दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
29-Oct-2020 03:09 PM
DESK : कोरोना संकट के इस काल में मौसम बदलने से होने वाली परेशानियों से भी लोग डर जा रहे हैं. बदलती मौसम में अक्सर गले में खराश, खांसी, जुकाम जैसी परेशानियां हो जाती थी. लेकिन इस बार लोग ऐसे लक्षण दिखाई देने पर डर जा रहे हैं और कोरोना समझ ले रहे हैं.
लेकिन WHO के डॉक्टर के मुताबिक बदलती मौसम में होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है. बहुत सारे ऐसे घरेलू उपचार हैं, जिससे लोगों को फौरी राहत मिल सकती है.
1.नमक के गरारे- गर्म पानी में नमक डालकर सुबह-शाम गरारे करने से सर्दी में तुरंत आराम मिलती है. नमक में एंटी बैक्टीरियल क्वालिटी होती है जो गले में उत्पन्न बैक्टीरिया को समाप्त कर देती है तथा उसके सेकने से आराम भी होता है.
2.हल्दी वाला दूध - हल्के गर्म दूध में हल्दी डालकर पीने से सर्दी, बदन दर्द में आराम मिलता है. हल्दी में भी एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया को समाप्त कर सकता है.
3.अदरक- अदरक को काढ़े या दूसरे रूप में लेने से सर्दी-जुकाम और गले में खराश में आराम मिलता है. ज्यादातर लोग अदरक वाली चाय पीना पसंद करते हैं.
4.लहसुन-लहसुन में एंटीफंगल्स एंटीबैक्टीरियल आदि क्वालिटी होने के कारण बहुत लाभप्रद है.
5. तुलसी- तुलसी का चलन सबसे लोकप्रिय है. अपने गुणों के कारण तुलसी सर्दी जुकाम में राहत देती है.
6.गिलोय- गिलोय का प्रयोग डेंगू चिकनगुनिया के साथ-साथ कोरोना में भी बहुत लाभप्रद है.
7.शहद- शहद में बहुत सारे पौस्टिक तत्व पाए जाते हैं.सर्दी-जुकाम में काली मिर्च के साथ शहद लेने से बहुत फायदा मिलता है.
8.काली मिर्च- सर्दी जुकाम में काली मिर्च का प्रयोग तुरंत लाभ पहुंचाता है. काली मिर्च को अदरक के साथ चबा चबा कर खाने से गले की खराश में आराम मिलता है.
इनाम इन उपायों को WHO ने तथा डॉक्टरों ने भी माना है.