Patna Crime News: पटना में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर अरेस्ट Patna Crime News: पटना में अंतरराज्यीय साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश, लॉटरी के नाम पर ठगी करने वाले 4 शातिर अरेस्ट गया में 5 साल से पाला गया लैब्राडोर डॉग ब्रूनो लापता, सदमे में पूरा परिवार, किया ईनाम की घोषणा Bihar Bhumi: बिहार में बढ़ने जा रहा जमीन रजिस्ट्री का सरकारी रेट, ऐसे तय होगा मार्केट वैल्यू, जानिए.. Bihar Bhumi: बिहार में बढ़ने जा रहा जमीन रजिस्ट्री का सरकारी रेट, ऐसे तय होगा मार्केट वैल्यू, जानिए.. BIHAR: SC/ST पर्चाधारियों को मिलेगा जमीन पर कब्जा, बेदखली करने वालों पर सख्त कार्रवाई: ऑपरेशन भूमि दखल देहानी की शुरुआत Old Pension Scheme : केंद्र सरकार ने साफ किया 8वें वेतन आयोग में वापस होगी ओल्ड पेंशन स्कीम या नहीं, जानिए क्या है सरकार की योजना Bihar Ration Card Online: अब नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे बनेगा राशन कार्ड; जानिए.. पूरी प्रक्रिया Bihar Ration Card Online: अब नहीं लगाने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे बनेगा राशन कार्ड; जानिए.. पूरी प्रक्रिया कटिहार में भारतीय सेना के शहीद हवलदार उत्तम कुमार मंडल को दी गई अंतिम सलामी, भारत माता के जयकारों से गूंज उठा पूरा इलाका
02-Apr-2024 05:09 PM
By First Bihar
PATNA: पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि मैं बिहारी बाबू के साथ-साथ बंगाली बाबू हूं..सही मायने में हिन्दुस्तानी बाबू हूं क्योंकि देशभर के लोग हमें प्यार करते हैं। वही भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ने पर उन्होंने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी कहा खामोश...
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने आज पटना में मीडिया से बातचीत की। बीजेपी सांसद अजय निषाद के कांग्रेस में जाने पर कहा कि वर्तमान में जो हालात है उस हालत को देखते हुए ही अजय निषाद कांग्रेस में गए होंगे। जिस पार्टी से वो बाहर गए हैं उस पार्टी की हालत को देखकर ही वह बाहर हुए होंगे।
बता दें कि 4 अप्रैल को पीएम मोदी जमुई में चुनाव प्रचार करने के लिए आ रहे हैं वही 7 अप्रैल को नवादा की धरती पर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम मोदी के बिहार दौरे पर कहा कि चुनाव शुरू हो गए हैं तो चुनाव प्रचार में आएंगे ही वहीं नरेंद्र मोदी के 400 सीट पार के ऐलान पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि वो तो कहीं बाजार से खरीदे तो संभव है। पहले की तरह ईवीएम मशीन के ऊपर भी और वीवीपीएटी के ऊपर भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका स्वीकार कर ली गई है और सुप्रीम कोर्ट में मामला गया हुआ है। ऐसे में ईवीएम या इलेक्शन कमीशन के ऊपर इस बार सुप्रीम कोर्ट की पैनी नजर है। इसलिए वैसा नहीं होगा। जो मित्र 400 पार की बात कर रहे हैं वो बहुत कोशिश करेंगे और भाग्य बहुत अच्छा होता तब शायद डेढ़ सौ या पौने दो सौ सीट ला पाएंगे।
पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को बीजेपी ने उमीदवार बनाया है। पहले ऋतुराज सिन्हा के नाम की चर्चा थी। लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया। ऋतुराज को बीजेपी के टिकट नहीं दिये जाने पर टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि ऋतुराज को जानता हूं मैं उनके पूरे परिवार को जानता हूं। बहुत अच्छा लड़का है बहुत दमदार है उसकी बहुत लोकप्रियता भी है। बहुत काम उन्होंने किया है जहां तक दूसरा नाम आपने लिया है रविशंकर प्रसाद का तो मैं कभी उनका नाम भी नहीं लेता। लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि यह उनके पार्टी का मामला है मैं इन बातों पर नही बोल सकता। वही आप नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर कहा कि यह सुनकर बहुत अच्छा लगा। सत्यमेव जयते..सत्य की ही जीत होती है।
आज ईडी के पास इसका जवाब नहीं है संजय सिंह को फंसाया गया था। उनके ऊपर जिस तरह से मुकदमें डाले गए थे अब केजरीवाल के मामले में भी जैन साहब के मामले में भी सिसोदिया के मामले में भी ऐसा ही होगा। लेकिन मुझे पूरा विश्वास है वो बाहर आएंगे। रोहिणी के चुनाव लड़ने पर कहा सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है। देश की जनता फैसला सुनाती है। यह वही बेटी है जिन्होंने पिता के लिए इतना बड़ा त्याग किया था।