Bihar Crime News: बेख़ौफ़ अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को बनाया अपना शिकार, तलाश में पुलिस लगातार कर रही छापेमारी PATNA: 3 दिन से गायब महिला की लाश झाड़ियों से बरामद, गले पर गहरे निशान से हत्या की आशंका Bihar Farmers: बिहार के इस जिले में कद्दू बेचकर मालामाल हो रहे किसान, यह तरीका अपनाकर दुगनी कर रहे कमाई जमुई और लखीसराय का कुख्यात अपराधी मुन्ना यादव गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को थी तलाश नवादा में बस और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, फुफेरा भाई घायल, नानी के घर जा रहे थे दोनों Caste Census: देश भर होगी जातीय जनगणना, सुपर कैबिनेट की बैठक में मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला Pahalgam Terror Attack: “सरकार हमें विश्वास में लेकर आगे की योजना बताए”, कांग्रेस के जयराम रमेश के बयान पर लोगों ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं IPS Deven Bharti: कौन हैं देवेन भारती? फडणवीस ने बनाया मुंबई का नया पुलिस कमिश्नर, बिहार के इस जिले से रखते हैं ताल्लुक Bihar News: बिहार के इस जिले में जमीन के नीचे से प्रकट हुए भगवान विष्णु और बुद्ध, दर्शन के लिए जमा हुई भारी भीड़ Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लिंक हाईवे का निर्माण तेज, इस महीने तक NH-922 से जुड़ जाएगा बक्सर; जाम से मिलेगी रहत
06-Apr-2020 07:19 PM
PATNA : कोरोना महामारी के बीच इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के पटना, मुंगेर और मोतिहारी में भीषण आगलगी के कारण काफी खास्ती हुई है. पटना में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगने के कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही मुंगेर में एक घर में आग लगने के कारण वृद्ध महिला और दो बच्ची की झुलसकर मौत हो गई. इसके अलावा मोतिहारी में तकरीबन आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए.
दादी और 2 पोती की मौत
पहली घटना मुंगेर जिले के जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कहुआ मुशहरी गांव में एक घर में आग लगने से हुई. जहां एक वृद्ध महिला और उसकी दो पोती की मौत आग की चपेट में आने से हो गई. तारापुर के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार ने आज यहां बताया कि दीदारगंज पंचायत के कहुआ मुशहरी गांव स्थित एक घर में कल देर रात शार्ट सर्किट होने से आग लग गई थी. जिसके कारण यह बड़ा हादसा हुआ. इस दुर्घटना में डुलिया देवी (70) और उसकी दो पोती सती कुमारी (10) और झकरी कुमारी (12) की मौत हुई.
3 लाख का फसल बर्बाद
दूसरी घटना पटना जिले के बिहटा इलाके की है. जहां बिहटा के कटेसर गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने दो और किसानों की फसल को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों ने उसे बुझाने का प्रयास किया लेकिन उस पर काबू नहीं पाया जा सका. आगजनी की घटना से करीब तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है. किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
7 घर जलकर राख
अगली घटना पूर्वी चंपारण जिले के पचपकड़ी पुलिस आउट पोस्ट के सपही गांव की है. जहां सात घरों में आग लगने से पांच लाख रूपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई. पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सपही गांव के वार्ड नम्बर 09 निवासी बुधू साह के घर में कल रात अचानक आग लग गई. देखते हीं देखते आग ने आसपास के 06 अन्य घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में करीब पांच लाख रूपये मूल्य की संपत्ति के जलकर नष्ट होने का अनुमान है.
बेगूसराय में जले कई घर, मवेशियों की मौत
अगली घटना बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना इलाके की है. जहां सिहमा पंचायत के गोसाई टोला वार्ड नंबर 4 में भीषण आगलगी में दर्जनों गांव जल कर राख हो गए. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक खाना बनाने के क्रम में एक घर से निकली चिंगारी से आग लग गई. हवा के कारण काफी तेजी से आग बढ़ा और देखते ही देखते कई घरों में भीषण आग लग गई. आग लगते ही आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका. सूचना के आधे घंटे के बाद अग्निशमन दल घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
बेगूसराय जिले में ही बताते चलें कि बेगूसराय के छौराही थाना क्षेत्र के सहूरी पंचायत मैं भी आग ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे घर में सभी रखे सामान जलकर राख हो गए. वहीं नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में चार झोपड़ी जलकर राख हो गए. इस अगलगी में दो लाख से अधिक रकम के सामान जलकर राख हो गए. इस अगलगी में चार मवेशियों की भी मौत हो गई.