Bihar News: बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, तीन की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर Cyber security Bihar advisory: भारत-पाक तनाव के बीच साइबर अटैक की आशंका, केंद्र और बिहार पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, न करें ये 3 बड़ी गलती India Pakistan War: पाकिस्तान के 2 और लड़ाकू विमान तबाह, शहबाज शरीफ ने बुलाई NCA की आपात बैठक Bihar cyber crime: रिटायर्ड सैन्य अधिकारी से 1.90 करोड़ की साइबर ठगी, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर गंवाई जीवनभर की कमाई India Pakistan War: सरहद पर से आया बुलावा, शादी के अगले ही दिन ड्यूटी पर लौटा आर्मी जवान Mock drill Bihar: भारत-पाक तनाव के बीच पूरे बिहार में होगी ब्लैकआउट मॉक ड्रिल, प्रशासन सुधारेगा पुरानी गलतियां JEE Advanced 2025: भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित हो जाएगी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा? Operation Sindoor 2.0 briefing : भारत ने पाकिस्तान में कहा हमला किए?10 बजे रक्षा मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस Bihar-Nepal border security: ऑपरेशन 'सिंदूर' के बाद नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ी, पाकिस्तान से कॉल पर एजेंसियों की निगरानी तेज Pakistan Attacks Delhi: दिल्ली पर पाकिस्तान का असफल हमला, जवाब में भारत ने उड़ाए 3 एयरबेस
21-Aug-2020 06:59 PM
PATNA : बिहार में जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है. इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर दिन भारी मात्रा में इजाफा हो रहा है. कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है. इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 14 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 588 हो गई है. ख़ुशी की बात ये है कि महज 24 घंटे के भीतर 3678 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं.
शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे के भीतर 14 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 588 हो गई है. शुक्रवार को जारी नियमित अपडेट के मुताबिक बिहार के विभिन्न जिलों से 2461 नए मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 117671 हो गया है.
लोक गायिका शारदा सिन्हा कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है कि उन्हें कोरोना हो गया है. उनके पति ने बताया ने बताया कि फिलहाल उनकी हालत ठीक है. घबराने की कोई बात नहीं है. होम आइसोलेशन में ही उनका इलाज चल रहा है.
फेसबुक के जरिए जब शारदा सिन्हा के फैंस को इस बात की जानकारी हुई तो वे काफी हैरान हुए. शारदा सिन्हा ने खुद बताया कि लॉकडाउन पीरियड के दौरान वह बाहर नहीं निकली. उन्होंने किसी से मुलाकात तक नहीं की. फिर भी वह कोरोना संक्रमण का शिकार हो गईं.
विभाग ने बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 1,12,422 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है. इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 2228516 जा पहुंचा है. बिहार में अब तक 91841 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेशियो 78.05 फ़ीसदी है, जबकि अभी भी 25241 एक्टिव केस मौजूद हैं.
विभाग ने बताया कि पटना में सर्वाधिक 308 नए कोरोना मरीज मिले हैं. अररिया में 116, पूर्वी चंपारण में 139, कटिहार में 103, मधुबनी में 134, मुजफ्फरपुर में 161, नालंदा में 103 और सारण में 103, अरवल में 23, औरंगाबाद में 18, बाँका में 23, बेगूसराय में 99, भागलपुर में 70, भोजपुर में 25, बक्सर में 36, दरभंगा में 33, गया में 64, गोपालगंज में 68, जमूई में 25, जहानाबाद में 26, कैमूर में 30, खगड़िया में 23, किशनगंज में 52, लखीसराय में 37, मधेपुरा में 45, मुंगेर में 23, नवादा में 23, पूर्णिया में 96, रोहतास में 55, सहरसा में 75, समस्तीपुर में 54, शेखपुरा में 17, शिवहर में 14, सीतामढ़ी में 48, सीवान में 48, सुपौल में 23, वैशाली में 34 और पश्चिमी चंपारण में 79 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.