ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Bihar Politics: ‘बिहार की एनडीए सरकार का इकबाल हुआ खत्म’ गोपाल खेमका की हत्या पर प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश को घेरा Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी Gopal Khemka Murder Case: पटना के बेऊर जेल से जुड़े गोपाल खेमका हत्याकांड के तार, SSP के नेतृत्व में 12 थानों की पुलिस कर रही छापेमारी शर्मनाक हालत है स्वास्थ्य मंत्री जी..! आपने ही तामझाम के साथ उद्घाटन किया था, हेल्थ सेंटर शुरू होने से पहले ही भवन में आ गई बड़ी-बड़ी दरारें, जांच रिपोर्ट चीख-चीख कर दे रही गवाही Bihar Teacher News: हेडमास्टर है या हैवान? दर्जनभर छात्र-छात्राओं को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल, परिजनों ने स्कूल में की तालाबंदी Bihar Teacher News: हेडमास्टर है या हैवान? दर्जनभर छात्र-छात्राओं को पीट-पीटकर पहुंचा दिया अस्पताल, परिजनों ने स्कूल में की तालाबंदी Gopal Khemka Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक थे गोपाल खेमका? पटना के बड़े कारोबारियों में थे शुमार बिहार में गुंडों की गोलियां आग उगल रही हैं...यह गुंडाराज नहीं तो और क्या है ? गोपाल खेमका हत्याकांड के बाद कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह का नीतीश सरकार पर बड़ा प्रहार Bihar Crime News: नदी से युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या कर डेड बॉडी फेंकने की आशंका

बिहार में मिले कोरोना के 2 और मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 150

बिहार में मिले कोरोना के 2 और मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 150

23-Apr-2020 05:31 PM

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां दो और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. सूबे में यह आंकड़ा अब डेढ़ सौ हो गया है. दोनों मरीज रोहतास सासाराम से सामने आये हैं. सूबे में आंकड़ा बढ़कर 150 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इन नए मरीजों की उम्र 28 साल और 20 साल बताई जा रही है. इससे पहले सासाराम में जो महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी, उसी महिला के संपर्क में आने से यह मरीज भी संक्रमित हुआ है.


बिहार में आज अब तक कुल 7 मामले सामने आये हैं. जिससे यह आंकड़ा डेढ़ सौ हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले आज मिले सभी मरीज मुंगेर जिले के सदर बाजार इलाके के रहने वाले थे. जो जलमालपुर के मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. बिहार में एक हफ्ते के अंदर हालात काफी तेजी से बदले हैं. एक हफ्ते में 71 मरीज सामने आये थे. लेकिन आज का नया मामला सामने आने के बाद यह आंकड़ा 76 हो गया है. यानी कि बिहार में कुल 148 मरीज सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि  42 लोगों ने कोरोना को हराकर एक नई जिंदगी हासिल की है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में सर्वाधिक 5,652 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 150 जबकि ओडिशा में 83 मामले हैं. झारखंड में 49 और उत्तराखंड में 46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हिमाचल प्रदेश में 40, छत्तीसगढ़ में 36 जबकि असम में 35 मामले हैं. इसके बाद गुजरात से 2,407, दिल्ली से 2,248, राजस्थान में 1,890, तमिलनाडु में 1,629 और मध्य प्रदेश में 1,592 मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,449, तेलंगाना में 945 और आंध्र प्रदेश में 813 है. पश्चिम बंगाल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 456, केरल में 438, कर्नाटक में 427, जम्मू-कश्मीर में 407, हरियाणा में 262 और पंजाब में 251 हो गई है.


इंडिया में पिछले 24 घंटे में  1,409 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 388 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने का अनुपात देश में 19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 21,393 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है. देश में अब 16,454 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं 4,257 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पहले ऐसे 4 जिले थे जहां पिछले 28 दिनों में कोई केस नहीं आए थे, अब जिलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. देश में 78 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है.