Bihar weather : बिहार में बर्फीली हवाओं का असर बरकरार, तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन पुलिस की चौकसी पर उठा सवाल: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार सवार बदमाशों का दुस्साहस देखिये, गैस कटर से SBI ATM काटकर 25 लाख उड़ाए तेजस राजधानी एक्सप्रेस में परोसा गया खराब खाना, यात्रियों का आरोप—शिकायत पर बोला स्टाफ “कंप्लेन कही भी कर लो कुछ नहीं होगा” अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी को नहीं मिलेगा गुजारा भत्ता, इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला जानिये कौन है प्रमोद निषाद?..जिसने 19 हजार फर्जी आधार कार्ड का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया जमुई में महादलित युवक को नंगा करके पीटा, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल IndiGo Flight News: इंडिगो की उड़ानों का रद्द होने का सिलसिला जारी, पटना से 8 फ्लाइट कल कैंसिल आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU आय से अधिक संपत्ति मामला: AIG प्रशांत कुमार के खिलाफ दर्ज FIR रद्द, हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी SVU अगुवानी–सुल्तानगंज पुल का मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण, मई 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य
22-Apr-2024 11:21 AM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: लोकसभा चुनाव में जहां एक तरफ उम्मीदवारों को लोगों का समर्थन मिल रहा है तो दूसरी तरफ किसी-किसी जगह उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। बेगूसराय से बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का अपने हीं संसदीय क्षेत्र में एक बार फिर भारी विरोध हुआ है। गुस्साए लोगों ने हाथों में काला झंडा लेकर गिरिराज सिंह गो बैक और मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों के भारी विरोध को देखते हुए गिरिराज सिंह को अपना रास्ता बदलना पड़ा।
दरअसल, पूरा मामला बछवाड़ा प्रखंड के दियारा इलाके के दादुपुर पंचायत स्थित श्रवण टोला की है। जानकारी के मुताबिक, बेगूसराय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जनसंपर्क के दौरान दादुपुर जाने वाले थे। गिरिराज सिंह के आने की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में युवा हाथ में काला झंडा लेकर इकट्ठा हो गए और गिरिराज सिंह मुर्दाबाद और गिरिराज सिंह वापस जाओ के नारे लगाने लगे।
विरोध प्रदर्शन कर रहे युवकों का कहना है था कि गिरिराज सिंह इसी सड़क से गुजरने वाले थे लेकिन पता चलने के बाद दूसरे रास्ते से चले गए। उनका कहना था कि चुनाव जीतने के बाद बेगूसराय सांसद ने दियारा क्षेत्र के लिए कोई काम नही किया। दियारा क्षेत्र के सड़क की हालत भी काफी जर्जर है। दियारा क्षेत्र से वोट बार-बार दिया जाता है लेकिन इस इलाके में विकास का नहीं हुआ। 2019 में गिरिराज सिंह इस इलाके में आए थे और विकास करने का वादा किया था लेकिन जीतने के बाद इस इलाके में कभी लौटकर वापस नहीं आए।
लोगों कहना था कि अब जब चुनाव आया है तो उन्हें दियारा के लोगों की याद आई है। वह फिर वोट मांगने के लिए इस इलाके में आने वाले थे लेकिन जब उन्हें पता चला कि यहां की जनता उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी तो इसकी जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नहीं पहुंचे और दूसरे रूट से चलते बने। बता दें कि जिस तरीके से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बेगूसराय में लगातार विरोध हो रहा है। इससे साफ है कि बेगूसराय की जनता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से काफी नाराज है।