Anant Singh Arrest: “सत्यमेव जयते, मैं नहीं...अब चुनाव मोकामा की जनता लड़ेगी”, गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह का पोस्ट वायरल Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं
13-Apr-2020 01:08 PM
PATNA : कोरोना संकट से इंडिया परेशान है. देश में लगातार मामले सामने आ रहे हैं. बिहार में भी पिछले 24 घंटे में स्थिति अच्छी बनी रही, लेकिन इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है पटना से जहां एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है. यह मरीज बेगूसराय जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. इस नए मरीज के मिलने के साथ ही बेगूसराय में मरीजों की संख्या में एक और इजाफा हुआ है.
बेगूसराय से नया मामला सामने आने के बाद इस जिले में 8 पॉजिटिव केस मिल गए हैं. इस आंकड़े के साथ ही बेगूसराय बिहार का दूसरा सबसे प्रभावित जिला बन गया है. इस नए मरीज की उम्र 34 साल बताई जा रही है. वह बेगूसराय का रहने वाला है. सूबे में अब आंकड़ा 65 पहुंच गया है. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हुई है. फिलहाल सूबे में 38 केस एक्टिव हैं. जबकि 26 मरीज ठीक हो गए हैं.
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में अब तक 65 मामले सामने आये हैं. जिसमें से 26 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है. जबकि एक व्यक्ति की मौत कोरोना जैसे जानलेवा वायरस से हुई है. फिलहाल सूबे में अभी भी 38 केस एक्टिव हैं. देश में फिलहाल स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इंडिया में अभी तक 9 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. केंद्र की ओर से जारी डाटा के मुताबिक भारत में 9152 केस सामने आये हैं, जिसमें से 7987 केस अभी भी एक्टिव हैं. जबकि 308 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ दिया है. इसके साथ ही 856 लोग कोरोना को मात देकर एक नई जिंदगी हासिल किये हैं.
बिहार में अब तक 11 जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसमें से 7 जिले ही फिलहाल प्रभावित हैं. क्योंकि मुंगेर, पटना, नालंदा और लखीसराय के मरीजों के शत प्रतिशत रिजल्ट सामने आ गए हैं. पटना के सभी 5 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. इसके साथ ही नालंदा के सभी दो मरीज और लखीसराय के एक मरीज ने कोरोना को मात देकर नए जीवन को हासिल किया है. यह बिहार स्वास्थ्य विभाग के मेहनत का नतीजा है कि जिस तरीके से हालात बिहार में बेकाबू हो रहे थे. ऐसी स्थिति में डॉक्टर्स ने काफी अच्छा काम किया. डॉक्टर्स के सराहनीय काम का ही नतीजा है कि मुंगेर में एक मौत होने के बाद वहां के 6 मरीज आज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं. पिछले दो दिनों के अंदर बिहार में मरीजों के ठीक होने के आंकड़े में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. सूबे कोरोना संक्रमित लगभग 40 प्रतिशत मरीज आज ठीक हो गए हैं. जिसके कारण बिहार के चार जिले पटना, मुंगेर, नालंदा और लखीसराय फिलहाल कोरोना फ्री हो चुके हैं. इन सभी जिलों में 14 मरीजों ने कोरोना को हरा दिया है.