ब्रेकिंग न्यूज़

Greater Patna Plan : बड़ा फैसला! पटना–सोनपुर में बनेगा नया ग्रेटर पटना; इन शहरों में न्यू टाउनशिप और सैटेलाइट सिटी से शुरू होगा नया अध्याय Success Story: इश्क का जादू! मोहित और प्रिया गढ़िया ने खोला ‘राजा रानी कोचिंग’, बन गया करोड़ों का बिजनेस Bihar News: पटना-बिहटा एलिवेटेड रोड पर इस महीने से दौड़ेंगे वाहन, DM का आदेश जारी Patna crime : पटना में बैटरी कारोबारी से दो करोड़ की रंगदारी की मांग, विधायक के नाम पर आया धमकी भरा कॉल Bihar Road Development : बिहार में फोर लेन सड़क और एक्सप्रेस-वे की तैयारी, अगले दो साल में हर कोने से पटना तक 4 घंटे में पहुँच संभव Bihar Cabinet Meeting : नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक आज, इन मुद्दों पर लिए जा सकते हैं बड़े फैसले BSSC Sports Trainer Jobs: बिहार में स्पोर्ट्स ट्रेनर के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जान लें कब तक है लास्ट डेट Bihar News: बिहार में नई सरकार बनते ही बुलडोजर अभियान शुरू, इन शहरों में प्रशासन ने दी कड़ी चेतावनी योगी की तरह एक्शन में दिख रहे सम्राट, गृह संभालते ही इस केस में दिया स्पीडी ट्रायल का आदेश; पुलिस ने जुटाए सबुत IAS Santosh Verma: सवर्ण बेटियों को लेकर विवादित टिप्पणी, IAS संतोष वर्मा घिरे; कार्रवाई की उठी आवाज

Bihar Politics: नीतीश सरकार ने दोनों डिप्टी CM को किया आउट ! अब तो BJP कोटे वाले विभाग के विज्ञापन में भी नहीं दी जा रही जगह, क्या खेल चल रहा ?

Bihar Politics: नीतीश सरकार ने दोनों डिप्टी CM को किया आउट ! अब तो BJP कोटे वाले विभाग के विज्ञापन में भी नहीं दी जा रही जगह,  क्या खेल चल रहा ?

07-Dec-2024 04:37 PM

By First Bihar

Bihar Politics: बिहार में एनडीए की सरकार है. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तो भाजपा कोटे से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बने हैं. शुरूआती दौर में उद्घाटन-शिलान्यास कार्यक्रम वाले विज्ञापन में मुख्यमंत्री के अलावे दोनों डिप्टी सीएम का नाम होता था. आगे चलकर सरकारी विज्ञापन में कभी एक डिप्टी सीएम का नाम रहता था तो दूसरे को आउट कर दिया जा रहा था. अब तो दोनों डिप्टी सीएम को विज्ञापन से गायब कर दिया गया है. हाल के तीन विज्ञापनों को देखें तो दोनों उप मुख्यमंत्री का नाम नहीं दिख रहा. 7 दिसंबर को सूबे के अखबारों में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग का पूरे पन्ने का विज्ञापन छपा. जिसमें उद्घाटनकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे. इस विज्ञापन से सूबे के दोनों उप मुख्यमंत्री आउट थे.

नीतीश सरकार ने दोनों डिप्टी सीएम को विज्ञापन से किया आउट 

पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग द्वारा जारी किए गए विज्ञापन में कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा कोटे की विभागीय मंत्री रेणु देवी को करना था. इसके अलावे मुख्यमंत्री के बेहद खास जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी को विशिष्ट अतिथि बनाया गया था. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार चूंकि गोपालंगज के स्थानीय विधाय़क हैं, लिहाजा उन्हें भी विशिष्ट अतिथि बनाया गया.मंत्री जनक राम भी गोपालगंज के निवासी हैं, लिहाजा इन्हें भी जगह मिली थी. वहीं प्रभारी मंत्री के तौर पर गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णंदन पासवान के नाम का उल्लेख था. लेकिन सबसे बड़ी बात यह की, दोनों डिप्टी सीएम के नाम गायब था. जबकि विभाग भाजपा के खाते में हैं. इसके बाद भी उप मुख्यमंत्रियों को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की तरफ से जारी विज्ञापन में जगह नहीं मिली. अब जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी को विभाग ने कैसे विशिष्ट अतिथि बनाया तो विभाग के अधिकारी ही बता सकते हैं. लेकिन चर्चा तेज है कि क्या नीतीश कुमार फिर से कुछ खेल करने वाले हैं? आखिर दोनों उप मुख्यमंत्रियों को क्यों नहीं उद्घाटन-शिलान्यास के लिए जारी विज्ञापन में जगह दी गई ? और तो और विभाग भी भाजपा के खाते में है, फिर भी भाजपा कोटे वाले उप मुख्यमंत्री को नहीं बुलाया गया  

नीतीश कुमार ने गोपालंगज दुग्ध उत्पाद संयंत्र का किया शिलान्यास

बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गोपालगंज जिले के कटेया प्रखंड के बैरिया ग्राम में एक लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के दुग्ध उत्पादन संयंत्र का भूमि पूजन किया. साइट प्लान के माध्यम से अधिकारियों ने बैरिया में स्थापित होने वाले दुग्ध उत्पाद संयंत्र से आसपास के इलाके के पशुपालकों को होने वाले लाभ एवं लोगों को मिलने वाले रोजगार आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. राज्य सरकार द्वारा सात निश्चय-2 के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 तक 7,000 नई दुग्ध समितियों के गठन की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसके अन्तर्गत गोपालगंज जिले में भी बड़ी संख्या में दुग्ध समितियों का गठन किया जाना है। नई गठित समितियों से प्राप्त होने वाले दुध की स्थानीय स्तर पर प्रोसेसिंग से लोग दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रेरित होंगे। इसको ध्यान में रखते हुए यहां 1 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता के दुग्ध उत्पादन संयंत्र स्थापित किया जा रहा है, जिसकी कुल परियोजना राशि 53.64 करोड़ रूपये है। 

विवेकानंद की रिपोर्ट