Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना
11-Oct-2021 11:35 AM
MUZAFFARPUR : बिहार में शराबबंदी को लेकर पुलिस काफी एक्टिव है. लगभग हर दिन छापेमारी कर शराब बरामदगी की खबरें सामने आती रहती हैं. लेकिन इस बार शराब बरामद करने गई पुलिस टीम को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. लोगों ने पहले तो पुलिस टीम को बंधक बना लिया और फिर कमरा बंद कर दारोगा की जमकर पिटाई भी की. इस घटना में कई अन्य पुलिसकर्मी और ग्रामीण भी घायल बताये जा रहे हैं. सभी को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है. बताया जाता है ग्रामीणों ने तीन जवानों को एक महिला ने गंड़ासा से काटकर जख्मी कर दिया. एक जवान को 25 टांके लगे हैं.
घटना मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के झिटकाही गांव की है. दरअसल, शराब बरामद करने गई पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. पुलिस की छापेमारी में शराब नहीं मिलने से लोग आक्रोशित हो गए. पुलिस पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाने लगे. इसके बाद दारोगा अंजार आलम को कमरे में बंद कर उनकी जमकर पिटाई की और अन्य पुलिसकर्मियों पर पथराव कर भगा दिया.
उधर, सूचना मिलने पर थानेदार सरोज कुमार अतिरिक्त फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही स्थानीय लोगों ने दोबारा छत पर से पथराव शुरू कर दिया. अचानक हुए हमले में पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इसके बाद सकरा पुलिस ने करीब 10 राउंड हवाई फायरिंग की, तब जाकर भीड़ तितर-बितर हुई.
बंधक बने दारोगा अंजार आलम को छुड़ाया गया. इसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों की दौड़ाकर पिटाई की, हालांकि पुलिस फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही है. पुलिस की पिटाई से करीब एक दर्जन ग्रामीण जख्मी हुए हैं. घायल दारोगा और जवानों का सकरा अस्पताल में इलाज कराया गया, जबकि ग्रामीण छुपकर इलाज करा रहे हैं. पुलिस ने मौके से आधा दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया है. वहीं, तीन और पुलिसकर्मियों को भी छुड़ा लिया गया, जिसे ग्रामीणों ने गांव में ही दूसरी जगह बंधक बना रखा था.
मामले पर थानेदार सरोज कुमार ने कहा की मौके से आधा दर्जन आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है. इन सभी के अलावा नामजद और अज्ञात सौ से अधिक के खिलाफ FIR दर्ज करने की कवायद की जा रही है.