ब्रेकिंग न्यूज़

विदेश मंत्रालय की क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रेजवी पहुंची शिवहर, पासपोर्ट सेवा केंद्र का किया निरीक्षण अररिया: अनंत मेले से कुख्यात अपराधी रॉबिन यादव हथियार सहित गिरफ्तार, दर्जनों मामले दर्ज ISM पटना में खेल सप्ताह ‘पिनैकल 2025’ का शानदार समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित NEET की तैयारी को लेकर रांची में Goal Institute का सेमिनार, विशेषज्ञों ने दिये सफलता के टिप्स विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर बोले अनिल सुलभ..बिहार को इस चिकित्सा पद्धति से इंडियन इंस्टीच्युट ने अवगत कराया बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय बिहार ने 20 सालों में विकास का नया आयाम हासिल किया: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी ने कोलकाता में की रेटिना की जटिल LIVE सर्जरी, बने बिहार के पहले नेत्र रोग विशेषज्ञ Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा Bihar Police News: अपराधियों को गिरफ्तार करने में बिहार पुलिस ने बनाया रिकॉर्ड, 7 महीनों में 2.28 लाख अभियुक्तों को अरेस्ट करने का दावा

आरा का सबसे बड़ा कोरोना कांड, पुलिस लाइन तक पहुंचा संक्रमण का खतरा

आरा का सबसे बड़ा कोरोना कांड, पुलिस लाइन तक पहुंचा संक्रमण का खतरा

20-Apr-2020 09:18 AM

ARA : भोजपुर जिले में कोरोना का जो एकमात्र मरीज सामने आया है उसकी वजह से बड़ा कांड हो गया है। कोरोना पॉजिटिव युवक के कारण भोजपुर पुलिस लाइन तक संक्रमण का खतरा पहुंच गया है। रविवार को युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भोजपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। युवक के संपर्क में आए लोगों की लगातार तलाश की जा रही है। युवक के परिजनों से पूछताछ के आधार पर संक्रमण के इलाकों को चिन्हित किया जा रहा है।


भोजपुर जिले के जिस युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है वह बड़हरा के रामपुर इलाके का रहने वाला है। 24 साल का यह युवक उत्तर प्रदेश के कानपुर में रह रहा था। कानपुर में किसी मसाले की दुकान में काम करने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बीमारी के दौरान ही यह युवक 16 अप्रैल को कानपुर से बलिया पहुंच गया। इसके लिए उसने 7 हजार रुपये एक एंबुलेंस वाले को दिए। बलिया पहुंचने के बाद उसने अपने चाचा को इसकी जानकारी दी। कोरोना पॉजिटिव युवक के चाचा होमगार्ड में चालक के पद पर तैनात हैं। उनकी पोस्टिंग भोजपुर पुलिस लाइन में है। युवक ने फोन कॉल कर अपने चाचा को बलिया बुलाया। 18 अप्रैल की सुबह खवासपुर के रास्ते उसे सदर अस्पताल आरा लाया गया और 18 अप्रैल से ही वह आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था। युवक के लक्षण को देखते हुए उसका कोरोना टेस्ट सैंपल एनएमसीएच भेजा गया। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद भोजपुर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।


बताया जा रहा कि पुलिस लाइन के दो चालक सिपाही समेत पांच जवानों के संपर्क में आने की बात सामने आई है। एसपी सुशील कुमार ने बताया कि उसके चाचा होमगार्ड में चालक सिपाही है। विभाग के ही दूसरे सिपाही को लेकर लाने के लिए बलिया गया हुआ था। उसका चाचा यहां अकेले रहता है। जबकि, दूसरा सिपाही तीन अन्य जवानों के साथ रहता है। पांच पुलिसकर्मियों से कनेक्शन जुड़ने की बात सामने आ रही है। सभी की जांच कराई जा रही है। क्वारंटाइन कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक का पारिवारिक हिस्ट्री लेने में लगा हुआ है। परिवार में पिता के अलावे दो भाई, मां, दो चाचा, दो चचेरे भाई तथा एक दामाद के बारे में अब तक जानकारी मिली है। भाइयों के भी संपर्क में आने की बात सामने आ रही है। सभी की जांच कराई जाएगी।