बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजपुर के बड़हरा में भोजन वितरण और सामुदायिक किचन का पांचवां दिन Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar News: बिहार के इन 46 प्रखंडों में खुलेंगे नए प्रदूषण जांच केंद्र, बिहार सरकार दे रही इतनी सब्सिडी Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Bihar Police News: बिहार के इस जिले के 24 थानों में नये थानाध्यक्षों की तैनाती, SSP के आदेश पर बड़ा फेरबदल Vaishali-Encounter: मारा गया कुख्यात अपराधी, पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ ढेर--एसटीएफ का एक जवान घायल Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी
20-Apr-2023 02:03 PM
By First Bihar
PATNA: पुलिस कस्टडी में मारे गये माफिया अतीक अहमद की सबसे बडी राजदार और उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन आखिरकार कहां गायब है. शाइस्ता परवीन अपने पति द्वारा अर्जित की गयी लगभग सारी संपत्ति की मालकिन है. उसके सीने में अतीक के सारे राज दफन हैं. लिहाजा पुलिस को बेसब्री से शाइस्ता परवीन की तलाश है. लेकिन वह मिल नहीं रही है. ऐसे में पुलिस ने अब शाइस्ता को तलाशने के लिए ड्रोन को भी उतार दिया है. ड्रोन और दूसरे हाइटेक उपकरणों के सहारे शाइस्ता परवीन की तलाश की जा रही है. वैसे पुलिस ने दावा किया है कि शाइस्ता का राइट हैंड गिरफ्त में आ गया है और उसने कई राज उगले हैं.
पुलिस ने ड्रोन उड़ाया
बुधवार से लेकर आज तक शाइस्ता परवीन की तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की. पुलिस को शक है कि वह प्रयागराज के पास के जिले कौशाम्बी में छिपी है. लिहाजा बुधवार को पुलिस ने कौशाम्बी में कई ठिकानों पर छापेमारी की. कौशाम्बी के एएसपी समर बहादुर ने मीडिया को बताया कि गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में पिछले दो दिनों में कई जगहों पर छापेमारी की गई है. गंगा किनारे के इलाके में कुछ अपराधियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गंगा किनारे के इलाके में पुलिस ने ड्रोन भी उडाये. ताकि उससे शाइस्ता औ उसके सहयोगियों की तस्वीरें आ सके.
एएसपी समर बहादुर ने मीडिया को बताया कि पुलिस का ऑपरेशन लगभग 2 घंटे तक चला. इसमें ड्रोन कैमरे के सहारे भी अपराधियों का पता लगाने की कोशिश की गयी. हालांकि पुलिस का ये ऑपरेशन आज सफल नहीं हो सका. यूपी पुलिस प्रयागराज और आसपास के जिलों में ताबडतोड़ छापेमारी कर रही है. पुलिसको शक है कि इन्हीं इलाकों में शाइस्ता परवीन छिपी हुई है.
पुलिस की कई टीमों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान अतीक और शाइस्ता के कई रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश दी. उनसे शाइस्ता के बारे में पूछताछ की जा रही है. पहले चर्चा थी कि अतीक की हत्या के बाद शाइस्ता सरेंडर कर देगी. लेकिन वह सामने नहीं आयी. पुलिस टीम को ये भी शक था कि वह अपने बेटे असद और फिर पति अतीक अहमद के अंतिम संस्कार के समय कब्रिस्तान पहुंच सकती है. लेकिन शाइस्ता वहां नहीं पहुंची.
शाइस्ता का खास सहयोगी गिरफ्तार
उधर उत्तर प्रदेश पुलिस ने अतीत गैंग के अहम सदस्य असद कालिया को धर दबोचा है. पुलिस के मुताबिक असद कालिया पिछले कुछ महीनों से शाइस्ता के साथ रह रहा था और उसका काम कर रहा था. उसे शाइस्ता का राइट हैंड बताया जा रहा है. खास बात ये भी है कि उमेश पाल हत्याकांड में भी असद कालिया का नाम आया है. उसके खिलाफ पहले से ही हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस की कई टीम अतीक गैंग के सबसे अहम सदस्य गुड्डू मुस्लिम की तलाश में छापेमारी कर रही है.
कहां गायब है शाइस्ता
इस बीच चर्चा है कि शाइस्ता अपने किसी करीबी के घर में छिपी है. पति की मौत के कारण वह मातम में है. वह 40 दिनों तक घर से बाहर नहीं निकलेगी. इस दौरान वह अपने बेटे और पिता-भाई के अलावा किसी औऱ पुरूष से नहीं मिल सकती. लिहाजा, वह जहां है वहीं कमरे में बंद है. फिलहाल, अतीक-शाइस्ता के दो बेटे अली और उमर जेल में हैं. वहीं दो नाबालिग बेटे सुधारगृह में हैं. एक बेटा असद पुलिस की मुठभेड़ में मारा जा चुका है.