Bihar Mausam Update: बिहार के इन तीन जिलों के लिए दोपहर तक रेड अलर्ट, बारिश-वज्रपात की चेतावनी BIHAR POLICE : बारात की गाड़ी चेक करना पुलिसकर्मियों को पड़ा महंगा, हमले में दारोगा समेत 4 जख्मी Morning habits: सुबह की ये 10 आदतें बढ़ा सकती हैं आपकी एकाग्रता और जीवन की गुणवत्ता BIHAR POLICE : एक्शन में पुलिस महकमा, काम में लापरवाह पुलिसकर्मियों के साथ हो रहा यह काम; इस थाने के इंस्पेक्टर को मिली सजा PATNA NEWS : नशेड़ी ड्राइवर का तांडव, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार; बाल-बाल बचे तीन लोग Amul Milk Price Hike: आज से दूध हुआ महंगा, अमूल ने बढ़ाई कीमत,जानें..... Rules Change : आज से देश के अंदर हो रहे कई बड़े बदलाव, आपके जेब पर भारी पड़ेंगे ये बदलाव; पढ़िए यह खबर Caste census: तो क्या डिजिटल जनगणना करवाएगी मोदी सरकार, डेडलाइन फाइनल BIHAR TEACHER NEWS: सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और प्रिंसिपल साहब को लगा झटका,अब नहीं कर सकेंगे यह काम ; ACS ने जारी किया आदेश Bihar weather: बिहार में 2 मई तक भीषण आंधी-पानी का दिखेगा प्रकोप, IMD ने जारी किया अलर्ट
23-Apr-2020 07:07 PM
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. सूबे में यह आंकड़ा अब 153 गया है. तीनों मरीज रोहतास सासाराम से सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इन नए मरीजों की उम्र 63, 38 और 17 साल बताई जा रही है. इसके साथ ही इस इलाके में मरीजों की संख्या 7 हो गई है. इससे पहले सासाराम में जो महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी, उसी महिला के संपर्क में आने से यह मरीज भी संक्रमित हुआ है. एक ही परिवार के मां, दो बेटे और एक बहू में कोरोना वायरस की पुष्टि की गई है. आज सासाराम से कुल 6 मरीज मिले हैं.
बिहार में आज अब तक कुल 10 मामले सामने आये हैं. जिससे यह आंकड़ा डेढ़ सौ पार हो गया है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले आज मिले सभी मरीज मुंगेर जिले के सदर बाजार इलाके के रहने वाले थे. जो जलमालपुर के मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं. बिहार में एक हफ्ते के अंदर हालात काफी तेजी से बदले हैं. एक हफ्ते में 71 मरीज सामने आये थे. लेकिन आज का नया मामला सामने आने के बाद यह आंकड़ा 79 हो गया है. यानी कि बिहार में कुल 153 मरीज सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज सुबह जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक बिहार में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 44 लोगों ने कोरोना को हराकर एक नई जिंदगी हासिल की है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में सर्वाधिक 5,652 मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 153 जबकि ओडिशा में 83 मामले हैं. झारखंड में 49 और उत्तराखंड में 46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हिमाचल प्रदेश में 40, छत्तीसगढ़ में 36 जबकि असम में 35 मामले हैं. इसके बाद गुजरात से 2,407, दिल्ली से 2,248, राजस्थान में 1,890, तमिलनाडु में 1,629 और मध्य प्रदेश में 1,592 मामले सामने आए हैं. उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 1,449, तेलंगाना में 945 और आंध्र प्रदेश में 813 है. पश्चिम बंगाल में भी संक्रमितों की संख्या बढ़कर 456, केरल में 438, कर्नाटक में 427, जम्मू-कश्मीर में 407, हरियाणा में 262 और पंजाब में 251 हो गई है.
इंडिया में पिछले 24 घंटे में 1,409 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 388 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना संक्रमित लोगों के ठीक होने का अनुपात देश में 19 प्रतिशत है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 21,393 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 681 लोगों की मौत हुई है. देश में अब 16,454 लोगों का इलाज चल रहा है. वहीं 4,257 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि पहले ऐसे 4 जिले थे जहां पिछले 28 दिनों में कोई केस नहीं आए थे, अब जिलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है. देश में 78 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई केस नहीं आया है.