स्थापना दिवस मना रही है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को बीजेपी हेडक्वार्टर में पार्टी का झंडा फहराएंगे। इस मौके पर नड्डा जनसंघ नेता दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की स्थापना पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने 6 अप्रैल, 1980 को बीजेपी की स्थापना की थी।
दरअसल, बीजेपी की नींव 6 अप्रैल 1980 को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने मिलकर रखी थी। अटल बिहारी वाजपेयी इसके संस्थापक अध्यक्ष थे। इसके बाद 1984 के चुनाव में बीजेपी के सिर्फ 2 ही सांसदों ने जीत हासिल की थी। ऐसे में पार्टी को लेकर कई तरह के सवाल किए जाते रहे और दुसरी तरफ अटल - आडवाणी की जोड़ी पार्टी को मजबूत करने की जद्दोजहद में लगी रही। इसका असर यह हुआ है कि साल 1989 के चुनाव पार्टी ने 85 सीटों पर जीत हासिल की।
उसके बाद भाजपा ने खुद को मजबूत करती रही और 1991 में बीजेपी ने 120 सीट अपने नाम की, फिर साल 1996 बीजेपी के लिए ऐतिहासिक साल रहा. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी और अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधानमंत्री बन। फिर 1998 के चुनाव में बीजेपी ने 182 सांसद ने जीत दर्ज की. जिसके बाद साल 1999 में बीजेपी ने फिर एक बार फतह हासिल की और वाजपेयी तीसरी बार पीएम बने। जिसके बाद साल 2004 तक वाजपेयी के नेतृत्व में एनडीए सरकार रही।
लेकिन, भारतीय जनता पार्टी ने 2004 के बाद लगातार 10 साल सत्ता हासिल करने के लिए संघर्ष किया। इसके बाद साल 2014 में उसने बंपर जीत हासिल की और 2019 के चुनाव में तो उसने अपने प्रदर्शन को और बेहतर किया। मोदी मैजिक के चलते साल 2014, 2019 में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की और गुजरात के सीएम रहे नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनें।
उधर, 2014 के बाद बीजेपी ने 2019 के लिए भी कमर कसना शुरू कर दिया था और घर-घर मोदी की लहर ये हर तरफ सुनाई देने लगी। जिसके चलते पार्टी दावा करने लगी कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी की प्रचंड जीत होगी और वैसा ही हुआ। पार्टी ने प्रचंड बहुमत हासिल किया और 303 सीटें अपने नाम की और एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में बीजेपी की सरकार बनी।
आपको बताते चलें कि, फिलहाल बीजेपी की 12 राज्यों में यानि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, गोवा, असम, त्रिपुरा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश में राज्य सरकार है. साथ ही 5 राज्यों में एनडीए की सरकार है. जिनमें महाराष्ट्र, बिहार, मेघालय, नागालैंड, सिक्किम शामिल है।