ब्रेकिंग न्यूज़

Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान Pahalgam Terror Attack: “सरकार इजाजत दे तो भारत का मुसलमान पाकिस्तानियों को घर में घुसकर मारेगा” : AIIA अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी का बड़ा बयान

आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, सामने आई ये सच्चाई

आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे, सामने आई ये सच्चाई

28-Mar-2023 02:40 PM

By First Bihar

DESK: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में एक के बाद एक चौंकाने वाला सच सामने आया है। अब फोरेंसिक जांच के बाद पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट में मौत की वजह को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट को अभी सीलबंद रखा गया है।


पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट और पुलिस सूत्रों के मुताबिक आकांक्षा की मौत फांसी के कारण ही हुई है। लेकिन आकांक्षा के परिवार का कहना हैं कि उनका मर्डर किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर सभी पहलुओं पर अभी भी जांच की कर रही है। बता दें कि आकांक्षा दुबे की मौत के बाद फोरेंसिक टीम ने जांच की है, जांच के मुताबिक, कमरे की ऊंचाई की नाप, बॉडी की हाइट, गले के निशान और बॉडी के प्रेशर के कारण ही आकांक्षा की जान गई है। 


जानकारी के अनुसार, आकांक्षा दुबे का जन्म उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में एक मध्यम वर्ग परिवार में हुआ था। इनके पेरेंट्स इनको एक काबिल आईपीएस ऑफिसर बनाने का सपना रखते थें। इतना ही नहीं यह एक्ट्रेस पढ़ने में भी काफी तेज बताई जाती है। हालांकि, इसके बाद भी इनका इंट्रेस्ट फिल्म देखने और डांस करने में लगता था। जिस लिहाजा 3 साल कि उम्र में आकांक्षा दुबे अपने फैमिली के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए। इनके परिवार में इनके माता-पिता के अलावा इनका एक भाई भी है। इसके बाद जब यह अदाकारा 17 साल कि हुई तो इन्होंने  फिल्मी दुनिया में कदम रख ली।  शुरूआती दिनों में यह एक्ट्रेस जब मॉडलिंग करती थी।  


बताया जाता है कि, इनके शुरूआती दिनों में इनके परिवार वाले नही चाहते थें कि आकांक्षा मॉडलिंग या एक्ट्रेस बनने का काम करें। लेकिन, जब इनको भोजपुरी इंडस्ट्री में सफलता मिली तो उसके बाद इनके पेरेंट्स इनका सपोर्ट करने लगे। आकांक्षा दुबे अपनी माँ से बहुत प्यार करती थी। लेकिन अब जो ये कदम आकांक्षा दुबे ने ली है वो बहुत ही खौफनाक है। उन्होंने खुद कि जान ले ली। जो उनके फैन्स को बहुत ही अचुम्भा में डाल देने वाली खबर है। अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि एक्ट्रेस ने ये खौफनाक कदम क्यों उठाया।  


मालुम हो कि, आकांक्षा ने 'वीरों के वीर' और 'कसम पैदा करने वाले की 2' नाम की फिल्मों में काम किया था। हालांकि इनको काफी समय तक रिजेक्शन का सामना करना पड़ा। अब आज यानी कि 26 मार्च को इनका एक गान रिलीज़ हुआ था पवन सिंह के साथ `आरा कभी हारा नहीं’ और आज ही के दिन उनके मौत कि खबर सामने आई जो बहुत ही दुखदायक है।