ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: चार शिक्षक निलंबित, राजनीतिक गतिविधियों और आचार संहिता उल्लंघन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई छठ महापर्व संपन्न: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतियों ने किया पारण, सुख-समृद्धि और संतान की रक्षा की कामना लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया"

अपने ही संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री का भारी विरोध, ग्रामीणों ने लगाए ‘गिरिराज सिंह गो बैक’ के नारे

अपने ही संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री का भारी विरोध, ग्रामीणों ने लगाए ‘गिरिराज सिंह गो बैक’ के नारे

22-Apr-2024 11:21 AM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI: लोकसभा चुनाव में जहां एक तरफ उम्मीदवारों को लोगों का समर्थन मिल रहा है तो दूसरी तरफ किसी-किसी जगह उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। बेगूसराय से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का अपने हीं संसदीय क्षेत्र में एक बार फिर भारी विरोध हुआ है। गुस्साए लोगों ने हाथों में काला झंडा लेकर गिरिराज सिंह गो बैक और मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों के भारी विरोध को देखते हुए गिरिराज सिंह को अपना रास्ता बदलना पड़ा।


दरअसल, पूरा मामला बछवाड़ा प्रखंड के दियारा इलाके के दादुपुर पंचायत स्थित श्रवण टोला की है। जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जनसंपर्क के दौरान दादुपुर जाने वाले थे। गिरिराज सिंह के आने की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में युवा हाथ में काला झंडा लेकर इकट्ठा हो गए और गिरिराज सिंह मुर्दाबाद और गिरिराज सिंह वापस जाओ के नारे लगाने लगे।


विरोध प्रदर्शन कर रहे युवकों का कहना है था कि गिरिराज सिंह इसी सड़क से गुजरने वाले थे लेकिन पता चलने के बाद दूसरे रास्ते से चले गए। उनका कहना था कि चुनाव जीतने के बाद बेगूसराय सांसद ने दियारा क्षेत्र के लिए कोई काम नही किया। दियारा क्षेत्र के सड़क की हालत भी काफी जर्जर है। दियारा क्षेत्र से वोट बार-बार दिया जाता है लेकिन इस इलाके में विकास का नहीं हुआ। 2019 में गिरिराज सिंह इस इलाके में आए थे और विकास करने का वादा किया था लेकिन जीतने के बाद इस इलाके में कभी लौटकर वापस नहीं आए।


लोगों कहना था कि अब जब चुनाव आया है तो उन्हें दियारा के लोगों की याद आई है। वह फिर वोट मांगने के लिए इस इलाके में आने वाले थे लेकिन जब उन्हें पता चला कि यहां की जनता उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी तो इसकी जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नहीं पहुंचे और दूसरे रूट से चलते बने। बता दें कि जिस तरीके से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बेगूसराय में लगातार विरोध हो रहा है। इससे साफ है कि बेगूसराय की जनता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से काफी नाराज है।