ब्रेकिंग न्यूज़

गुंडों ने राजा यादव को दी तालिबानी सजा, गर्म रॉड ऐसा घुसाया कि हाथ काटना पड़ा, BJP अध्यक्ष ने हॉस्पिटल में की मुलाकात बड़हरा में राजद का प्रचार रथ रवाना, हर घर तक पहुंचेगा 'माई बहिन योजना' का संदेश Patna News: पटना में 48.96 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक हाट, बिहार की लोक कला और संस्कृति की दिखेगी झलक Patna News: पटना में 48.96 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक हाट, बिहार की लोक कला और संस्कृति की दिखेगी झलक Bihar News: बिहार में महिला ने एकसाथ तीन बच्चों को दिया जन्म, तीनों बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ Patna Crime News: पटना के बड़े बालू माफिया रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका Patna Crime News: पटना के बड़े बालू माफिया रामाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला इलाका आरा में पटना STF की बड़ी कार्रवाई: हथियार और कारतूस के साथ तस्कर को दबोचा मुंगेर में ट्रैक्टर के नाम से बन गया आवासीय प्रमाण पत्र, सरकारी लापरवाही उजागर Corruption in Bihar: धनकुबेर DSP साहब के पास क्या-क्या मिला ? आलीशान घर, 9 सेल डीड, 20 बैंक अकाउंट और भी बहुत कुछ, जानें...

बिहार में फिर हर्ष फायरिंग : बारात में गोली लगने से बैंक मैनेजर की मौत, कार में शव रखकर भागे आरोपी

बिहार में फिर हर्ष फायरिंग : बारात में गोली लगने से बैंक मैनेजर की मौत, कार में शव रखकर भागे आरोपी

15-Dec-2023 07:39 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार में हर्ष फायरिंग का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर इसको लेकर कड़े कानून का भी प्रावधान है। इसके बाबजूद लोग इस कानून का उलंघन कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पटना के मसौढ़ी से जहानाबाद बारात में गये एक निजी बैंक के मैनेजर की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई। बाद में आरोपितों ने शव को उनकी दिल्ली नंबर की गाड़ी में रखकर मसौढ़ी थाना इलाके के नउआबाग मोहल्ले के पास छोड़ दिया।


वहीं, इस घटना के बाद मृतक की पहचान अमित कुमार (26) के रूप में हुई है। मृतक एक निजी बैंक के दिल्ली स्थित कनाट प्लेस ब्रांच में मैनेजर के पद पर तैनात थे। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। प्रभु लाल भगत के बेटे अमित मूल रूप से मोकामा स्टेशन रोड के निवासी थे। अमित अपने दोस्त शुभम की शादी समारोह में शामिल होने के लिए नौबतपुर पहुंचे थे। यहां से वे बारात के साथ जहानाबाद के काको गये।



इस मामले को एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि,जहानाबाद के काको में  हर्ष फायरिंग में उन्हें गोली लग गई। अमित की मौत होने के बाद गोली चलाने वाले आरोपित शव को गाड़ी में रखकर मसौढ़ी तक ले आये। फिर शव को ड्राइविंग सीट पर रखकर सभी भाग निकले। घटना की प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का दावा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपितों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं। पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।


उधर, इस मामले में अमित के भाई विकास ने बताया कि वे अपने दोस्त शुभम की शादी में शामिल होने नौबतपुर गये थे। सूत्रों की मानें तो शव की पहचान के बाद पुलिस को मृतक के परिजनों का नंबर मिला। इसके बाद घरवालों ने ही पुलिस को यह जानकारी दी कि अमित दोस्त की शादी में गये थे। फिर पुलिस शादी समारोह वाले स्थान तक पहुंची तो वहां हर्ष फायरिंग में अमित को गोली लगने की बात बतायी गई। यह भी पता चला कि गोली कौन लोग चला रहे थे।


वारदात के बाद पुलिस ने एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया। जांच टीम ने कार से जरूरी साक्ष्य इकट्ठा किये हैं। कार के अंदर और बाहर से फिंगरप्रिंट के नमूने भी लिये गये हैं। जांच में प्रथमदृष्टया यह पता चला है कि आरोपितों ने कार की पिछली सीट पर शव को रख दिया और उसे लेकर मसौढ़ी तक चले आये। फिर मौका देखते ही शव को चालक वाली सीट पर रख दिया गया। शव गिरे नहीं इसलिए सीट बेल्ट से उसे बांध दिया गया। इसके बाद आरोपित भाग निकले। कार की पिछली सीट पर भी खून के निशान मिले हैं।