दुमका में खौफनाक कांड: पत्नी और दो बच्चों की हत्या के बाद पति ने किया खुदकुशी, इलाके में सनसनी अरवल: पैर फिसलने के बाद आहर में गिरा युवक, पानी में डूबने से हुई मौत नए लेबर कोड्स के तहत ऑडियो-विज़ुअल और डिजिटल मीडिया वर्कर्स को क्या-क्या मिलेंगे लाभ? जानिये PM और एक महिला विधायक का मॉर्फ कर FB पर आपत्तिजनक फोटो डालने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज, बिहार पुलिस ने लिया एक्शन धनकूबेर निकला उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद: करोड़ों की जमीन और निवेश का खुलासा, जानिये पत्नी के नाम पर कितना है जमीन? SAHARSA: गैस लीकेज रहने के कारण सिलेंडर में लगी आग, बाप-बेटे झुलसे लालू की पार्टी पर जीतन राम मांझी ने कसा तंज, कहा.. बिहार में आरजेडी का हश्र डायनासोर के जैसा होगा Amazon ने लॉन्च किया नया Price History फीचर, अब सेल की ‘फर्जी डिस्काउंट’ ट्रिक से बचेगा ग्राहक Bihar News: बिहार के स्कूलों में लागू होगा डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम, टैबलेट से बच्चों और शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी Bihar road construction : बिहार में गांवों में बदलेगी सड़कों की सूरत , ग्रामीण कार्य मंत्री का बड़ा फैसला; अब सरकार लीज पर लेगी जमीन
11-Oct-2021 11:35 AM
MUZAFFARPUR : बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस काफी एक्टिव है. लगभग हर दिन छापेमारी कर शराब बरामदगी की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन इस बार शराब बरामद करने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. लोगों ने पहले तो पुलिस टीम को बंधक बना लिया और फिर कमरा बंद कर दारोगा की जमकर पिटाई भी की. इस घटना में कई अन्य पुलिसकर्मी और ग्रामीण भी घायल बताये जा रहे हैं. सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जाता है ग्रामीणों ने तीन जवानों को एक महिला ने गंड़ासा से काटकर जख्मी कर दिया. एक जवान को 25 टांके लगे हैं.
घटना मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के झिटकाही गांव की है. दरअसल, शराब बरामद करने गई पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. पुलिस की छापेमारी में शराब नहीं मिलने से लोग आक्रोशित हो गए. पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाने लगे. इसके बाद दारोगा अंजार आलम को कमरे में बंद कर उनकी जमकर पिटाई की और अन्य पुलिसकर्मियों पर पथराव कर भगा दिया.
उधर, सूचना मिलने पर थानेदार सरोज कुमार अतिरिक्त फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही स्थानीय लोगों ने दोबारा छत पर से पथराव शुरू कर दिया. अचानक हुए हमले में पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इसके बाद सकरा पुलिस ने करीब 10 राउंड हवाई फायरिंग की, तब जाकर भीड़ तितर-बितर हुई.
बंधक बने दारोगा अंजार आलम को छुड़ाया गया. इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों की दौड़ाकर पिटाई की, हालांकि पुलिस फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस की पिटाई से करीब एक दर्जन ग्रामीण जख्मी हुए हैं. घायल दारोगा और जवानों का सकरा अस्पताल में इलाज कराया गया, जबकि ग्रामीण छुपकर इलाज करा रहे हैं. पुलिस ने मौके से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया है. वहीं, तीन और पुलिसकर्मियों को भी छुड़ा लिया गया, जिसे ग्रामीणों ने गांव में ही दूसरी जगह बंधक बना रखा था.
मामले पर थानेदार सरोज कुमार ने कहा की मौके से आधा दर्जन आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है. इन सभी के अलावा नामजद और अज्ञात सौ से अधिक के खिलाफ FIR दर्ज करने की कवायद की जा रही है.