ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: घरेलू विवाद के बाद महिला ने उठाया खौफनाक कदम, बेवजह तानों ने बर्बाद कर दी कई जिंदगियां Rapid Metro Time Table: बिहार की पहली रैपिड मैट्रो का आ गया टाइम टेबल, 24 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन Pope Francis Passes Away: 88 साल की उम्र में ईसाई धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, फेफड़ों और किडनी में था गंभीर संक्रमण Bihar News: रेलवे ट्रैक पर जा फंसा बेलगाम ट्रक, तीन घंटे तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनें बाधित IAS Ananya Singh: कौन हैं महिला IAS अफसर 'अनन्या सिंह' जो बंगाल से बिहार आई हैं ? पहले प्रयास में ही UPSC में मिली थी सफलता Bihar minor girl trafficking: बिहार की गरीब लड़कियाँ बन रही हैं मानव तस्करी का शिकार... हरियाणा और राजस्थान में बेच रहे हैं दलाल! Bihar Transfer-Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अफसरों का ट्रांसफर, पूरी लिस्ट देखें.... Bihar News: जमीन कब्जे को लेकर हथियारों से लैस दबंगों का उत्पात, कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल Bihar Transfer-Posting : बिहार के एक SDO ने नौकरी क्यों छोड़ दी..? नीतीश सरकार ने दी स्वैच्छिक सेवानिवृति Bihar Ias Transfer: नीतीश सरकार ने दो आईएएस अफसरों का किया ट्रांसफर, पश्चिम बंगाल कैडर की इस महिला IAS को दी यह जिम्मेदारी...

अमित शाह के बयान के बाद अब अमूल प्रॉडक्ट को लेकर तेज हुआ विवाद, ट्वीटर में ट्रेंड कर रहा #GoBackAmul

अमित शाह के बयान के बाद अब अमूल प्रॉडक्ट को लेकर तेज हुआ विवाद, ट्वीटर में ट्रेंड कर रहा #GoBackAmul

09-Apr-2023 10:43 AM

DESK : देश की बड़ी दुग्ध सहकारी समितियों की लिस्ट में शामिल अमूल को बड़ा झटका लगा है। लोगों ने अमूल के प्रॉडक्ट का बॉयकॉट करना शुरू कर दिया है। इसको लेकर ट्विटर पर भी #GOBackAmul ट्रेंड कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस विवाद का मुख्य वजह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के तरफ से दिया गया बयान है।


दरअसल, पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक दौरे के दौरान कहा था कि दुग्ध सहकारी समितियों में शामिल अमूल कर्नाटक के हरेक गांव में  डेयरी स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे और जिस गांव में डेयरी नहीं होगी, वहां भी इसे स्थापित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक मिल्क फेडरेशन को अमूल के साथ मिलकर काम करना चाहिए। जिसके बाद  शाह का यह बयान कर्नाटक के राजनेताओं के साथ ही आम लोगों को भी नागवार गुजरा और इसी को लेकर अब विरोध शुरू कर दिया गया है। 


मालूम हो कि, कर्नाटक में नंदिनी ब्रांड मुख्य रूप से बिकते हैं। नंदिनी के दूध, दही, घी, मिठाई आदि सिर्फ कर्नाटक में उत्पादित दूध से बनते हैं और लाखों पशुपालक इससे जुड़े हैं। नंदिनी के उत्पादों को देश सबसे बेहतरीन दुग्ध उत्पादों में माना जाता है। ऐसे में कर्नाटक के लोगों ने अमूल को बाहरी बताकर और इसे कर्नाटक की अस्मिता से जोड़कर विरोध शुरू कर दिया। 


जानकारी के अनुसार, अब इसको लेकर ट्विटर लोग पीएम मोदी को टैग करते लिख रहे हैं कि, उनकी डबल इंजन सरकार से सावधान रहें। वे कन्नडिगाओं की सभी संपत्तियों को बेच देंगे। हमारे बैंकों को नष्ट करने के बाद, अब वे नंदिनी केएमएफ हमारे किसानों द्वारा निर्मित एक ब्रांड को नष्ट करने के लिए दृढ़ हैं। गौरतलब है कि इसके पहले स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर का विलय एसबीआई में कर दिया गया जबकि स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर देश में सबसे पुरानी बैंकिंग सेक्टर रही है। ऐसे में अब लोगों को डर है कि वही हाल कर्नाटक के अपने विशेष पहचान वाले नंदिनी के साथ होगा।  


आपको बताते चलें कि, दूध की लड़ाई में अमूल डेयरी को करारा झटका लगा है। बृहत बेंगलुरु होटल्स एसोसिएशन ने "राज्य के किसानों का समर्थन" करते हुए केवल नंदिनी दूध का ही उपयोग करने का फैसला किया है। सियासी जंग के बीच कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया जो 2013 से 2018 तक राज्य के सीएम रहे हैं, ने दावा किया कि गुजरात के डेयरी ब्रांड अमूल ने उनके शासनकाल में भी राज्य में एंट्री लेने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने उसे विफल कर दिया था लेकिन अब बीजेपी खुले हाथों से उसका स्वागत कर रही है।