पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
29-Apr-2024 04:01 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI : दो चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद तमाम सियासी दल आगामी पांच चरणों के मतदान की तैयारी में जुट गए हैं और मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद कर रहे हैं। बेगूसराय में बीजेपी प्रत्याशी गिरिराज सिंह के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला और कहा कि घमंडिया गठबंधन के नेताओं में देश को चलाने की ताकत नहीं है। देश को मजबूर नहीं बल्कि एक मजबूत सरकार चाहिए। जो जनहित में बड़े फैसले ले सके। बता दें कि बेगूसराय में चौथे चरण में आगामी 13 मई को वोटिंग होनी है।
अमित शाह ने चुनानी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार, ओडिशा, बंगाल, उत्तर प्रदेश और देशभर में एक करोड़ माताओं को लखपति दीदी बनाने का काम गिरिराज सिंह ने किया है। गिरिराज सिंह नरेंद्र मोदी की सरकार में महत्वपूर्ण विभाग के मंत्री हैं। केंद्र सरकार ने तीन करोड़ आवास बनाए, जिनमें से ढाई करोड़ ग्रामीण क्षेत्र में हैं। यह काम भी सांसद गिरिराज सिंह ने ही किया है। इसबार फिर से एक करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है। अगली बार यदि हमारी सरकार बनी तो फिर से तीन करोड नए आवास गरीबों को दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि देश को मजबूर नेता नहीं बल्कि मजबूत नेता चाहिए। जो देश को आगे बढ़ाए और उसमें बड़े-बड़े फैसले लेने की ताकत हो। पिछले 70 सालों से राम मंदिर को कांग्रेस पार्टी ने लटका कर रखा था। लेकिन प्रधानमंत्री ने अपने 10 साल के कार्यकाल में ही इस काम को पूरा कर दिखाया। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए लालू यादव, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, तेजस्वी यादव सभी लोगों को निमंत्रण भेजा गया था। लेकिन वे तुष्टिकरण की राजनीति करते हुए वहां जाने से डर गए। देश के कोने-कोने से लोग पहुंचे लेकिन घमंडिया गठबंधन राजनीति से प्रेरित होकर विरोध करता रहा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस धारा 370 को 70 साल तक बच्चे की तरह गोद में पालती रही। लेकिन नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में धारा- 370 को समाप्त कर दिया। संसद में राहुल गांधी ने कहा कि इसे मत हटाओ, नहीं तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। लेकिन साल हो गए कश्मीर में किसी को एक कंकड़ चलाने तक की हिम्मत नहीं हुई। मोदी ने इस देश से आतंकवाद को समाप्त कर दिया है। सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह की सरकार में आए दिन पाकिस्तान से घुसपैठिए आते थे और बम धमाके करके चले जाते थे। लेकिन जब मोदी जी को आपने प्रधानमंत्री बनाया तो उन्होंने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है।