ब्रेकिंग न्यूज़

भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज, नीतीश सरकार के निशाने पर ये अधिकारी कल का दिन ऐतिहासिक: बिहार में पहली बार होने जा रहा एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देखेंगे लोग KKRvsGT: 8 पारियों में 5 अर्धशतक, अब ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा, गुजरात टाइटन्स के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए क्रिकेट फैंस Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, लूट में असफल होने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी पर चलाई गोली वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ पाराजंपर्स करेंगे आसमान में जंप, शौर्य दिवस पर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Bihar News: दियारा का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, इस जिले के मंदिर से पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में दबोचा Bihar Crime: कुख्यात अपराधी बबुआ डॉन गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश सच्चाई सामने आने के बाद तेजस्वी पर हमलावर हुई जेडीयू, अपराधी की कोई जात नहीं होती: नीरज कुमार Bihar News: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो लोगों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा Bihar News: अचानक भरभराकर गिर गई घर की छत, हादसे में पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर

बिहार में कोरोना के 7 नए मरीज मिलने से हड़कंप, यहां देखिये सबकी लिस्ट

बिहार में कोरोना के 7 नए मरीज मिलने से हड़कंप, यहां देखिये सबकी लिस्ट

19-Apr-2020 07:04 PM

PATNA : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण पूरी दुनिया में कोहराम मच गया है. इंडिया में भी यह आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है. बिहार में रविवार के दिन अचानक से हालात बदले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 7 नए मरीज मिलने से लोगों में भय का माहौल है. क्योंकि बिहार के वैसे जिलों में भी अब कोरोना फैलने  लगा है, जो अब तक ग्रीन जोन एरिया की लिस्ट में शामिल थे.


स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम तक नालंदा से 4, बक्सर से 2 और आरा (भोजपुर) जिले से एक मामला सामने आया है. कुल सात नए मामले सामने आने के बाद बिहार में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 93 हो गया है. जिसमें 2 लोगों की मौत भी हुई है. मुंगेर और वैशाली जिले के रहने वाले दो मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है. सूबे में 42 मरीजों ने कोरोना को हराकर एक नया जीवन को हासिल किया है. बिहार में सीवान के 17, मुंगेर के 6, पटना के 5, गया के 4, गोपालगंज के 3, नालंदा के 2, बेगूसराय, नवादा, सारण, लखीसराय और भागलपुर के एक-एक मरीज स्वस्थ हो गए हैं. बिहार में अब तक 10745 सैंपल जांच किये गए हैं, जिसमें 93 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. सूबे में 302 क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए हैं.


आरा के रहने वाले एक मरीज की पुष्टि हुई है. आरा के डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि मरीज भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के रामपुर गांव का रहने वाला है. जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है. बक्सर में इससे पहले भी दो तब्लीगी जमात से जुड़े कोरोना मरीज सामने आये थे. इन्हीं के संपर्क में आने से दो और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव सामने आई है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. महिला की उम्र 28 साल और पुरुष की उम्र 30 साल बताई जा रही है. इससे पहले सभी मरीज नालंदा जिले के रहने वाले थे. मिली जानकारी के मुताबिक 12 साल, 18 साल और 22 साल के तीन नए मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी मरीज दुबई से लौटे मरीज के संपर्क में आने से संक्रमत हुए हैं.


बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को इससे पहले जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह नालंदा के बिहारशरीफ इलाके का रहने वाला था. जिसकी उम्र 55 साल बताई जा रही है. यह व्यक्ति भी नालंदा के मरीज के संपर्क में आने से ही संक्रमित हुआ है. दुबई से लौटने वाला यह मरीज अब तक नालंदा के 4 और पटना के एक मरीज को संक्रमित कर चुका है.


इस सूची में आरा के मरीज को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है.