Bihar Crime News: बिहार में 58 वर्षीय की निर्मम हत्या से मचा बवाल, परिजनों ने किया जमकर हंगामा Fake Officer Arrested : बिहार में एक बार फिर फर्जी IPS अफसर का भंडाफोड़, महिला पुलिस पदाधिकारी से 13 लाख की ठगी भी की Bihar News: बिहार में छठ का प्रसाद लेकर लौट रहे युवकों की मौत, ग्रामीणों का जोरदार हंगामा Bihar News: शादी के 37 दिन बाद पत्नी ने समाप्त की अपनी जीवन लीला, प्रेम विवाह का हुआ दुखद अंत.. Bihar Election 2025 : राजद, भाजपा और कांग्रेस सहित 25 सोशल मीडिया हैंडल पर केस, भड़काऊ पोस्ट करने पर ईओयू की कार्रवाई Bihar Assembly Election 2025 : आज मोदी, शाह, नीतीश, राहुल और तेजस्वी की ताबड़तोड़ सभाएं, जानिए किस जिले में कौन देगा भाषण Bihar Weather: बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी, ठंड में भी होगी बढ़ोतरी Bihar election 2025 : सुपौल में मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के खिलाफ फूटा जनता का गुस्सा,कहा — रोड नहीं तो वोट नहीं, अब सब्र का बांध टूट गया BIHAR NEWS : ट्रक और कार में टक्कर, धू-धू कर जली सीएनजी कार; मची अफरातफरी बारिश में भी चला RJD का जनसंपर्क अभियान, रामबाबू सिंह बोले..“बड़हरा में विकास और बदलाव दोनों तय हैं”
19-Apr-2020 07:04 PM
PATNA : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के कारण पूरी दुनिया में कोहराम मच गया है. इंडिया में भी यह आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ रहा है. बिहार में रविवार के दिन अचानक से हालात बदले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक 7 नए मरीज मिलने से लोगों में भय का माहौल है. क्योंकि बिहार के वैसे जिलों में भी अब कोरोना फैलने लगा है, जो अब तक ग्रीन जोन एरिया की लिस्ट में शामिल थे.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार शाम तक नालंदा से 4, बक्सर से 2 और आरा (भोजपुर) जिले से एक मामला सामने आया है. कुल सात नए मामले सामने आने के बाद बिहार में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 93 हो गया है. जिसमें 2 लोगों की मौत भी हुई है. मुंगेर और वैशाली जिले के रहने वाले दो मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है. सूबे में 42 मरीजों ने कोरोना को हराकर एक नया जीवन को हासिल किया है. बिहार में सीवान के 17, मुंगेर के 6, पटना के 5, गया के 4, गोपालगंज के 3, नालंदा के 2, बेगूसराय, नवादा, सारण, लखीसराय और भागलपुर के एक-एक मरीज स्वस्थ हो गए हैं. बिहार में अब तक 10745 सैंपल जांच किये गए हैं, जिसमें 93 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. सूबे में 302 क्वारंटाइन सेंटर बनाये गए हैं.
आरा के रहने वाले एक मरीज की पुष्टि हुई है. आरा के डीएम रोशन कुशवाहा ने बताया कि मरीज भोजपुर जिले के बड़हरा प्रखंड के रामपुर गांव का रहने वाला है. जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है. बक्सर में इससे पहले भी दो तब्लीगी जमात से जुड़े कोरोना मरीज सामने आये थे. इन्हीं के संपर्क में आने से दो और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव सामने आई है. जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. महिला की उम्र 28 साल और पुरुष की उम्र 30 साल बताई जा रही है. इससे पहले सभी मरीज नालंदा जिले के रहने वाले थे. मिली जानकारी के मुताबिक 12 साल, 18 साल और 22 साल के तीन नए मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी मरीज दुबई से लौटे मरीज के संपर्क में आने से संक्रमत हुए हैं.
बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को इससे पहले जिस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वह नालंदा के बिहारशरीफ इलाके का रहने वाला था. जिसकी उम्र 55 साल बताई जा रही है. यह व्यक्ति भी नालंदा के मरीज के संपर्क में आने से ही संक्रमित हुआ है. दुबई से लौटने वाला यह मरीज अब तक नालंदा के 4 और पटना के एक मरीज को संक्रमित कर चुका है.
इस सूची में आरा के मरीज को शामिल नहीं किया गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है.
