ब्रेकिंग न्यूज़

Rules Change : आज से देश के अंदर हो रहे कई बड़े बदलाव, आपके जेब पर भारी पड़ेंगे ये बदलाव; पढ़िए यह खबर Caste census: तो क्या डिजिटल जनगणना करवाएगी मोदी सरकार, डेडलाइन फाइनल BIHAR TEACHER NEWS: सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल साहब को लगा झटका,अब नहीं कर सकेंगे यह काम ; ACS ने जारी किया आदेश Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट 'कल्याण ज्वेलर्स' के नाम पर फर्जी सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले पर चला प्रशासन का डंडा, बांड भरवाकर दुकानदार से बैनर हटवाया Bihar News: अवैध मेडिकल दुकानों और क्लिनिक संचालकों के खिलाफ प्रशासन का बड़ा अभियान, कई लोग हिरासत में बिहार का 'पुष्पा' निकला संजीव मुखिया, पत्नी को MP और MLA बनाने के लिए किया पेपर लीक Bihar Crime News: भीड़ ने पीट-पीटकर ले ली युवक की जान, एक ग़लतफ़हमी और हो गया बड़ा कांड राज्यसभा के उप सभापति से मिले अजय सिंह, महुली खवासपुर-पीपा पुल के पक्कीकरण की मांग मधुबनी में गरजे मुकेश सहनी, कहा..हक मांगने से नहीं मिलता, छीनना पड़ता है

बिहार में मिले कोरोना के 9 और मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 223

बिहार में मिले कोरोना के 9 और मरीज, सूबे में आंकड़ा पहुंचा 223

24-Apr-2020 09:40 PM

PATNA : बिहार में कोरोना की रफ़्तार अब थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां कोरोना के 9 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी नए मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं. जो पहले से कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.


प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मुंगेर से मिले सभी 9 नए मामले में 6 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. जिसमें 25 साल,52 साल और 55 साल की महिलाएं शामिल हैं. इसके आलावा 2 साल,42 साल ,57 साल,60 साल ,62 साल और 76 साल के पुरुष मरीज शामिल हैं.




इससे पहले जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पटना में बैंक ऑफ बड़ौदा के एक कर्मी की रिपोट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बताया जा रहा है कि यह मरीज 44 साल का है और पटना के पटेल नगर इलाके में रहा था.  बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक पटना से 2 नए मामले सामने आये हैं. जिसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि जो मरीज मरीज डाकबंगला का बताया जा रहा है, वो दरअसल पटेल नगर में रहा था. जिसको देखते हुए प्रशासन ने इस इलाके में अलर्ट घोषित कर दिया है. इस मरीज को लेकर यह जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि यह मरीज डाकबंगला स्थिति बैंक ऑफ बड़ौदा में कैश मैनेजर है. जो सीएमएस कैश वन के किसी कर्मी के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस मरीज की उम्र 44 साल बताई जा रही है. इसके अलावा पटना के मसौढ़ी इलाके से भी एक नया महिला मरीज मिली है. जिसकी उम्र 40 साल बताई जा रही है.


राजधानी के दो नए इलाकों से मरीज मिलने के बाद लोगों में डर का माहौल है. इससे पहले पटना में आज सुबह 24 मामले थे, लेकिन दो नए मामले शाम में सामने आने के बाद आंकड़ा 26 पहुंच चुका है. पटना में 5 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. यानी कि अभी भी 21 केस एक्टिव हैं. राजधानी में खाजपुरा इलाका अभी भी हॉट स्पॉट बना हुआ है. पटना में जिन इलाकों से मरीज मरीज मिले हैं. पुलिस ने उसे सील करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. 3 किलोमीटर के इलाके को सील किया जायेगा. किसी भी व्यक्ति के बेवजह बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी जाएगी. पटेल नगर में पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. लोगों को अलर्ट किया जा रहा है.