ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar election: बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में करेंगे रोड शो Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा दिन, उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी ने किया खरना पूजा, छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना Chhath puja 2025: लगातार दूसरे दिन अजय सिंह ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल Bihar BJP leader : पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद डॉ. संजय जयसवाल से 10 करोड़ की रंगदारी, बेटे को जान से मारने की धमकी central government employees: केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी सीमा बढ़ी, इन लोगों पर नहीं लागू होंगे नियम “अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव पर बोला हमला, कहा - वो तो खुलेमाम मेरा ...,ज्योति सिंह को दिया खुला समर्थन” Bihar news: अस्पताल में बेड से गिरने से घायल युवक की दर्दनाक मौत, स्वास्थ्यकर्मियों की लापरवाही सवालों के घेरे में...

बिहार : पानी के गड्ढे में डूबने से भाई-बहन समेत 3 बच्चों की मौत, इलाके में मातम का माहौल

बिहार : पानी के गड्ढे में डूबने से भाई-बहन समेत 3 बच्चों की मौत, इलाके में मातम का माहौल

06-Nov-2023 10:10 AM

By First Bihar

SITAMADHI : बिहार के सीतामढ़ी से एक सनसनीखेज मामला निकल कर सामने आया है। यहां पानी के गड्ढे में डूबने से भाई-बहन समेत 3 बच्चों की मौत हो गई। जिसके बाद इलाके में सभी लोग बच्चे की घर पर जमावड़ा लगाए हुए है । आस - पास के लोगों में भी इस घटना को लेकर काफी चर्चा की जा रही है। इसके साथ ही बच्चों की मौत से पुरे इलाके में मातम का मौहाल कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बर्री गांव के सरेह में चिमनी के पास गड्ढे से मिट्टी लाने गए दो बच्ची और एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान बर्री गांव निवासी अशोक ठाकुर की पुत्री सोनी कुमारी (11 वर्ष) व पुत्र आदित्य कुमार (10 वर्ष) और जीतेन्द्र ठाकुर की पुत्री लाडली कुमारी (12 वर्ष) के रूप में की गई है। तीन बच्चों की मौत से गांव में हाहाकर मच गया। घटनास्थल के समीप सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।


वहीं, तीन बच्चों की मौत के बाद शोक की लहर दौड़ गयी है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद दरवाजे पर शुभचिंतकों की भीड़ लगी है। सभी न परिजनों के चीत्कार से सबों की आंखों में आंसू है। स्थानीय कुछ लोगों ने बताया कि अगर बच्चों की बचाने की सही कोशिश की जाती तो शायद वे आज जिंदा होते। गड्ढा ज्यादा गहरा नहीं था। जब बच्चों के डूबने के बाद हल्ला हुआ तो सभी घबरा गए। सही से निर्णय नहीं ले पाए। जिस वजह से यह उन्हें निकालने में ज्यादा समय लग गया।


उधर, घटना की  सूचना मिलने पर आरओ अभिषेक आंनद, थानाध्यक्ष पंकज कुमार व एएसआई देवेंद्र राय ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे एक साथ घर से मिट्टी लाने के लिए गड्ढे के पास गये थे। गड्ढे से मिट्टी निकालने के दौरान पैर फिसलने से तीनों में से एक डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में बारी-बारी से दो अन्य बच्चे भी डूब गए। भैंस चराने जा रहे लोगों की नजर डूब रहे बच्चों पर गई तो उन लोगों ने शोर मचाया। इसके बाद लोगों ने तीनों बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला, लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी।